भारतीय किसान उर्वरक सहकारी लिमिटेड (IFFCO) अपनी 54वीं वार्षिक आम सभा (AGM) का आयोजन 29 मई 2025 को भारत मंडपम, प्रगति मैदान, नई दिल्ली में करने जा रही है। यह पहली बार है जब किसी सहकारी संस्था का AGM इतने प्रतिष्ठित राष्ट्रीय स्थल पर आयोजित किया जाएगा।
IFFCO की इस वार्षिक बैठक में देशभर से लगभग 1,500 सदस्य प्रतिनिधियों के भाग लेने की संभावना है। AGM की औपचारिक सूचना और सभी संबंधित दस्तावेज पहले ही सभी प्रतिनिधियों को प्रेषित किए जा चुके हैं।
IFFCO के महाप्रबंधक संतोश शुक्ला ने जानकारी दी कि भारत मंडपम का चयन इस बात को दर्शाता है कि ग्रामीण भारत और सहकारी आंदोलन अब राष्ट्रीय मंच पर अपनी सशक्त उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं।
यह वार्षिक आम सभा प्रातः 11 बजे प्रारंभ होगी। इसमें IFFCO की 35,600 सदस्य सहकारी समितियों के 1,000 से अधिक निर्वाचित प्रतिनिधि भी भाग लेंगे। AGM के साथ एक बहु-उद्देश्यीय प्रदर्शनी भी आयोजित की जा रही है, जिसमें IFFCO की सहयोगी कंपनियाँ जैसे कि IFFCO Tokio, IFFCO Kisan, CORDET आदि अपने उत्पादों और सेवाओं का प्रदर्शन करेंगी।
इस आयोजन में भारतीय बीज सहकारी लिमिटेड (BBSL) और नेशनल कोऑपरेटिव एक्सपोर्ट लिमिटेड (NCEL) जैसी दो बहु-राज्यीय सहकारी संस्थाएं भी भाग लेंगी। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण (Live Telecast) किया जाएगा, जिससे देशभर की सहकारी संस्थाएं AGM की कार्यवाही से वर्चुअली जुड़ सकेंगी।
आयोजन को सुचारू और सुरक्षित बनाने के लिए सुरक्षा मानकों और प्रशिक्षण सत्रों की व्यवस्था की गई है। यह AGM न केवल IFFCO की उपलब्धियों का उत्सव है, बल्कि सहकारी मूल्यों, नवाचार, और राष्ट्रीय गौरव के प्रति इसकी प्रतिबद्धता का प्रतीक भी है। यह आयोजन सरकार और सहकारी संस्थाओं के बीच मजबूत संबंधों को और सुदृढ़ करेगा, जिससे ग्रामीण भारत के विकास को नई दिशा मिलेगी।


