Trending News

 संसद के बजट सत्र का हुआ शुभारंभ, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने लोकसभा और राज्यसभा के संयुक्त सत्र को किया संबोधित, कहा- भारत के तेज विकास और विरासत के उत्सव के रूप में स्वर्णिम रहा बीता वर्ष         महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार का निधन, बारामती में लैंडिंग के समय प्लेन क्रैश में गई जान, प्लेन में सवार अजित पवार सहित सभी 6 लोगों की मौत         भारत और EU के बीच साइन हुआ दुनिया का सबसे बड़ा FTA, दुनिया की 20% GDP, 17% वैश्विक व्यापार और 25% से अधिक आबादी को कवर करेगी ये ट्रेड डील, दुनिया ने इस समझौते को बताया Mother Of All Deals         वर्ष 2026 के पद्म पुरस्कारों की घोषणा, 5 पद्म विभूषण, 13 पद्म भूषण और 113 पद्म श्री पुरस्कारों की घोषणा, 19 महिलाएं और 16 लोगों को मरणोपरांत पद्म सम्मान       

भारत और श्रीलंका करेंगे ICC महिला वन डे क्रिकेट विश्व कप 2025 की मेजबानी, 30 सितंबर को बेंगलुरु में उद्घाटन

भारत चिर प्रतिद्वंद्वी पाक से 5 अक्टूबर को कोलंबो में भिड़ेगा, पाक अपने सभी मैच कोलंबो में खेलेगा, 2 नवंबर को होगा फाइनल। भारत 2013 के बाद पहली बार आईसीसी महिला वन डे विश्व कप की मेजबानी कर रहा है। 2025 के आईसीसी महिला वन डे विश्व कप का प्रारूप 2022 के संस्करण जैसा होगा जिसमें कि इसमें शिरकत करने वाली सभी आठ टीमें एक दूसरे के खिलाफ राउंड रॉबिन आधार पर खेलेंगी और शीर्ष चार टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी।

भारत और श्रीलंका के बीच 30 सितंबर को बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जाने वाले उदघाटन मैच से आईसीसी महिला वन डे विश्व कप 2025 क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज होगा। भारतीय महिला क्रिकेट टीम अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ 5 अक्टूबर को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में भिड़ेगी जबकि बांग्लादेश से वह भी 26 अक्टूबर को बेंगलुरू में भिड़ेगी। आईसीसी ने आईसीसी महिला वन डे विश्व कप 2025 क्रिकेट टूर्नामेंट के कार्यक्रम की पुष्टि सोमवार को की।

इसके मुताबिक पहला सेमीफाइनल 29 अक्टूबर को गुवाहाटी में होगा। यदि पाकिस्तान की टीम इसमें पहुंचती तो यह कोलंबो में होगा। इसी तरह पाकिस्तान की टीम यदि 2 नवंबर को फाइनल में पहुंचती तो भी वह कोलंबो में ही अपने प्रतिद्वंद्वी से भिड़ेगी अन्यथा यह बेंगलुरू मे होगा।

भारत ने पहलगाम में आतंकी हमले के बाद उसके खिलाफ मई में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाया। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के बीच हाईब्रिड करार पर सहमति के चलते पाकिस्तान अपने सभी मैच कोलंबो में खेलेगा। पाकिस्तान कोलंबो में भारत से 5 अक्टूबर को भि़ड़ने के साथ ही 2 अक्टूबर को बांग्लादेश, 15 अक्टूबर को इंग्लैंड, 18 अक्टूबर को न्यूजीलैंड तथा 24 अक्टूबर को श्रीलंका से भिड़ेगा। पाकिस्तान की टीम यदि सेमीफाइनल या फाइनल में पहुंचती है तो वह ये दोनों बड़े मुकाबले कोलंबो में ही खेलेगी।

मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम अपने अभियान का आगााज 1 अक्टूबर को इंदौर के होल्कर स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ करेगी और इसके बाद 8 अक्टूबर को पाकिस्तान से कोलंबो में भिड़ेगी जबकि उपविजेता इंग्लैंड से 22 अक्टूबर को इंदौर में भिड़ेगी। 2022 के संस्करण की उपविजेता इंग्लैंड अपने अभियान का आगाज 3 अक्टूबर को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ करेगी जबकि बांग्लादेश अपने पहले मैच में 2 अक्टूबर को कोलंबो में पाकिस्तान से भिड़ेगा।

शुरुआती मैच व नॉकआउट

  1. उदघाटन मैच 30 सितंबर : भारत vs श्रीलंका, बेंगलुरू
  2. 2 अक्टूबर : ऑस्ट्रेलिया vs न्यूजीलैंड, इंदौर
  3. 3 अक्टूबर : इंग्लैंड vs दक्षिण अफ्रीका, बेंगलुरू
  4. 29 अक्टूबर : पहला सेमीफाइनल गुवाहाटी/कोलंबो
  5. 30 अक्टूबर : दूसरा सेमीफाइनल, बेंगलुरू
  6. 2 नवंबर : फाइनल, बेंगलुरू/कोलंबो

