Trending News

 संसद के बजट सत्र का हुआ शुभारंभ, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने लोकसभा और राज्यसभा के संयुक्त सत्र को किया संबोधित, कहा- भारत के तेज विकास और विरासत के उत्सव के रूप में स्वर्णिम रहा बीता वर्ष         महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार का निधन, बारामती में लैंडिंग के समय प्लेन क्रैश में गई जान, प्लेन में सवार अजित पवार सहित सभी 6 लोगों की मौत         भारत और EU के बीच साइन हुआ दुनिया का सबसे बड़ा FTA, दुनिया की 20% GDP, 17% वैश्विक व्यापार और 25% से अधिक आबादी को कवर करेगी ये ट्रेड डील, दुनिया ने इस समझौते को बताया Mother Of All Deals         वर्ष 2026 के पद्म पुरस्कारों की घोषणा, 5 पद्म विभूषण, 13 पद्म भूषण और 113 पद्म श्री पुरस्कारों की घोषणा, 19 महिलाएं और 16 लोगों को मरणोपरांत पद्म सम्मान       

फाइनल की बाबत बहुत ज्यादा सोचना नहीं चाहता : श्रेयस अय्यर

श्रेयस अय्यर ने कहा कि मैं खुद से और अपने साथियों से बराबर यही कहता हूं कि बड़े मौके पर आप जितना धैर्य बनाए रखेंगे, उतने बढ़िया नतीजे मिलेंगे। मैंने रविवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ बहुत ज्यादा पसीना बहाने की बजाय लंबी सांस लेने पर ध्यान लगाया।

Published: 17:28pm, 02 Jun 2025

  • हमारे अनकैप्ड खिलाड़ियों के पास है बड़े मौकों पर बेखौफ खेलने की सोच- श्रेयस अय्यर

पंजाब किंग्स के कप्तान मैन ऑफ द‘ मैच रहे श्रेयस अय्यर ने अपनी टीम की मुंबई इंडियंस पर आईपीएल के क्वॉलिफायर 2 में आधी रात के बाद मिली अहमदाबाद में पांच विकेट से जीत का श्रेय इस बड़े मौके पर धैर्य बनाए रखने को दिया। पंजाब के कप्तान श्रेयस ने कहा कि जहां तक हमारी पंजाब किग्स की मुंबई इंडियस के खिलाफ आईपीएल 2025 के क्वॉलिफायर 2 में अपनी पारी के दौरान मेरे शांत रहने की बात है तो इस बाबत यह कहूंगा कि मुझे इस तरह के बड़े मौके और मंच पसंद हैं। अभी फाइनल में पहुंचने पर अभी आधा काम पूरा हुआ है और फाइनल की बाबत बहुत ज्यादा सोचना नहीं चाहता।

श्रेयस अय्यर ने कहा कि मैं खुद से और अपने साथियों से बराबर यही कहता हूं कि बड़े मौके पर आप जितना धैर्य बनाए रखेंगे, उतने बढ़िया नतीजे मिलेंगे। मैंने रविवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ बहुत ज्यादा पसीना बहाने की बजाय लंबी सांस लेने पर ध्यान लगाया। जहां तक हमारी लक्ष्य का पीछा करने की योजना की बात है तो हमारी टीम के सभी खिलाड़ियों को सकारात्मक सोच के साथ पहली ही गेंद से प्रहार करने की थी। हमारा शीर्ष क्रम अच्छे आगाज को भुना नहीं पाया लेकिन उनकी सोच गजब की थी। यहां तक जब मैं बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर उतरा तो मुझे भी पिच के मिजाज को भांपने में कुछ वक्त लगा। मैं जितना बेहतर खेलूंगा कि उतनी मेरी निगाह जमती जाएगी।

