Trending News

 मारिया कोरिना मचाडो को मिला 2025 का नोबेल पीस प्राइज, वेनेजुएला की प्रमुख विपक्षी नेता हैं मारिया, लोकतांत्रिक अधिकारों को बढ़ावा देने के लिए नोबेल पुरस्कार         तिरुपति में सहकारिता क्षेत्र की मजबूती पर राष्ट्रीय कार्यशाला, पैक्स, डेयरी और मत्स्य सहकारी समितियों के गठन और सुदृढ़ीकरण पर जोर         गाजा में लागू हुआ युद्धविराम, इजरायली कैबिनेट ने ट्रंप के पीस प्लान पर लगाई मुहर, 72 घंटे के अंदर सभी बंधकों को रिहा किया जाएगा         PM मोदी ने ट्रंप और नेतन्याहू से 'गाजा पीस प्लान' पर की बात, नेतन्याहू को बताया मजबूत नेता, कहा- किसी भी रूप में कहीं भी स्वीकार्य नहीं है आतंकवाद         ब्रिटिश प्रधानमंत्री और PM मोदी की बैठक में हुआ ट्रेड समझौता, PM मोदी बोले- दोनों देशों के बीच आसान होगा कारोबार, युवाओं को मिलेगा रोजगार, PM स्टार्मर बोले- भारत में कैंपस खोलेंगी ब्रिटेन की 9 यूनिवर्सिटी         देशभर में कफ-सिरप बनाने वाली कंपनियों की जांच करेगी सरकार, राज्यों से मांगी लिस्ट, 3 सिरप कोल्ड्रिफ, रेस्पिफ्रेश-टीआर और रिलाइफ की बिक्री और प्रोडक्शन पर भी रोक, MP में अब तक 25 बच्चों की मौत       

आरसीबी को पहली बार IPL खिताब जिताना मेरे क्रिकेट करियर के सर्वश्रेष्ठ क्षणों में से एक: विराट कोहली

विराट कोहली ने कहा कि हमारी टीम 18 बरस के लंबे इंतजार के बाद मंगलवार को आईपीएल के अंतत: 18वें संस्करण में पहली बार खिताब जीत पाई। यह जीत जितनी बतौर आरसीबी टीम हमारी है उतनी ही हमारे प्रशंसकों की भी है। मैंने आरसीबी को अपनी जवानी,अपना सर्वश्रेष्ठ समय और अनुभव दिया। अब अंतत: 2025 में वह क्षण आया जब हमारी टीम आईपीएल खिताब जीतने में कामयाब रही।

  • टेस्ट क्रिकेट को सबसे ज्यादा महत्व देता हूं, नौजवान टेस्ट क्रिकेट का सम्मान करें
  • विश्व क्रिकेट में सम्मान पाना चाहते हैं तो टेस्ट क्रिकेट को अपनाएं
  • मैंने आरसीबी को अपनी जवानी,अपना सर्वश्रेष्ठ समय और अनुभव दिया
  • आरसीबी वह टीम है जिसके लिए मैं IPL में आखिरी दिन तक खेलूंगा

विराट कोहली के 18 का अंक आखिर शुभ संदेश लेकर आया। विराट कोहली की 18 नंबर की जर्सी पहन 2025 में आईपीएल के 18वें संस्करण में 18 बरस के विराट इंतजार के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB ) को खिताब जिताने की विराट हसरत मंगलवार रात अहमदाबाद में अंतत: पूरी हो गई। 18 बरस में एक बच्चा जवान हो जाता है। एक दिलचस्प बात यह है कि आरसीबी ने आईपीएल में अपना पहला मैच 18 अप्रैल, 2008 को कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ खेला था।

35 बरस के विराट कोहली भारत को क्वालालंपुर में 2008 में अंडर 19 क्रिकेट विश्व कप जिताने के बाद से आईपीएल के 2008 में इसके पहले संस्करण से आरसीबी से क्या जुड़े, पूरी जवानी सहित अपने क्रिकेट कौशल और संकल्प सहित सब कुछ इसे ही दे दिया। विराट का कभी भी हार न मानने का जज्बा और जीत के लिए एक बच्चे की सी अपनी चीज को हासिल करने की जिद से ही उनकी आरसीबी को खिताब जिताने की हसरत पूरी हुई। आरसीबी आईपीएल ट्रॉफी जीतने वाले आठवीं टीम बन गई।

पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स ही 2008 से आईपीएल में शिरकत कर रही ऐसी दो टीमें हैं जिन्हें अब तक खिताब जीतने का गौरव हासिल नहीं हो पाया है। 2025 के आईपीएल फाइनल से पहले आरसीबी ने आईपीएल और सीएल टी 20 सहित चार टी 20 फाइनल खेले थे और चारों हारे थे। आरसीबी ने मंगलवार को 6255 दिन और आईपीएल और सीएल टी 20 सहित 286 मैचों के बाद अंतत: खिताब जीतने की हसरत पूरी की। विराट कोहली की आईपीएल 2025 फाइनल में अहमदाबाद में पंजाब किंग्स के खिलाफ 43 रन की बेशकीमती पारी और आरसीबी ने बल्ले और गेंद से एक इकाई के रूप में बतौर टीम बेहतरीन प्रदर्शन से कर छह रन से जीत की बदौलत अंतत: ट्रॉफी जीत अपने प्रशंसकों को बड़ा तोहफा दिया।

