Trending News

 मारिया कोरिना मचाडो को मिला 2025 का नोबेल पीस प्राइज, वेनेजुएला की प्रमुख विपक्षी नेता हैं मारिया, लोकतांत्रिक अधिकारों को बढ़ावा देने के लिए नोबेल पुरस्कार         तिरुपति में सहकारिता क्षेत्र की मजबूती पर राष्ट्रीय कार्यशाला, पैक्स, डेयरी और मत्स्य सहकारी समितियों के गठन और सुदृढ़ीकरण पर जोर         गाजा में लागू हुआ युद्धविराम, इजरायली कैबिनेट ने ट्रंप के पीस प्लान पर लगाई मुहर, 72 घंटे के अंदर सभी बंधकों को रिहा किया जाएगा         PM मोदी ने ट्रंप और नेतन्याहू से 'गाजा पीस प्लान' पर की बात, नेतन्याहू को बताया मजबूत नेता, कहा- किसी भी रूप में कहीं भी स्वीकार्य नहीं है आतंकवाद         ब्रिटिश प्रधानमंत्री और PM मोदी की बैठक में हुआ ट्रेड समझौता, PM मोदी बोले- दोनों देशों के बीच आसान होगा कारोबार, युवाओं को मिलेगा रोजगार, PM स्टार्मर बोले- भारत में कैंपस खोलेंगी ब्रिटेन की 9 यूनिवर्सिटी         देशभर में कफ-सिरप बनाने वाली कंपनियों की जांच करेगी सरकार, राज्यों से मांगी लिस्ट, 3 सिरप कोल्ड्रिफ, रेस्पिफ्रेश-टीआर और रिलाइफ की बिक्री और प्रोडक्शन पर भी रोक, MP में अब तक 25 बच्चों की मौत       

NCUI ने 3 संस्थाओं के साथ साइन किए महतवपूर्ण MOU

NCUI के अध्दियक्लीष प संघानी ने कहा कि ये समझौते सहकारिता के क्षेत्र में बड़ी भूमिका निभाएंगे और देश के विकास में अहम साबित होंगे।

Published: 07:06am, 03 Dec 2024

भारत के प्रमुख संस्थान नेशनल कोऑपरेटिव यूनियन ऑफ इंडिया (NCUI ने तीन प्रमुख संस्थाओं के साथ महत्वपूर्ण समझौते किए हैं. NCUI के मुख्यालय में इन महतवपूर्ण समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए, जहां NCUI के अध्यक्ष दिलीप संघानी सहित अन्य तमाम लोग उपस्थित रहे. इस दौरान दिलीप संघानी ने कहा कि ये समझौते सहकारिता के क्षेत्र में बड़ी भूमिका निभाएंगे और देश के विकास में अहम साबित होंगे।

NCUI ने जो MOU साइन किए हैं, उसमें पहला समझौता राष्ट्रीय उपभोक्ता सहकारी महासंघ (NCCF) के साथ हुआ, जिसका उद्देश्य NCUI के ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म ‘NCUI हाट’ के माध्यम से भारत ब्रांड उत्पादों का प्रचार और प्रसार करना है। NCCF की प्रबंध निदेशक अनिस जोसफ चंद्रा ने इस समझौते को दोनों संगठनों के लक्ष्यों को बढ़ावा देने के रूप में रेखांकित किया और कहा कि यह साझेदारी दोनों संगठनों के लिए लाभकारी साबित होगी।

NCUI ने दूसरा MOU लद्दाख स्वायत्त पहाड़ी विकास परिषद के साथ साइन किया, जिसका लक्ष्य लद्दाख में सहकारी आंदोलन को मजबूत करना है. यह समझौता लद्दाख के स्थानीय उत्पादों, जैसे हस्तशिल्प और सतत कृषि को बढ़ावा देने के लिए है, ताकि इन उत्पादों को व्यापक बाजारों तक पहुंचाया जा सके।
समझौते के बाद लद्दाख स्वायत्त पहाड़ी विकास परिषद के अध्यक्ष एडवोकेट ताशी ग्यालसन ने NCUI का धन्यवाद किया और कहा कि हमारी यह साझेदारी लद्दाख के स्थानीय उत्पादों को वैश्विक पहचान दिलाने में मददगार साबित होगी। उन्होंने यह भी कहा कि NCUI हाट के जरिए लद्दाखी उत्पादों को एक विस्तृत बाजार मिलेगा, जिससे स्थानीय उत्पादकों को आर्थिक लाभ होगा।

NCUI ने तीसरा समझौता हस्तशिल्प और कालीन क्षेत्र कौशल परिषद के साथ किया, जिसका उद्देश्य कारीगरों के लिए कौशल विकास प्रशिक्षण प्रदान करना है। यह समझौता हस्तशिल्प और कालीन क्षेत्रों में सहकारी प्रयासों को सशक्त बनाने के लिए किया गया है। यह पहल कारीगरों को नए कौशल सिखाने, प्रौद्योगिकी में सुधार लाने और उन्हें आधुनिक तकनीकों से लैस करने का प्रयास करेगी।

NCUI के CEO डॉ. सुधीर महाजन ने कहा कि ये जो MOU साइन किए गए हैं, ये “सहकार से समृद्धि” के मिशन का ही हिस्सा हैं, जो सहकारी संस्थाओं को सशक्त बनाने में सहायक होंगे। उन्होंने कहा कि ये समझौते NCUI की सहकारिता, कौशल विकास, और बाजार एकीकरण के माध्यम से विकास को बढ़ावा देने की कोशिशों में मील का पत्थर साबित होंगे, जिससे भारत में आर्थिक और सामाजिक विकास के अवसर बढ़ेंगे।

YuvaSahakar Desk

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x