पंजाब किंग्स के सरपंच साहब के नाम से मशहूर श्रेयस अय्यर ने कहा कि जहां आरसीबी से क्वॉलिफायर में मिली करारी शिकस्त से उबरने की बाबत है तो उसमें जो कुछ भी हुआ, उसे हमने अपने जेहन से एकदम निकाल बाहर किया और हमने इस बाबत बहुत ज्यादा सोचने की जरूरत ही नहीं समझी। ऐसा इसलिए है क्योंकि हमने पूरे इस आईपीएल सीजन में हमने गजब की क्रिकेट खेली। पहले ही मैच से हमारी सोच सकारात्मक रही और महज एक मैच का नतीजा हमारी टीम को बयां नहीं कर सकता।

पंजाब किंग्स के कप्तान ने कहा कि जहां हमारे अनकैप्ड यानी अब तक भारत के लिए न खेलने वाले खिलाड़ियों के दमदार प्रदर्शन की बात है तो मैंने उन्हें उनके मुताबिक खुल कर खेलने दिया। मैंने अपने अनकैप्ड खिलाड़ियों से बहुत सवाल नहीं किए और उनके बेखौफ और खुल कर खेलने के अंदाज और उनके विचारो को साझा करने को पसंद करता हूं। भले ही हमारे अनकैप्ड खिलाड़ियों के पास बहुत अनुभव नहीं है लेकिन उनके पास बड़े मौकों पर बेखौफ खेलने की सोच जरूर है, हालांकि उनके लिए कुछ अनुभव हासिल करना भी जरूरी है। मैं अपनी पंजाब किंग्स के टीम प्रबंधन और हर किसी के साथ एकदम सहज हूं। हमारी टीम का माहौल एकदम सकारात्मक है।

जीत को लय बनाए रख फाइनल जीतने की कोशिश करेंगे : नेहाल वढेरा

पंजाब किंग्स के मूलत: पंजाब के बल्लेबाज नेहाल वढेरा ने कहा कि मुझे मुंबई इंडियंस के खिलाफ क्वॉलिफायर 2 जैसे मैच पसंद है और इस तरह के अहम मैच में इतनी अहम पारी खेलना मेरे दिल के करीब रहेगा। जहां तक कप्तान श्रेयस के साथ भागीदारी की बात है तो हमारी योजना एकदम साधारण थी। मैं मुंबई इंडियंस के लिए दो वर्ष खेल चुका हूं और इसीलिए मुझे मालूम था कि वे मुझ पर किस तरह हमला बोलेंगे और इसीलिए मैंने अपनी बल्लेबाजी बदली और मैं खुश हूं कि यह कारगर रही। यदि गेंद मेरे राडार में होगी तो मैं अपने शॉट खेलूंगा। मैं किसी खास गेंदबाज को निशाना बनाने की कोशिश नहीं कर रहा था बल्कि मेरी कोशिश बाउंड्री लगाने की थी। श्रेयस अय्यर चेजमास्टर है और उन्होंने खुद को रविवार को साबित किया। हमने इस मैच से बहुत कुछ सीखा। मैं उम्मीद करता हूं कि जीत की इसी लय को बनाए रखते हुए अब आरसीबी के खिलाफ फाइनल जीतने की कोशिश करेंगे।

अपनी योजना को अमली जामा नहीं पहना सके : हार्दिक

वहीं मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांडया ने क्वॉलिफायर 2 में अपनी टीम की हार के बाद कहा कि खासतौर पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर वाकई बहुत बढ़िया खेले। हमने अच्छा स्कोर बनाया लेकिन ऐसे में जीत के लिए हमारे गेंदबाजों को वाकई अपनी योजना को अमली जामा पहनाने की जरूरत थी। पंजाब किंग्स के बल्लेबाजों ने बहुत धैर्य से बल्लेबाजी कर हम पर दबाव बनाया और हम अपनी योजना को उस तरह अमली जामा नहीं पहना सके जैसा कि हम चाहते थे। मुझे भी भीतर से लगता है कि 17 वां जसप्रीत बुमराह से कराया जा सकता था।

YuvaSahakar Desk

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x