जम्मू-कश्मीर के सामाजिक और आर्थिक विकास को नई रफ्तार देने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 जून को जम्मू-कश्मीर का दौरा करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी 46,000 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे।
इस दौरान पीएम मोदी कटरा-संगलदान रेलवे लाइन का उद्घाटन करेंगे, जो कश्मीर घाटी को शेष भारत से जोड़ने में अहम भूमिका निभाएगी। इसके साथ ही प्रधानमंत्री चिनाब और अंजी खड्ड पर बने विशाल रेलवे पुलों का उद्घाटन भी करेंगे। चिनाब नदी पर बना यह पुल दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे आर्क पुल है, जिससे कटरा से श्रीनगर की यात्रा में लगभग 3 घंटे की बचत होगी।
प्रधानमंत्री सुबह करीब 11 बजे चिनाब पुल का उद्घाटन करेंगे और फिर अंजी पुल का दौरा कर उसका भी उद्घाटन करेंगे। दोपहर करीब 12 बजे पीएम मोदी दो वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इसके बाद, कटरा में आयोजित समारोह में वे 46 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करेंगे।
पीएम मोदी श्री माता वैष्णो देवी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एक्सीलेंस की आधारशिला भी रखेंगे, जिसकी लागत 350 करोड़ रुपये है। यह रियासी जिले का पहला मेडिकल कॉलेज होगा, जो क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूती प्रदान करेगा।
इसके साथ ही प्रधानमंत्री उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक परियोजना का भी शिलान्यास करेंगे। इस परियोजना की अनुमानित लागत ₹43,780 करोड़ है, जिसमें 272 किलोमीटर लंबा रेलमार्ग, 36 सुरंगें और 943 पुल शामिल हैं।
वह राष्ट्रीय राजमार्ग-701 पर रफियाबाद से कुपवाड़ा तक सड़क चौड़ीकरण परियोजना और 1952 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की एनएच-444 पर शोपियां बाईपास सड़क के निर्माण की आधारशिला रखेंगे। वह श्रीनगर में राष्ट्रीय राजमार्ग-1 पर संग्रामा जंक्शन औऱ राष्ट्रीय राजमार्ग पर बेमिंना जंक्शन पर दो फ्लाईओवर परियोजनाओ का भी उद्घाटन करेंगे। ये परियोजनाएं यातायात की भीड़ को कम कर यात्रियों के लिए यातायात प्रवाह को बढाएंगी।