भारत के मैचों का कार्यक्रम

  • 30 सितंबर : भारत vs श्रीलंका, बेंगलुरू
  • 5 अक्टूबर : भारत vs पाकिस्तान, कोलंबो
  • 9 अक्टूबर : भारत vs दक्षिण अफ्रीका, विशाखापट्टनम
  • 12 अक्टूबर : भारत vs ऑस्ट्रेलिया, विशाखापट्टनम
  • 19 अक्टूबर : भारत vs इंग्लैंड, इंदौर
  • 23 अक्टूबर : भारत vs न्यूज़ीलैंड, गुवाहाटी
  • 26 अक्टूबर : भारत vs बांग्लादेश, बेंगलुरु

बांग्लादेश की टीम पाकिस्तान के खिलाफ कोलंबो में अपने अभियान का आगाज करने के साथ अगले तीन मैच विशाखापट्टनम में खेलेगी जबकि श्रीलंका (20 अक्टूबर) से कोलंबो में खेलेगी। वहीं दक्षिण अफ्रीका की टीम न्यूजीलेंड के खिलाफ 6 अक्टूबर को और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ25 अक्टूबर को इंदौर में खेलेगी।

आईसीसी वन डे महिला वि्श्व कप क्रिकेट विश्व कप में कुल 28 लीग मैच भारत में बेंगलुरू, इंदौर, गुवाहाटी, विशाखापट्टनम और कोलंबो में खेले जाएगे।आखिरी डबल हेडर में इंग्लैंड की टीम न्यूजीलैंड से तथा भारत की टीम बांग्लादेश से 26 अक्टूबर को भिड़ेगी। पहला सेमीफाइनल गुवाहाटी अथवा कोलंबो में खेला जाएगा (इस पर निर्भर करेगा कि पाकिस्तान की टीम कहां तक पहुंचेगी), वहीं दूसरा सेमीफाइनल 29 अक्टूबर को बेंगलुरू में खेला जाएगा। फाइनल 2 नवंबर को बेंगलुरू अथवा कोलंबो (पाकिस्तान फाइनल में पहुंचा तो कोलंबो अन्यथा बेंगलुरू) में खेला जाएगा।

भारत 9 अक्टूबर को विशाखापत्तनम में दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगा, इसके बाद 12 अक्टूबर को इसी मैदान पर ऑस्ट्रेलिया से खेलेगा। वहीं, 19 अक्टूबर को इंदौर में भारतीय टीम अपना अगला मैच इंग्लैंड से, 23 अक्टूबर को गुवाहाटी में न्यूजीलैंड से तथा 26 अक्टूबर को बेंगलुरु में बांग्लादेश के खिलाफ लीग चरण का अपना आखिरी मैच खेलेगी। अगर पाकिस्तान सेमीफाइनल में पहुंचता है तो पहला सेमीफाइनल कोलंबो में खेला जाएगा अन्यथा यह गुवाहाटी में होगा। दूसरा सेमीफाइनल 30 अक्टूबर को बेंगलुरु में और फाइनल 2 नवंबर को होगा।

भारत 2013 के बाद पहली बार आईसीसी महिला वन डे विश्व कप की मेजबानी कर रहा है। 2025 के आईसीसी महिला वन डे विश्व कप का प्रारूप 2022 के संस्करण जैसा होगा जिसमें कि इसमें शिरकत करने वाली सभी आठ टीमें एक दूसरे के खिलाफ राउंड रॉबिन आधार पर खेलेंगी और शीर्ष चार टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी। मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया, पिछली उपविजेता इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, न्यूजीलैंड तथा मेजबान भारत ने सीधे महिला वन डे विश्व कप के लिए क्वॉलिफाई किया है जबकि आखिरी दो स्थान पाकिस्तान और बांग्लादेश ने क्वॉलिफायर्स से हासिल किए। वेस्ट इंडीज की टीम इस संस्करण में नहीं दिखेगी क्योंकि वह बांग्लादेश से रन रेट में पिछड़ गई।

आईसीसी के चैयरमैन जय शाह ने कहा कि आईसीसी महिला वन डे विश्व कप 2025 के कार्यक्रम की पुष्टि से इसके लिए उत्साह व उत्सुकता और बढ़ जाएगी। दुनिया की आठ सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेट टीमों के भारत आने, शानदार आयोजन स्थलों और रिकॉर्ड तोड़ भीड़ के साथ, हम सभी एक यादगार टूर्नामेंट की बाट जो रहे हैं।

YuvaSahakar Desk

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x