RCB के कप्तान रजत पाटीदार IPL 2025 में पहली बार अपनी टीम की कप्तानी कर शेन वॉर्न (राजस्थान रॉयल्स), 2013 के अधबीच कप्तानी संभालने वाले रोहित शर्मा (मुंबई इंडियंस) और हार्दिक पांडया (गुजरात टाइटंस, 2022) के बाद अपनी टीम को चैंपियन बनाने वाले चौथे कप्तान बन गए। बाएं हाथ के स्पिन ऑलराउंडर क्रुणाल पांडया ने इससे बतौर खिलाड़ी पहले तीन बार मुंबई इंडियंस (2017, 2019, 2020) में फाइनल जिताने के बाद मंगलवार रात आरसीबी को पंजाब किंग्स के खिलाफ फाइनल जिता यह गौरव पाने वाला चौथा खिलाड़ी बन रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया ।
कप्तान रजत पाटीदार ने अपनी टीम आरसीबी टीम की 2025 आईपीएल फाइनल में पंजाब किंग्स पर छह रन से जीत के साथ 18 बरस के लंबे अंतराल के बाद पहली बार खिताब जीतने पर कहा कि मेरे और आरसीबी के हमारे उन प्रशंसकों के लिए हमारी यह खिताबी जीत खास है। हमारी आईपीएल की यह पहली खिताबी जीत विराट कोहली के लिए सबसे खास है। मेरे लिए विराट कोहली की कप्तानी करना और उनसे सीखना खास रहा। हर किसी ने हमारा साथ दिया। टीम प्रबंधन, सपोर्ट स्टाफ और कोचिंग स्टाफ ने हर खिला़ी का जिस तरह साथ निभाया वह बहुत बढ़िया था। क्वॉलिफायर 1 जीत सीधे फाइनल में पहुंचने पर हमें लगने था कि हम यह खिताब जीत सकते हैं।

रजत पाटीदार ने कहा कि पंजाब किंग्स के खिलाफ हमारा 190 रन का स्कोर अहमदाबाद की पिच पर अच्छा स्कोर था क्योंकि यह कुछ धीमी पिच थी। हमारे गेंदबाजों ने जिस तरह योजना को अमली जामा पहनाया वह खास था। जहां तक फाइनल में मैन आफ द रहे क्रुणाल पांडया की बात है तो मैं कहूंगा कि वह विकेट चटकाने वाले गेंदबाज है और जब भी दबाव हुआ तो मैंने क्रुणाल पांडया के खोजा और मुझे उन पर बहुत विश्वास है। लेग स्पिनर सुयश शर्मा के साथ हमारे सभी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल और जोश हेजलवुड ने सभी ने इस पूरे आईपीएल सीजन में बढ़िया गेंदबाजी की। साथ ही रोमारियो शेफर्ड ने दो तीन ओवर फेंके और फाइनल में पजाब के कप्तान श्रेयस का विकेट चटकाया, वह वाकई खास था।
मुझे लगा कि धीमी गेंदबाजी कर विकेट चटका सकता हूं: क्रुणाल पांडया
फाइनल में मैन ऑफ द’ मैच रहे क्रुणाल पांडया ने कहा कि जब हमने पहले बल्लेबाजी की तो मेंने अपने बल्लेबाजों से चर्चा कर पाया कि इस पिच पर जितनी धीमी गेंद करोगे उतना अच्छा होगा। मैंने अहसास किया कि बीच के ओवरों में विकेट चटकाने है तो जिगरा दिखाना होगा और तब मैच हमारी गिरफ्त में होगा। मैंने सोचा कि धीमी गेंदबाजी कर इस पिच पर विकेट चटका सकता हूं और खुश हूं कि मैं ऐसा कर पाया। इस पिच पर तेज गेंदबाजी करें तो बल्लेबाजों के लिए आसानी होगी लेकिन यदि आप गति में बदलाव करते है तो आपको पिच से कुछ मदद मिलेगी। बाद में जब पजाब किंग्स ने बल्लेबाजी की तो तब यह बल्लेबाजी आसान हो गई थी। जब मैं आरसीबी से जुड़ा था तो में मैंने अपनी टीम के साथियों से कहा था कि मुझे ट्रॉफिया जीतना पसंद है। मुझे खुशी है कि में ऐसा कर पाया। जहा मेरे चौथी आईपीएल ट्रॉफी की जीतने की बात है तो यह खासा सुखद रहा। दस बरस में चार आईपीएल ट्रॉफी। मैंने अपने छोटे भाई हार्दिक पांडया को फोन कर कहा था कि अब पांडया निवास में 11 बरस में नौ ट्रॉफियां होंगी।

