14 बरस के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने अपने ख्याति के अनुरुप धमाल करते हुए मात्र 19 गेंदों में 48 रन की तूफानी पारी खेल कर भारत अंडर 19 टीम को इंग्लैंड अंडर 19 के खिलाफ होव में शुक्रवार रात पांच यूथ वन डे इंटरनैशनल मैचों की क्रिकेट सीरीज के पहले मैच में छह विकेट से जीत दिलाई।
आईपीएल जैसी दुनिया की सबसे बड़ी और सबसे महंगी टी 20 पुरुष क्रिकेट लीग में इसी साल राजस्थान रॉयल्स के लिए गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेलते हुए सबसे कम मात्र 14 बरस की उम्र में इसके इतिहास का दूसरा सबसे मात्र 38 गेंद खेल शतक (101) जड़ने वाले वैभव सूर्यवंशी ने इंग्लैंड की धरती पर कदम रखते ही अपने कप्तान आयुष म्हात्र के साथ मात्र 7.3 ओवर में 71 रन की तूफानी भागीदारी कर भारत अंडर 19 टीम को 26 ओवर के बाकी रहते जीत दिलाने में अहम भूमिका अदा की।भारत की अंडर 19 युवा टीम ने तीन पहले ही 50 ओवर के मैच में यंग लॉयंस आमंत्रण एकादश को लॉफब्रो में 231 रन से हरा अपने इंग्लैंड दौरे का शानदार आगाज किया था।
पूर्व टेस्ट ऑलराउंडर एंडयू फ्लिंटॉफ के बेटे रॉकी फ्लिंटॉफ के 90 गेंदो पर तीन चौकों और तीन छक्कों की बदौलत आखिरी बल्लेबाज के रूप में भारत अंडर 19 के तेज गेंदबाज हीनल पटेल की गेंद को उड़ाने की कोशिश में अंबरीश को कैच थमा अंतिम बल्लेबाज के रूप में आउट होने से पहले इंग्लैंड अंडर 19 टीम टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 42.2 ओवर में 174 रन बनाकर आउट हो गई। इंग्लैंड अंडर 19 टीम के लिए सलामी बल्लेबाज इसका मोहम्मद ने 28 गेंद खेल कर चार छक्कों व तीन चौकों की मदद से 42 रन बनाए। ऑफ स्पिनर कनिष्क चौहान (3/20) भारत अंडर 19 के सबसे कामयाब गेंदबाज रहे जबकि तेज गेंदबाज हीनल पटेल, आर एस अंबरीश, लेग स्पिनर इनान मोहम्मद ने दो दो विकेट चटकाए।
जवाब में वैभव सूर्यवंशी की मात्र 19 गेंदों पर पांच छक्कों व तीन चौकों की मदद से 48 रन की तूफानी पारी और विकेटकीपर बल्लेबाज अभिज्ञान कुंडू की 34 गेंदों पर एक छक्के व चार चौकों की मदद से अविजित 45 रन की पारी की बदौलत भारत अंडर 19 टीम ने 24 ओवर में चार विकेट खोकर 178 रन बनाकर मैच जीत लिया। भारत अंडर 19 टीम के वैभव सूर्यवंशी ने जैक होम के पहले ही ओवर मे जमकर धुनाई कर तीन छक्के जड़े और इसमें 21 रन बने। बाएं हाथ के स्पिनर रॉफ अल्बर्ट की गेंद को उड़ाने की कोशिश में सूर्यवंशी आठवें ओवर की तीसरी गेंद पर पॉइंट पर अली को कैच दे बैठे और इसके साथ ही उनकी और कप्तान आयुष म्हात्र के साथ पहले विकेट की 71 रन की भागीदारी टूट गई।
भारत अंडर 19 टीम ने जीत का लक्ष्य पाने से पहले तीन अैर विकेट गंवाए। वैभव सूर्यवंशी के आउट होने के बाद मैच एकदम ही कुछ अलग सा होगा। विकेटकीपर कुंडू ने अविजित 45रन बनाकर और राहुल कुमार ने बाएं हाथ के स्पिनर राल्फ के चौथे और पारी के 24 वें ओवर की आखिरी गेंद पर छक्का जड़ भारत अंडर 19 को 26 ओवर और छह विकेट के बाकी रहते मैच जिता दिया। कप्तान आयुष म्हात्रे(21 रन, 30 गेंद, चार चौके ) इंग्लैंड अंडर 19 के सबसे कामयाब तेज गेंदबाज ए एम फ्रेंच की गेंद पर रॉकी फ्लिंटॉफ को कैच थमा बैठे और भारत अंडर 19 टीम ने दूसरा विकेट 79 रन पर खोया और स्कोर में 20 रन ही ओर जुड़े थे कि मौल्यराज सिह चावड़ा (16 रन, 15 गेंद, दो चौके) फ्रेंच की गेंद पर बोल्ड हो गए जबकि विहान मल्होत्रा (18 रन, 21 गेंद। दो चौके) ने होम की गेंद पर विकेटकीपर रियू को कैच थमा चौथे 123 रन के स्कोर पर चौथे बल्लेबाज के रूप में आउट हो पैवेलियन लौटे।
इससे पहले टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड अंडर 19 टीम के बेन डाकिंस अैर इसाक मोहम्मद (42 रन, 28 गेंद, चार छक्के, तीन चौके) ने पहेल विकेट के लिए 39 जोड़े और हीनल पटेल की गेंद पर अपना पहला छक्का जड़े। इंग्लैंड ने पहला विकेट आठवें ओवर में डाकिंस (18 रन, 29 गेंद तीन चौके) के रूप में तब खोया जब उन्होंने पटेल की गेंद पर पहली स्लिप में मल्होत्रा को कैच थमाया। इसाक ने युद्धजीत गुहा की गेदों पर लगातार छक्के जड़े और फिर लेग स्पिनर इननान की गेंद को पुल कर छक्का जड़ा लेकिन तीन गेंद पर एक और आक्रामक स्ट्रोक खेलने की कोशिश में अंबरीश को कैच थमा बेठे। रॉकी फ्लिंटाफ दूसरे छोर से बराबर गिरते विकेट के चलते असमंजस में रहे और आखिरी बल्लेा के रूप में आउट हुए।