Trending News

 मारिया कोरिना मचाडो को मिला 2025 का नोबेल पीस प्राइज, वेनेजुएला की प्रमुख विपक्षी नेता हैं मारिया, लोकतांत्रिक अधिकारों को बढ़ावा देने के लिए नोबेल पुरस्कार         तिरुपति में सहकारिता क्षेत्र की मजबूती पर राष्ट्रीय कार्यशाला, पैक्स, डेयरी और मत्स्य सहकारी समितियों के गठन और सुदृढ़ीकरण पर जोर         गाजा में लागू हुआ युद्धविराम, इजरायली कैबिनेट ने ट्रंप के पीस प्लान पर लगाई मुहर, 72 घंटे के अंदर सभी बंधकों को रिहा किया जाएगा         PM मोदी ने ट्रंप और नेतन्याहू से 'गाजा पीस प्लान' पर की बात, नेतन्याहू को बताया मजबूत नेता, कहा- किसी भी रूप में कहीं भी स्वीकार्य नहीं है आतंकवाद         ब्रिटिश प्रधानमंत्री और PM मोदी की बैठक में हुआ ट्रेड समझौता, PM मोदी बोले- दोनों देशों के बीच आसान होगा कारोबार, युवाओं को मिलेगा रोजगार, PM स्टार्मर बोले- भारत में कैंपस खोलेंगी ब्रिटेन की 9 यूनिवर्सिटी         देशभर में कफ-सिरप बनाने वाली कंपनियों की जांच करेगी सरकार, राज्यों से मांगी लिस्ट, 3 सिरप कोल्ड्रिफ, रेस्पिफ्रेश-टीआर और रिलाइफ की बिक्री और प्रोडक्शन पर भी रोक, MP में अब तक 25 बच्चों की मौत       

ग्रामीण झारखंड के लिए वरदान बनी जोहार परियोजना, 21 किसान उत्पादक संगठनों ने किया 205 करोड़ का कारोबार

झारखंड में जोहार परियोजना के तहत सखी मंडल और सामुदायिक संगठनों के माध्यम से महिलाओं को सशक्त बनाने में मदद मिली है। 70,000 महिला किसानों ने उत्पादक समूहों में नेतृत्व किया, जिससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था में उनकी भागीदारी बढ़ी है।

Published: 11:00am, 18 Jun 2025

झारखंड सरकार की विश्व बैंक समर्थित जोहार परियोजना (Jharkhand Opportunities for Harnessing Rural Growth) ने ग्रामीण आजीविका और कृषि आय को सशक्त रूप से बढ़ाया है। जून 2024 में परियोजना के समापन तक, इस एकीकृत पहल ने राज्य के 17 जिलों के 68 प्रखंडों में 2.25 लाख महिला उत्पादक परिवारों को लाभ पहुंचाया। इसमें 70% वित्तपोषण विश्व बैंक के अंतर्गत अंतरराष्ट्रीय पुनर्निर्माण और विकास बैंक (IBRD) द्वारा और 30% राज्य सरकार द्वारा प्रदान किया गया।

जोहार परियोजना ने उच्च मूल्य वाली कृषि, पशुधन, मत्स्य पालन और गैर-लकड़ी आधारित वनोपज पर केंद्रित रहकर ग्रामीण अर्थव्यवस्था को टिकाऊ और समावेशी विकास की दिशा में अग्रसर किया। परियोजना के 833.34 करोड़ रुपये के कुल बजट का 98% प्रभावी उपयोग कर, 2.25 लाख ग्रामीण परिवारों की आय में औसतन 30% वृद्धि की गई। इनमें से एक लाख से अधिक परिवार अनुसूचित जाति-जनजाति वर्ग से थे और 70,000 महिलाएं सक्रिय रूप से जुड़ी थीं।

इस दौरान 3,922 उत्पादक समूहों और 21 किसान उत्पादक संगठनों (FPO) ने कुल 205 करोड़ रुपये का व्यापार किया। 35 ग्रामीण व्यापार केंद्रों और 28 पशुधन सेवा केंद्रों ने औसतन 2 करोड़ रुपये का मासिक राजस्व अर्जित किया। 14 करोड़ रुपये की शेयर पूंजी और 3.5 करोड़ रुपये की कार्यशील ऋण पूंजी ने इन संगठनों को मजबूती प्रदान की।

सिंचाई और उत्पादन के क्षेत्र में भी उल्लेखनीय प्रगति हुई है। 1,180 सौर लिफ्ट सिंचाई योजनाओं में से 1,131 पूर्ण हुईं, जिससे 6,648 हेक्टेयर भूमि सिंचित हुई, वहीं 1,309 पोर्टेबल सौर इकाइयों ने 2,618 हेक्टेयर में सिंचाई की। पॉलीहाउस नर्सरियों ने 2.5 करोड़ मिट्टी रहित पौधे तैयार किए। मत्स्य पालन के लिए 8,729 जल निकाय और 17 पेन कल्चर इकाइयां विकसित की गईं।

गुमला और बोकारो में लेयर और ब्रॉयलर फार्मिंग ने पशुधन क्षेत्र को मजबूती दी। 51 प्रखंडों में 48,401 परिवारों ने गैर-लकड़ी वनोपज से 25.4 करोड़ रुपये की आय अर्जित की। सखी मंडलों के माध्यम से 70,000 महिला किसानों का नेतृत्व सामने आया। जलवायु-लचीली कृषि, डिजिटल लेनदेन, और निजी क्षेत्र की भागीदारी ने जोहार को एक लाइटहाउस मॉडल में परिवर्तित कर दिया है।

YuvaSahakar Desk

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x