Trending News

 मारिया कोरिना मचाडो को मिला 2025 का नोबेल पीस प्राइज, वेनेजुएला की प्रमुख विपक्षी नेता हैं मारिया, लोकतांत्रिक अधिकारों को बढ़ावा देने के लिए नोबेल पुरस्कार         तिरुपति में सहकारिता क्षेत्र की मजबूती पर राष्ट्रीय कार्यशाला, पैक्स, डेयरी और मत्स्य सहकारी समितियों के गठन और सुदृढ़ीकरण पर जोर         गाजा में लागू हुआ युद्धविराम, इजरायली कैबिनेट ने ट्रंप के पीस प्लान पर लगाई मुहर, 72 घंटे के अंदर सभी बंधकों को रिहा किया जाएगा         PM मोदी ने ट्रंप और नेतन्याहू से 'गाजा पीस प्लान' पर की बात, नेतन्याहू को बताया मजबूत नेता, कहा- किसी भी रूप में कहीं भी स्वीकार्य नहीं है आतंकवाद         ब्रिटिश प्रधानमंत्री और PM मोदी की बैठक में हुआ ट्रेड समझौता, PM मोदी बोले- दोनों देशों के बीच आसान होगा कारोबार, युवाओं को मिलेगा रोजगार, PM स्टार्मर बोले- भारत में कैंपस खोलेंगी ब्रिटेन की 9 यूनिवर्सिटी         देशभर में कफ-सिरप बनाने वाली कंपनियों की जांच करेगी सरकार, राज्यों से मांगी लिस्ट, 3 सिरप कोल्ड्रिफ, रेस्पिफ्रेश-टीआर और रिलाइफ की बिक्री और प्रोडक्शन पर भी रोक, MP में अब तक 25 बच्चों की मौत       

इंग्लैंड में भारत की पारी की शुरुआत करें यशस्वी व सुदर्शन: सहवाग

भारत के दिग्गज सलामी बल्लेबाज रहे वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि कप्तान गिल को तीसरे व केएल राहुल को पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करनी चाहिए

रोहित शर्मा और विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद इंग्लैंड दौरे पर उसके खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए नवनियुक्त कप्तान शुभमन गिल के सामने बड़ी पहेली ये है कि यशस्वी जायसवाल के साथ भारत की पारी का आगाज कौन करेगा। भले ही गुजरात टाइटंस के लिए आईपीएल में खुद शुभमन गिल और उनके सलामी जोड़ीदार साई सुदर्शन ने धमाकेदार बल्लेबाजी की।

साई सुदर्शन ने एक शतक सहित आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बना ऑरेंज कैप जीतने के दम पर इंग्लैंड के दौरे पर पहली बार भारत की टेस्ट टीम में जगह बनाई है। भारत की इंग्लैंड के दौरे पर गई टीम में खुद कप्तान शुभमन गिल, सुदर्शन, करीब सात बरस बाद टेस्ट टीम में वापसी करने वाले करुण नायर और केएल राहुल के रूप में चार सलामी बल्लेबाज हैं। भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ उसके घर में 2007 के बाद अब तक कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीती है। भारत के नए कप्तान शुभमन गिल के पास ऐसे में नई टीम के साथ इंग्लैंड में नई कहानी लिखने का मौका है।

भारत के पूर्व टेस्ट सलामी बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग का मानना है कि 50 रन से ज्यादा की औसत से टेस्ट क्रिकेट में रन बनाने और भारत में मेहमान इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज मे दोहरा शतक जड़ने वाले यशस्वी जायसवाल के साथ साई सुदर्शन को पारी का आगाज करनी चाहिए और शुभमन गिल को तीसरे और ऋषभ पंत को चौथे नंबर पर और केएल राहुल को पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने भेजा जाना चाहिए।

इंग्लैंड लायंस के खिलाफ इंडिया ए के ओर से पहले अनऑफिशयल चार दिन के टेस्ट मे यशस्वी जायसवाल ने अर्द्धशतक जड़ा जबकि करुण नायर ने दोहरा शतक यह संकेत दिया कि वह दूसरी बार इंग्लैंड दौरे पर आने पर इस बार भारत की टेस्ट एकादश में स्थान पाने के मजबूत दावेदार हैं। रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद भारत के एक अन्य सलामी बल्लेबाज नवजोत सिद्धू ने भी केएल राहुल के पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने की वकालत की थी लेकिन तब तक विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकट को अलविदा नहीं कहा था।

इंडिया ए के लिए इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दो मैचों में सबसे ज्यादा तीन अर्द्धशतक ध्रुव जुरैल ने जड़े हैं जबकि केएल राहुल ने इंडिया ए के लिए इंग्लैंड लॉयंस के खिलाफ पहली पारी में ऐसी पिच पर, जहां गेंद खासी सीम हो रही थी, शतक जड़ा था जबकि दूसरी पारी में तनुष कोटियान और अंशुल काम्बोज ने अर्द्बशतक जड़ने के साथ आठवें विकेट के लिए 149 रन की भागीदारी भी थी लेकिन ये दोनो भारत की टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं है।

भारत के लिए यशस्वी के साथ साई सुदर्शन के पारी का आगाज करने पर भारत को इंग्लैंड में दूसरी नई गेंद से भी पांचवें और छठे नंबर पर मजबूत बल्लेबाजों की जरूरत होगी और इसके लिए पांचवें नंबर पर केएल राहुल और करुण नायर अच्छा विकल्प हो सकते हैं। इंग्लैंड के नम मौसम में भारत के एक ही स्पिनर के साथ उतरने की उम्मीद है और वह बेशक और कोई नहीं बाएं हाथ के स्पिनर ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा होंगे। भारत के तीन तेज गेंदबाजों के रूप में पिछले इंग्लैंड दौरों पर खासे कामयाब रहे सदाबहार जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह के पहले टेस्ट के लिए एकादश में स्थान पाने की उम्मीद ज्यादा है।

लंबे कद के प्रसिद्ध कृष्णा से अर्शदीप सिंह का एकादश में स्थान पाने का दावा इसलिए मजबूत है क्योंकि वह गेंद को इंग्लैंड के नम और भारी मौसम में बाएं हाथ के गेंदबाज होने के कारण मुश्किल कोण से मूव कराने के कारण ज्यादा कारगर साबित हो सकते हैं। भारत के लिए सबसे बड़ा सिरदर्द सीम गेंदबाजी ऑलराउंडर नीतीश रेड्डी और शार्दूल ठाकुर का इंडिया ए के लिए दोनों मैच में कुछ खास न कर पाना है। नीतीश रेड्डी ने इन दो मैचों में एक अर्द्धशतक और दो विकेट चटकाए जबकि शार्दूल ने दो विकेट औार मात्र 24 रन बनाए। भारत को तीन तेज गेंदबाजों और एक स्पिनर के साथ पांचवें गेंदबाज के रूप में इन्हीं में किसी एक को चुनना पड़ेगा। शार्दूल का गेंदबाजी में विकेट लेने के लिए जूझना भारत के लिए बड़ी चिंता है।

YuvaSahakar Desk

Recent Post

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x