विराट कोहली ने आरसीबी के लिए कुल 15 मैच खेले और 8 अर्द्धशतकों सहित अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा 657 रन बनाए और सभी टीमों के बीच रन बनाने में वो तीसरे स्थान पर रहे। कोहली की इन्हीं विराट पारियों ने RCB को  आईपीएल ट्रॉफी जिताने में अहम योगदान किया। विराट 2025 आईपीएल मे ऑरेंज कैप जीतने वाले गुजरात टाइटंस के साई सुदर्शन (कुल 759 रन) और मैन ऑफ द सीरीज रहे मुंबई इंडियंस के सूर्य कुमार यादव (717 रन) के बाद रन बनाने में तीसरे नंबर पर रहे। विराट कोहली आईपीएल के इतिहास में 267 मैच खेल, सबसे ज्यादा आठ शतकों और 63 अर्द्बशतकों सहित सबसे ज्यादा 8661 रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।

IPL जीतने के बाद विराट कोहली ने कहा कि 2025 में आरसीबी को पहली बार आईपीएल खिताब जिताना बेशक मेरे क्रिकेट करियर के सर्वश्रेष्ठ क्षणों में से एक है। बावजूद इसके मैं टेस्ट क्रिकेट को अभी भी सबसे ज्यादा महत्व देता हूं और बहुत प्यार करता हूं। मैं आने वाले नौजवान क्रिकेटरों से बस यही आग्रह करुंगा कि वे टेस्ट क्रिकेट का सम्मान करें। ऐसा इसलिए आप यदि टेस्ट क्रिकेट में बढ़िया प्रदर्शन करते हैं तो दुनिया में गर्व से कहीं भी घूम सकते हैं तो तब लोग आपकी आंखों में देखते हैं और आपसे हाथ मिला कहते हैं बहुत बढ़िया, आपने बहुत बढ़िया क्रिकेट खेली। आप यदि विश्व क्रिकेट में सम्मान पाना चाहते हैं तो टेस्ट क्रिकेट को अपनाएं और अपना दिल और आत्मा इसमें लगा दे। जब आप चमत्कार के साथ मैदान पर उतरते हैं तो अपने जैसे दिग्गजों के साथ आप क्रिकेट जगत में सम्मान पाते हैं।

विराट कोहली ने कहा कि हमारी टीम 18 बरस के लंबे इंतजार के बाद मंगलवार को आईपीएल के अंतत: 18वें संस्करण में पहली बार खिताब जीत पाई। यह जीत जितनी बतौर आरसीबी टीम हमारी है उतनी ही हमारे प्रशंसकों की भी है। मैंने आरसीबी को अपनी जवानी,अपना सर्वश्रेष्ठ समय और अनुभव दिया। अब अंतत: 2025 में वह क्षण आया जब हमारी टीम आईपीएल खिताब जीतने में कामयाब रही और यह वाकई ऐसा अहसास है, जिस पर मेरे लिए भी यकीन करना मुश्किल है। मैंने कभी सोचा नहीं की कभी यह दिन आएगा और फाइनल की आखिरी गेंद फेंके जाने पर मैं भावुक हो गया। मैंने अपनी पूरी ताकत झोंक दी और आईपीएल खिताब जीतना वाकई ऐसा अहसास है, जिसे मैं बयां नहीं कर सकता।

कोहली ने कहा कि अतीत में एबी डिविलयर्स ने आरसीबी के लिए जो कुछ किया वह गजब का रहा और मैंने उनसे मंगलवार रात को फाइनल जीतने के बाद कहा यह जीत जितनी हमारी है उतनी तुम्हारी भी है। मैं चाहता हूं कि आप भी मेरे साथ इस जीत का जश्न मनाए। डिविलियर्स के चार बरस पूर्व रिटायर होने से पहले आरसीबी के लिए सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द’ मैच रहे। डिविलियर्स ने मेरे और हमारी पूरी आरसीबी टीम और आईपीएल टीम पर जो छाप छोड़ी उसे मैं बयां नहीं कर सकता। डिविलियर्स पोडियम पर खड़े होने और आईपीएल ट्रॉफी अपने हाथों के हकदार है। हमारी आरसीबी की टीम चौथी बार फाइनल में पहुंच कर आखिर खिताब जीतने में कामयाब रही।