क्रुणाल के स्पेल ने मैच की तस्वीर ही बदल दी: भुवनेश्वर कुमार
बेहद शांत मेरठ जैसे उत्तर प्रदेश के बड़े जिले से आने वाले भारत के स्विंग गेदबाज भुवनेश्वर कुमार ने कहा कि हम जानते थे कि पिच बल्लेबाजी के लिए आसान नहीं थी। हमने सोचा कि इस पर 180 रन एक ऐसा अच्छा स्कोर होगा जिसे हम बचा सकते हैं। संयोग से हमने दस रन ज्यादा 190 रन बनाए। जिस तरह हमने अपनी योजना को अमली जामा पहनाया, यह हमारी गेंदबाजी इकाई की ताकत बताता है। मेरा मानना है कि क्रुणाल पांडया के बीच के ओवरो में स्पेल ने मैच की तस्वीर ही बदल दी। हां, एक बात और, गति में बदलाव आसान नहीं था लेकिन हमने इस बाबत बात की थी कि हम इसका ज्यादा इस्तेमाल नहीं करेंगे। हम पहले अन्य विकल्पों और फिर धीमी गेंद करने की सोचेंगे।

मैं विराट भाई के लिए बेहद खुश हूं: जीतेश शर्मा
विकेटकीपर बल्लेबाज जीतेश शर्मा ने कहा कि मैं विराट भाई के लिए बेहद खुश हूं। वह आरसीबी के लिए इस पहले आईपीएल खिातब का 18 बरस से इंतजार कर रहे थे। मैं इंसान के नाते समझ सकता हूं कि जब कोई शख्स एक टॉफी का 18 बरस तक इंतजार करता है तो कैसा महसूस होता है। मैं पहले भी कह चुका हूं कि जब आप दूसरो के लिए खेलें तो आप कुछ विलक्षण करते हैं, वहीं जब आप खुद के लिए खेलते हैं तो आपकी सोच पारपंरिक हो जाती है। आप खुद को असुरक्षित महसूस करते हैं। जब आप किसी अन्य के लिए कुछ करना चाहते तो चमत्कारिक होता है।

विराट के लिए आरसीबी को पहला बार खिताब जिताना खास :हेजलवुड
आरसीबी के लिए मौजूदा आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाल तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने कहा कि फाइनल में हमारा 190 रन का स्कोर एक अच्छा स्कोर था। हमारे बल्लेबाजों ने अच्छी बल्लेबाजी कर हमें इस स्कोर तक पहुंचाया। हर किसी ने बल्ले से योगदान किया ही, गेंदबाजों ने अपना धैर्य बनाए रखा। विराट कोहली के लिए आरसीबी के लिए लगातार 18वीं आईपीएल में खेलने के बाद अंतत मंगलवार रात पहली बार खिताब जिताना उनके लिए बेहद खास है। हममें कई तो अन्य फ्रेंचाइजी से भी जुड़े लेकिन आईपीएल के शुरू होने के साथ से उससे जुड़े रहना और 18वें सीजन में पहला खिताब जीतना, इस पर उनका भावुक होना स्वाभाविक है। डब्ल्यूटीसी फाइनल से पहले आईपीएल में आरसीबी के लिए खेलने के लिए वापस लौटना मेरे लिए खुद को बेहतर करने का मौका था। यह गेंदबाजी को और धारदार बनाता है। मैं खुश हूं कि खेलने के लिए वापस लौटा और लगा कि मैं बरसो से आरसीबी का हिस्सा हूं।



