Trending News

 संसद के बजट सत्र का हुआ शुभारंभ, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने लोकसभा और राज्यसभा के संयुक्त सत्र को किया संबोधित, कहा- भारत के तेज विकास और विरासत के उत्सव के रूप में स्वर्णिम रहा बीता वर्ष         महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार का निधन, बारामती में लैंडिंग के समय प्लेन क्रैश में गई जान, प्लेन में सवार अजित पवार सहित सभी 6 लोगों की मौत         भारत और EU के बीच साइन हुआ दुनिया का सबसे बड़ा FTA, दुनिया की 20% GDP, 17% वैश्विक व्यापार और 25% से अधिक आबादी को कवर करेगी ये ट्रेड डील, दुनिया ने इस समझौते को बताया Mother Of All Deals         वर्ष 2026 के पद्म पुरस्कारों की घोषणा, 5 पद्म विभूषण, 13 पद्म भूषण और 113 पद्म श्री पुरस्कारों की घोषणा, 19 महिलाएं और 16 लोगों को मरणोपरांत पद्म सम्मान       

भारत के कप्तान शुभमन गिल के सामने इंग्लैंड के खिलाफ सही एकादश चुनने की चुनौती

भारत की बल्लेबाजी इस टेस्ट सीरीज में केएल राहुल, उनके सलामी जोड़ीदार यशस्वी जायसवाल, खुद कप्तान शुभमन गिल, उपकप्तान ‘एक्स फैक्टर’ ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा के अनुभव पर निर्भर करेगी। नवोदित साई सुदर्शन व करुण नायर बेशक बतौर बल्लेबाज कसौटी पर होंगे।

  • नवोदित सुदर्शन व करुण नायर का खेलना तय
  • बुमराह का फिट हो उपलब्ध होना गेंदबाजी के लिहाज से भारत के लिए अच्छी खबर
  • शार्दूल और नीतिश में से किसे मिलेगी एकादश में जगह?

भारत के नए नौजवान कप्तान शुभमन गिल के लिए मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ हेडिंग्ले, लीडस में शुक्रवार से शुरू हो रहे पहले टेस्ट की फिलहाल सूखी बताई जा रही पिच पर सबसे बड़ी चुनौती इसके मुताबिक संतुलित एकादश चुनने की है। यशस्वी जायसवाल के साथ केएल राहुल का भारत की पारी का आगाज करना तो तय लग रहा है लेकिन सबसे बड़ा सिरदर्द यह है कि तीसरे नंबर पर क्या नवोदित साई सुदर्शन को अपने टेस्ट करियर का आगाज करने का मौका दिया जाए अथवा आठ बरस टीम में वापसी करने वाले करुण नायर को अथवा नायर को छठे नंबर पर उतारा जाए?

केएल राहुल और यशस्वी के साथ पारी शुरू करने पर चौथे नंबर पर खुद कप्तान शुभमन गिल के और पांचवें नंबर पर उपकप्तान कुछ अलग करने का दम रखने वाले ऋषभ पंत को उतारे जाने की पूरी उम्मीद है। अभिमन्यु ईश्वरन ने भले ही इंग्लैंड लॉयंस के खिलाफ चार दिनी दो मैच मे भले ही दो अर्द्धशतक जड़े हों लेकिन जिस तरह वह ऑफ स्टंप से जरा सी बाहर जाती गेंद पर इंग्लैंड के दूसरी पंक्ति के गेंदबाजों को कैच थमा आउट हुए, उसके चलते भारत के पिछले ऑस्ट्रेलिया दौरे की तरह उनके इंग्लैंड के मौजूदा दौरे पर भी ’यात्री‘ की तरह एकादश से बाहर एक बार भी बाहर ही बैठने की आशंका ज्यादा नजर आती है।

भारत के लिए सदाबहार विराट कोहली और रोहित शर्मा के इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट की इस सीरीज से ठीक पहले टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने से एकादश में खाली स्थान बड़ी चुनौती है। इन दोनों की गैरमौजूदगी में भारत की बल्लेबाजी इस टेस्ट सीरीज में केएल राहुल, उनके सलामी जोड़ीदार यशस्वी जायसवाल, खुद कप्तान शुभमन गिल, उपकप्तान ‘एक्स फैक्टर’ ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा के अनुभव पर निर्भर करेगी। नवोदित साई सुदर्शन व करुण नायर बेशक बतौर बल्लेबाज कसौटी पर होंगे।