विराट कोहली ने कहा कि पहली बार आईपीएल खिताब जीतना ईमानदारी से कहूं तो बेशक मेरे क्रिकेट करियर के सबसे यादगार क्षणों में रहेगा। जैसा कि मैंने कहा बीते 18 बरस में आरसीबी को आईपीएल खिताब जिताने के लिए मेरे पास जो कुछ भी है, सब कुछ दिया। हालात चाहे जो हों, मैं पूरी तरह आरसीबी के लिए प्रतिबद्ध रहा हूं। इस दौरान ऐसे भी क्षण आए कि जब मैंने इससे कुछ अलग सोचा लेकिन मैं बराबर आरसीबी से जुड़ा रहा। मैं आरसीबी के पीछे खड़ा रहा और आरसीबी मेरे। मैंने हमेशा आरसीबी के लिए आईपीएल खिताब जीतने का सपना संजोया था। यह किसी ओर के साथ जीतने से खास है क्योंकि मेरा दिल और मेरी आत्मा बेंगलुरू के साथ है। आरसीबी वह टीम है जिसके लिए मैं आईपीएल में अपने आखिरी दिन तक खेलूंगा। तो यह एकदम सही है क्योंकि आप जानते हैं, बतौर खिलाड़ी जब आप किसी चीज़ के लिए कड़ी मेहनत करते हैं। आईपीएल बेशक उत्कृष्ट और विश्व क्रिकेट में बेशकीमती टूर्नामेंट है। और मैं ऐसा व्यक्ति हूं जो हमेशा बड़े टूर्नामेंट, बड़े पल जीतना चाहता है और मुझे मंगलवार से पहले बस आईपीएल खिताब न जीत पाने की कमी ही अखर रही थी। अब मंगलवार रात आईपीएल ट्रॉफी जीतने के बाद मैं बच्चे की तरह सुकून से सौ सकूंगा।

विराट बोले कि मैं यही कहूंगा कि आप जानते हैं हर किसी के क्रिकेट करियर की आखिरी तारीख होती है। जिस दिन मैं अपना बल्ला टांगूगा तो मैं अपने घर पर बैठ कर यह कहना चाहूंगा कि मैंने क्रिकेट को अपना सब कुछ दिया। मैं इसलिए क्रिकेट को बेहतर करने के तरीके खोजता हूं। मैं इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में नहीं खेल सकता, मैं 20 ओवर का अहसास कर मैदान पर अपनी छाप छोड़ना चाहता हूं। मैं इस तरह का क्रिकेटर रहा हूं। मैं खुशकिस्मत हूं कि भगवान ने मुझे ऐसी सोच और प्रतिभा दी। तब आप अपनी टीम की मदद के अलग तरीके खोजते हैं। सच कहूं आरसीबी का टीम प्रबंधन और खिलाड़ियों का यह समूह शानदार रहा है। आरसीबी ने टीम में ढंग के खिलाड़ी, मैच जिताउ खिलाड़ी और लोग रखे तो खेल को चलाते हैं।

विराट कोहली ने कहा कि आईपीएल की नीलामी में हमारी रणनीति पर बहुत लोगों ने सवाल उठाए थे लेकिन इसमें दूसरे दिन हम अपनी टीम से खुश थे। हमें बतौर टीम अपनी इस टीम पर भरोसा था और अपनी आरसीबी की टीम को बहुत बधाई देना चाहता हूं। हर किसी की मदद के बिना हमारी आरसीबी की टीम के लिए इस बार आईपीएल खिताब नहीं जीता जा सकता था। हमारी एकादश, टीम प्रबंधन का खिलाड़ियों के साथ बराबर उसके साथ खड़ा रहा और मुश्किल समय में हमें बराबर सकारात्मक बनाए रखा। मैं यहां खड़ा होकर अपने बारे में बात नहीं करना चाहता हर कोई इस खिताबी जीत में भागीदार है। मेरी बाबत पहले ही बहुत बात हो चुकी है। यह जीत बेंगलुरू के लिए है। आईपीएल की यह खिताबी जीत आरसीबी के हर खिलाड़ी उसके परिवार और पूरे टीम प्रबंधन के लिए है।

IPL 2025 के प्रमुख बिंदु

  • आरसीबी के 18वें संस्करण में अंतत: पहली बार 2025 में खिताब जीतने पर उसके कप्तान रजत पाटीदार ने 20 करोड़ रुपये का चेक और ट्रॉफी हासिल की
  • पंजाब किंग्स के उपविजेता रहने पर उसके कप्तान श्रेयस अय्यर ने 12 करोड़ 50 लाख रुपये का चेक हासिल किया
  • पंजाब किंग्स से क्वॉलिफायर 2 मे हारने वाली मुंबई इंडियंस के सूर्य कुमार यादव 717 रन बना प्लेयर ऑफ द’ सीरीज रहे
  • गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा 2025 आईपीएल में सबसे ज्यादा 25 विकेट चटका पर्पल कैप जीती
  • गुजरात टाइटंस के साई सुदर्शन ने आईपीएल 2025 में सबसे ज्यादा 759 रन बना ऑरेंज कैप जीती
  • लखनउ सुपर जायंटस के निकोलस पूरण ने आईपीएल 2025 में सबसे अधिक 40 छक्के जड़ने पर उनकी ओर से ट्रॉफी आरसीबी के रोमारियो शेफर्ड ने ली

YuvaSahakar Desk

Recent Post

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x