Trending News

 संसद के बजट सत्र का हुआ शुभारंभ, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने लोकसभा और राज्यसभा के संयुक्त सत्र को किया संबोधित, कहा- भारत के तेज विकास और विरासत के उत्सव के रूप में स्वर्णिम रहा बीता वर्ष         महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार का निधन, बारामती में लैंडिंग के समय प्लेन क्रैश में गई जान, प्लेन में सवार अजित पवार सहित सभी 6 लोगों की मौत         भारत और EU के बीच साइन हुआ दुनिया का सबसे बड़ा FTA, दुनिया की 20% GDP, 17% वैश्विक व्यापार और 25% से अधिक आबादी को कवर करेगी ये ट्रेड डील, दुनिया ने इस समझौते को बताया Mother Of All Deals         वर्ष 2026 के पद्म पुरस्कारों की घोषणा, 5 पद्म विभूषण, 13 पद्म भूषण और 113 पद्म श्री पुरस्कारों की घोषणा, 19 महिलाएं और 16 लोगों को मरणोपरांत पद्म सम्मान       

भारत की जू. हॉकी टीम ने पिछड़ने के बाद ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हरा तीसरा स्थान हासिल किया

दोनों ही टीमों ने मजबूत, रक्षात्मक और अनुशासित खेल दिखाया, इसीलिए शुरू के दो क्वॉर्टर में कोई भी टीम गोल नहीं कर पाई।

बर्लिन में चार देशों के अंडर 21 पुरुष हॉकी टूर्नामेंट में पिछड़ने के बाद भारतीय जूनिय हॉकी टीम ने शानदार वापसी की। रोहित और अजित यादव के एक-एक गोल से भारतीय जूनियर पुरुष हॉकी टीम ने ऑस्ट्रेलिया की जूनियर हॉकी टीम को  2-1 से हराकर तीसरा स्थान हासिल किया।

टॉबी मालोन ने तीसरे क्वॉर्टर में गोल कर ऑस्ट्रेलिया की जूनियर हॉकी टीम का खाता खोला। रोहित (45 वें मिनट) और अजित यादव (52 वें मिनट) ने तीसरे और चौथे व अंतिम क्वॉर्टर में गोल कर भारत की जूनियर टीम को जीत दिला दी। शुरू के दो क्वॉर्टर में भारत और ऑस्ट्रेलिया की जूनियर टीम के बीच जोरदार संघर्ष देखने को मिला लेकिन कोई भी टीम गोल नहीं कर पाई।

भारत की जूनियर टीम ने अपनी दोनों जीत ऑस्ट्रेलिया की जूनियर टीम के खिलाफ हासिल की। दोनों ही टीमों ने मजबूत, रक्षात्मक और अनुशासित खेल दिखाया, इसीलिए शुरू के दो क्वॉर्टर में कोई भी टीम गोल नहीं कर पाई। ऑस्ट्रेलिया की जूनियर टीम के कप्तान टॉबी मालोन ने तीसरा क्वॉर्टर खत्म होन से पांच मिनट पहले मैदानी गोल कर अपनी टीम को बढ़त दिला दी। ड्रैग फ्लिकर रोहित ने तीसरा क्वॉर्टर खत्म होने से ठीक पहले पेनल्टी कॉर्नर पर ड्रैग फ्लिक से गोल कर भारत की जूनियर टीम को एक एक की बराबरी दिला दी।

अजित यादव ने चौथे व अंतिम क्वॉर्टर केअधबीच बढ़िया मैदानी गोल कर भारत की जूनियर टीम को 2-1 से आगे कर दिया और उनका यह गोल विजयदाई साबित हुआ। भारत की जूनियर टीम ने चार देशों के इस टूर्नामेंट में पूल चरण में अपना अभियान मेजबान जर्मनी की जूनियर टीम के हाथों 1-7 से हार से शुरू किया था और फिर ऑस्ट्रेलिया की जूनियर टीम को 3-1 से हराया लेकिन स्पेन की जूनियर टीम से 1-5 से हार गई। अंतिम मुकाबले में भारत ने फिर से ऑस्ट्रेलिया को हराकर तीसरा स्थान हासिल किया।

YuvaSahakar Desk

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x