Trending News

 इजरायल और सीरिया के बीच हुआ युद्धविराम, अमेरिकी राजदूत टॉम बराक ने किया ऐलान, ड्रूज इलाके में थमेगी जंग, इजरायल बोला- सीरिया के ड्रूज अल्पसंख्यकों की रक्षा करना हमारा लक्ष्य         मौसम: राजस्थान में बारिश से 4 दिन में 23 लोगों की मौत, दिल्ली-NCR , यूपी, बिहार, हरियाणा-पंजाब समेत हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में आंधी-तूफान के साथ तेज बारिश का अलर्ट, बंगाल, असम, सिक्किम, अरुणाचल और मेघालय में भयंकर बारिश की संभावनाएं         यमुना एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसा, पिता और दो पुत्रों सहित 6 लोगों की मौत, इको गाड़ी में अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर         अगले हफ्ते ब्रिटेन की यात्रा पर जाएंगे PM मोदी, भारत-ब्रिटेन मुक्त व्यापार समझौते पर कर सकते हैं हस्ताक्षर, मालदीव की भी यात्रा करेंगे PM मोदी         बिहार को PM मोदी की सौगात, 7200 करोड़ रुपए से अधिक की विकास परियोजनाओं का किया उद्घाटन और शिलान्यास, 4 अमृत भारत ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी. 40 हजार लोगों को PM आवास योजना की पहली क़िस्त की जारी, 12 हजार लोगों का कराया गया गृह प्रवेश       

NCUI ने 3 संस्थाओं के साथ साइन किए महतवपूर्ण MOU

NCUI के अध्दियक्लीष प संघानी ने कहा कि ये समझौते सहकारिता के क्षेत्र में बड़ी भूमिका निभाएंगे और देश के विकास में अहम साबित होंगे।

Published: 07:06am, 03 Dec 2024

भारत के प्रमुख संस्थान नेशनल कोऑपरेटिव यूनियन ऑफ इंडिया (NCUI ने तीन प्रमुख संस्थाओं के साथ महत्वपूर्ण समझौते किए हैं. NCUI के मुख्यालय में इन महतवपूर्ण समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए, जहां NCUI के अध्यक्ष दिलीप संघानी सहित अन्य तमाम लोग उपस्थित रहे. इस दौरान दिलीप संघानी ने कहा कि ये समझौते सहकारिता के क्षेत्र में बड़ी भूमिका निभाएंगे और देश के विकास में अहम साबित होंगे।

NCUI ने जो MOU साइन किए हैं, उसमें पहला समझौता राष्ट्रीय उपभोक्ता सहकारी महासंघ (NCCF) के साथ हुआ, जिसका उद्देश्य NCUI के ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म ‘NCUI हाट’ के माध्यम से भारत ब्रांड उत्पादों का प्रचार और प्रसार करना है। NCCF की प्रबंध निदेशक अनिस जोसफ चंद्रा ने इस समझौते को दोनों संगठनों के लक्ष्यों को बढ़ावा देने के रूप में रेखांकित किया और कहा कि यह साझेदारी दोनों संगठनों के लिए लाभकारी साबित होगी।

NCUI ने दूसरा MOU लद्दाख स्वायत्त पहाड़ी विकास परिषद के साथ साइन किया, जिसका लक्ष्य लद्दाख में सहकारी आंदोलन को मजबूत करना है. यह समझौता लद्दाख के स्थानीय उत्पादों, जैसे हस्तशिल्प और सतत कृषि को बढ़ावा देने के लिए है, ताकि इन उत्पादों को व्यापक बाजारों तक पहुंचाया जा सके।
समझौते के बाद लद्दाख स्वायत्त पहाड़ी विकास परिषद के अध्यक्ष एडवोकेट ताशी ग्यालसन ने NCUI का धन्यवाद किया और कहा कि हमारी यह साझेदारी लद्दाख के स्थानीय उत्पादों को वैश्विक पहचान दिलाने में मददगार साबित होगी। उन्होंने यह भी कहा कि NCUI हाट के जरिए लद्दाखी उत्पादों को एक विस्तृत बाजार मिलेगा, जिससे स्थानीय उत्पादकों को आर्थिक लाभ होगा।

NCUI ने तीसरा समझौता हस्तशिल्प और कालीन क्षेत्र कौशल परिषद के साथ किया, जिसका उद्देश्य कारीगरों के लिए कौशल विकास प्रशिक्षण प्रदान करना है। यह समझौता हस्तशिल्प और कालीन क्षेत्रों में सहकारी प्रयासों को सशक्त बनाने के लिए किया गया है। यह पहल कारीगरों को नए कौशल सिखाने, प्रौद्योगिकी में सुधार लाने और उन्हें आधुनिक तकनीकों से लैस करने का प्रयास करेगी।

NCUI के CEO डॉ. सुधीर महाजन ने कहा कि ये जो MOU साइन किए गए हैं, ये “सहकार से समृद्धि” के मिशन का ही हिस्सा हैं, जो सहकारी संस्थाओं को सशक्त बनाने में सहायक होंगे। उन्होंने कहा कि ये समझौते NCUI की सहकारिता, कौशल विकास, और बाजार एकीकरण के माध्यम से विकास को बढ़ावा देने की कोशिशों में मील का पत्थर साबित होंगे, जिससे भारत में आर्थिक और सामाजिक विकास के अवसर बढ़ेंगे।

YuvaSahakar Desk

Recent Post

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x