भारत के बल्लेबाजों के लिए एक उम्मीद की किरण यह है कि क्रिस वॉक्स, ब्रायडन कार्स, जैमी ओवरटन व जोश टॉन्ग के रूप में उसकी तेज गेंदबाजी में बहुत धार नहीं दिखाई देती है और साथ ही कप्तान स्टोक्स चोट के बाद कितने ओवर फेंकेंगे यह तय नहीं है। भारत के पास इंग्लैंड के लंबे कद के ऑफ स्पिनर शोएब बशीर को निशाना बना रन बनाने का मौका रहेगा।

भारत के कप्तान शुभमन गिल के लिए पहले टेस्ट की एकादश मे दुनिया में टेस्ट में सर्वाधिक रन बनाने में भारत के राहुल द्रविड़ (कुल 13288 रन ) के बाद फिलहाल पांचवें स्थान पर चल रहे जो रूट (36 शतक, 65 अर्द्धशतक ,13006), कप्तान बेन स्टोक्स, बेन डकेट, जाक क्राली, हैरी ब्रुक, जेकॉब बीथल, ऑली पॉप के साथ विकेटकीपर जैमी स्मिथ के रूप में मजबूत बल्लेबाजी है। पहले टेस्ट में लीडस में धीमी पिच पर इंग्लैंड बल्ले से शुरू से ही दे दनादन करने की नीति व मंशा के साथ उतरा तो फिर वह फिर भारतीय गेंदबाजी की किसी भी कमजोर कड़ी को पूरी तरह ध्वस्त कर सकता है।

भारतीय गेदबाजों के लिए दोनों के बीच पिछली चार टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड के सबसे काबिल और कामयाब बल्लेबाज जो रूट को आउट करना बड़ी चुनौती होगी। भारत के लिए वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते चोट से उबरने वाले जसप्रीत बुमराह मौजूदा पांच टेस्ट की सीरीज के तीन ही टेस्ट खेलेगे लेकिन अच्छी बात यह है कि वह खुद कह चुके हैं कि वह पहला टेस्ट के लिए पूरी तरह तैयार हैं। बुमराह ने खुद को बतौर गेंदबाज ज्यादा मौका देने के लिए ही खुद को भारत की कप्तानी की होड़ से बाहर किया है और यह भारत के लिए गेंदबाजी के लिहाज से सबसे अच्छी खबर है।

जसप्रीत बुमराह बेशक भारत ही नहीं दुनिया के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजो में से एक हैं और उनके साथ स्पिन ऑलराउंडर के रूप में रवींद्र जडेजा का खेलना तय है। भारत को बुमराह के साथ मोहम्मद सिराज व अर्शदीप सिंह के रूप में तीन तेज गेंदबाजों के साथ उतरना चाहिए। भारत के लिए बड़ा सवाल यह है कि चौथे तेज गेंदबाज के रूप में वह ऑलराउंडर शार्दूल ठाकुर और नीतिश रेड्डी में किसे उतारेगा? भारत ऐसे में पांच गेंदबाजों के साथ उतरेगा।

भारत यदि शार्दूल और नीतिश रेड्डी दोनों को या इन दोनों में से किसी एक और लेग स्पिनर कुलदीप यादव को एकादश में शामिल करता है तो फिर साई सुदर्शन और करुण नायर में किसी को बाहर बैठाना पड़ेगा जिसके लिए शायद टीम प्रबंधन तैयार नहीं दिखता है। भारत के कप्तान शुभमन गिल के लिए बतौर कप्तान बल्लेबाजी से ज्यादा चुनौती होगी इंग्लैंड के एक टेस्ट में 20 विकेट चटकाने वाले गेंदबाजी संयोजन को चुनना। भारत के पास तेज गेंदबाज के रूप में आकाशदीप, प्रसिद्ध कृष्णा और हर्षित राणा के रूप में तीन और विकल्प हैं लेकिन कम से कम पहले टेस्ट में तो इन तीनों और लेग स्पिनर कुलदीप यादव और वाशिंगटन सुंदर के लिए जगह पाने की गुंजाइश बेहद कम नजर आती है।

हर्षित राणा को भारत ने पहले टेस्ट के लिए टीम में जोड़ा

भारत ने इंडिया ए का हिस्सा रहृ तेज गेंदबाज हर्षित राणा को इंग्लैंड के खिलाफ लीडस में शुरू हो रहे पहले टेस्ट के लिए टीम में जोड़ा है। हर्षित राणा ने अपने टेस्ट करियर का आगाज 2024 में पिछले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर किया था और पर्थ में पहले टेस्ट में चार विकेट चटका भारत को 295 रन से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी।

भारत की पहले टेस्ट के लिए अब 19 सदस्यीय टीम ये है : शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नीतिश रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरैल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दूल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा।

YuvaSahakar Desk

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x