Trending News

 संसद के बजट सत्र का हुआ शुभारंभ, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने लोकसभा और राज्यसभा के संयुक्त सत्र को किया संबोधित, कहा- भारत के तेज विकास और विरासत के उत्सव के रूप में स्वर्णिम रहा बीता वर्ष         महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार का निधन, बारामती में लैंडिंग के समय प्लेन क्रैश में गई जान, प्लेन में सवार अजित पवार सहित सभी 6 लोगों की मौत         भारत और EU के बीच साइन हुआ दुनिया का सबसे बड़ा FTA, दुनिया की 20% GDP, 17% वैश्विक व्यापार और 25% से अधिक आबादी को कवर करेगी ये ट्रेड डील, दुनिया ने इस समझौते को बताया Mother Of All Deals         वर्ष 2026 के पद्म पुरस्कारों की घोषणा, 5 पद्म विभूषण, 13 पद्म भूषण और 113 पद्म श्री पुरस्कारों की घोषणा, 19 महिलाएं और 16 लोगों को मरणोपरांत पद्म सम्मान       

इंग्लैंड में भारत की पारी की शुरुआत करें यशस्वी व सुदर्शन: सहवाग

भारत के दिग्गज सलामी बल्लेबाज रहे वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि कप्तान गिल को तीसरे व केएल राहुल को पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करनी चाहिए

रोहित शर्मा और विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद इंग्लैंड दौरे पर उसके खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए नवनियुक्त कप्तान शुभमन गिल के सामने बड़ी पहेली ये है कि यशस्वी जायसवाल के साथ भारत की पारी का आगाज कौन करेगा। भले ही गुजरात टाइटंस के लिए आईपीएल में खुद शुभमन गिल और उनके सलामी जोड़ीदार साई सुदर्शन ने धमाकेदार बल्लेबाजी की।

साई सुदर्शन ने एक शतक सहित आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बना ऑरेंज कैप जीतने के दम पर इंग्लैंड के दौरे पर पहली बार भारत की टेस्ट टीम में जगह बनाई है। भारत की इंग्लैंड के दौरे पर गई टीम में खुद कप्तान शुभमन गिल, सुदर्शन, करीब सात बरस बाद टेस्ट टीम में वापसी करने वाले करुण नायर और केएल राहुल के रूप में चार सलामी बल्लेबाज हैं। भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ उसके घर में 2007 के बाद अब तक कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीती है। भारत के नए कप्तान शुभमन गिल के पास ऐसे में नई टीम के साथ इंग्लैंड में नई कहानी लिखने का मौका है।

भारत के पूर्व टेस्ट सलामी बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग का मानना है कि 50 रन से ज्यादा की औसत से टेस्ट क्रिकेट में रन बनाने और भारत में मेहमान इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज मे दोहरा शतक जड़ने वाले यशस्वी जायसवाल के साथ साई सुदर्शन को पारी का आगाज करनी चाहिए और शुभमन गिल को तीसरे और ऋषभ पंत को चौथे नंबर पर और केएल राहुल को पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने भेजा जाना चाहिए।

इंग्लैंड लायंस के खिलाफ इंडिया ए के ओर से पहले अनऑफिशयल चार दिन के टेस्ट मे यशस्वी जायसवाल ने अर्द्धशतक जड़ा जबकि करुण नायर ने दोहरा शतक यह संकेत दिया कि वह दूसरी बार इंग्लैंड दौरे पर आने पर इस बार भारत की टेस्ट एकादश में स्थान पाने के मजबूत दावेदार हैं। रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद भारत के एक अन्य सलामी बल्लेबाज नवजोत सिद्धू ने भी केएल राहुल के पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने की वकालत की थी लेकिन तब तक विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकट को अलविदा नहीं कहा था।

इंडिया ए के लिए इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दो मैचों में सबसे ज्यादा तीन अर्द्धशतक ध्रुव जुरैल ने जड़े हैं जबकि केएल राहुल ने इंडिया ए के लिए इंग्लैंड लॉयंस के खिलाफ पहली पारी में ऐसी पिच पर, जहां गेंद खासी सीम हो रही थी, शतक जड़ा था जबकि दूसरी पारी में तनुष कोटियान और अंशुल काम्बोज ने अर्द्बशतक जड़ने के साथ आठवें विकेट के लिए 149 रन की भागीदारी भी थी लेकिन ये दोनो भारत की टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं है।

भारत के लिए यशस्वी के साथ साई सुदर्शन के पारी का आगाज करने पर भारत को इंग्लैंड में दूसरी नई गेंद से भी पांचवें और छठे नंबर पर मजबूत बल्लेबाजों की जरूरत होगी और इसके लिए पांचवें नंबर पर केएल राहुल और करुण नायर अच्छा विकल्प हो सकते हैं। इंग्लैंड के नम मौसम में भारत के एक ही स्पिनर के साथ उतरने की उम्मीद है और वह बेशक और कोई नहीं बाएं हाथ के स्पिनर ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा होंगे। भारत के तीन तेज गेंदबाजों के रूप में पिछले इंग्लैंड दौरों पर खासे कामयाब रहे सदाबहार जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह के पहले टेस्ट के लिए एकादश में स्थान पाने की उम्मीद ज्यादा है।

लंबे कद के प्रसिद्ध कृष्णा से अर्शदीप सिंह का एकादश में स्थान पाने का दावा इसलिए मजबूत है क्योंकि वह गेंद को इंग्लैंड के नम और भारी मौसम में बाएं हाथ के गेंदबाज होने के कारण मुश्किल कोण से मूव कराने के कारण ज्यादा कारगर साबित हो सकते हैं। भारत के लिए सबसे बड़ा सिरदर्द सीम गेंदबाजी ऑलराउंडर नीतीश रेड्डी और शार्दूल ठाकुर का इंडिया ए के लिए दोनों मैच में कुछ खास न कर पाना है। नीतीश रेड्डी ने इन दो मैचों में एक अर्द्धशतक और दो विकेट चटकाए जबकि शार्दूल ने दो विकेट औार मात्र 24 रन बनाए। भारत को तीन तेज गेंदबाजों और एक स्पिनर के साथ पांचवें गेंदबाज के रूप में इन्हीं में किसी एक को चुनना पड़ेगा। शार्दूल का गेंदबाजी में विकेट लेने के लिए जूझना भारत के लिए बड़ी चिंता है।

YuvaSahakar Desk

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x