वैकुंठ मेहता राष्ट्रीय सहकारी प्रबंधन संस्थान (VAMNICOM), जो सहकारिता मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा प्रोत्साहित तथा राष्ट्रीय सहकारी प्रशिक्षण परिषद (NCCT) के अंतर्गत संचालित है, ने आज एक नवीन और अत्यंत महत्वपूर्ण शैक्षणिक पहल के अंतर्गत दो वर्षीय एआईसीटीई-स्वीकृत पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेंट (PGDM) कार्यक्रम का औपचारिक शुभारंभ किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में भारत सरकार के सहकारिता मंत्रालय के सचिव डॉ. आशीष कुमार भूटानी ने कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया। उनके साथ सह सचिव श्री पंकज कुमार बंसल की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान के निदेशक डॉ. सुवकंता मोहंती ने की, जिन्होंने उपस्थित सभी गणमान्य अतिथियों, शिक्षकगण, अधिकारियों तथा विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए इस नवाचारात्मक पाठ्यक्रम की रणनीतिक आवश्यकता और महत्व पर प्रकाश डाला।
यह कार्यक्रम विशेष रूप से सहकारी क्षेत्र के विकास और आधुनिकीकरण को दृष्टिगत रखते हुए डिज़ाइन किया गया है, जो भविष्य के लिए नैतिक, सक्षम और व्यावसायिक नेतृत्व प्रदान करेगा। यह पहल सहकारिता मंत्रालय की उस प्रतिबद्धता को सुदृढ़ करती है, जिसके अंतर्गत देशभर की सहकारी संस्थाओं को संस्थागत, शैक्षणिक एवं व्यावसायिक रूप से सशक्त बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
शुभारंभ समारोह में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं, शिक्षकगण तथा सहकारी क्षेत्र के विशेषज्ञों की उपस्थिति ने यह दर्शाया कि देश में सहकारी शिक्षा के प्रति बढ़ती रुचि और उत्साह न केवल सकारात्मक संकेत है, बल्कि सहकारी आंदोलन को नयी दिशा देने वाला कदम भी है।


