Trending News

 संसद के बजट सत्र का हुआ शुभारंभ, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने लोकसभा और राज्यसभा के संयुक्त सत्र को किया संबोधित, कहा- भारत के तेज विकास और विरासत के उत्सव के रूप में स्वर्णिम रहा बीता वर्ष         महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार का निधन, बारामती में लैंडिंग के समय प्लेन क्रैश में गई जान, प्लेन में सवार अजित पवार सहित सभी 6 लोगों की मौत         भारत और EU के बीच साइन हुआ दुनिया का सबसे बड़ा FTA, दुनिया की 20% GDP, 17% वैश्विक व्यापार और 25% से अधिक आबादी को कवर करेगी ये ट्रेड डील, दुनिया ने इस समझौते को बताया Mother Of All Deals         वर्ष 2026 के पद्म पुरस्कारों की घोषणा, 5 पद्म विभूषण, 13 पद्म भूषण और 113 पद्म श्री पुरस्कारों की घोषणा, 19 महिलाएं और 16 लोगों को मरणोपरांत पद्म सम्मान       

Shubman Gill होंगे भारतीय टेस्ट टीम के नए कप्तान, Rishabh Pant नए उपकप्तान

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने टीम इंडिया के नए टेस्ट कप्तान को लेकर ऐलान कर दिया है। टीम इंडिया की सिलेक्शन कमिटी के चीफ और पूर्व भारतीय ऑलराउंडर अजीत अगरकर ने मुंबई में प्रेस कॉन्फ्रेंस लेते हुए शुभमन गिल को भारत का नया कप्तान घोषित किया।

शुभमन गिल को करीब एक पखवाड़े पहले टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने वाले रोहित शर्मा की जगह भारत की इंग्लैंड के दौरे पर पांच टेस्ट मैच की सीरीज खेलने जाने वाली भारत की 18 सदस्यीय क्रिकेट टीम का नया कप्तान घोषित किया है। ऋषभ पंत को ऑस्ट्रेलिया में पांच टेस्ट मैच की बॉर्डर गावसकर ट्रॉफी में उपकप्तान रहे और रोहित की गैरमौजूदगी में शुरू के दो टेस्ट में भारत की कप्तानी कर वहां पहला टेस्ट जिताने वाले जसप्रीत बुमराह की जगह भारतीय टीम का नया उपकप्तान चुना गया है। हमारे संवाददाता ने शुभमन गिल के भारत के इंग्लैंड दौरे के लिए कप्तान और जो 18 सदस्यीय संभावित टीम दी थी, उसमें बस तेज गेंदबाज हर्षित राणा को बाहर रख कर उनकी जगह एक अतिरिक्त बल्लेबाज के रूप में अभिमन्यु ईश्वरन को अपनी टीम में शामिल किया गया है।

सही मायनों में हमारी खबर पर शानिवार को बस मुहर लग गई। जैसा कि हमने शनिवार को ही खबर दे दी थी फिटनेस को लेकर मोहम्मद शमी पर सवाल के चलते उन्हें भी इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम में नहीं चुना गया है। शमी अपनी एड़ी के ऑपरेशन के चलते पूरी तरह फिट न होने के चलते ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर गावसकर ट्रॉफी से भी बाहर रहे थे। भारत अब मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ उसके घर में पांच टेस्ट मैच की सीरीज अपने तीन धुरंधरों रोहित शर्मा और विराट कोहली के बीते एक पखवाड़े के बीच और अनुभवी ऑफ स्पिन ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन के टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने के चलते उनके बिना खेलेगा और बेशक उसे इन तीनों धुरंधरों के लंबे अनुभव की कमी उसे इंग्लैंड के खिलाफ उसके घर में नम मौसम में पांच टेस्ट मैच की सीरीज में बुरी तरह अखेरगी।

तमिलनाडु के बाएं हाथ के बल्लेबाज बी साई सुदर्शन और पंजाब के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को पहली बार भारत की टेस्ट टीम में चुना गया है। वहीं वीरेंद्र सहवाग के बाद भारत के लिए तिहरा शतक जड़ने वाले दूसरे बल्लेबाज अब विदर्भ के लिए खेल रहे करुण नायर औरी शार्दूल ठाकुर ने लंबे समय बाद भारत की टेस्ट टीम में वापसी की है। ऑस्ट्रेलिया में उसके खिलाफ बॉर्डर गावसकर ट्रॉफी में पांच टेस्ट की सीरीज 1- 3 से हारने वाली टीम में शामिल तेज गेंबाज हर्षित राणा और सरफराज खान को इंग्लैंड दौरे के लिए भारत की टेसट में शामिल नहीं किया गया है।

इंग्लैंड में उसके खिलाफ भारत की बल्लेबाजी कप्तान शुभमन गिल, उपकप्तान ऋषभ पंत के साथ केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन, करुण नायर पर निर्भर करेगी जबकि ध्रुव जुरैल टीम के दूसरे विकेटकीपर होंगे। भारतीय टीम में चार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा व वाशिंगटन सुंदर, नीतिश रेड्डी व शार्दूल ठाकुर हैं। साथ ही टीम में पांच खालिस गेंदबाज जसप्रीत बुमराह,मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा व आकाश दीप हैं।

शुभमन गिल ने अभी तक टेस्ट मैचों और वन डे मैचों में भारत की कप्तानी नहीं की है लेकिन वह 2024 में जिम्बाब्वे दौर पर तब पांच टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों की सीरीज में भारत की कप्तानी कर चुके हैं, जब देश के कई धुरंधर खिलाड़ी आईसीसी टी 20 विश्व कप जीतने के बाद उपलब्ध नहीं थे। शुभमन गिल ने अब तक भारत के लिए अपने टेस्ट करियर का आगाज 2020-21 में किया और अब तक 32 टेस्ट खेल कर 35 की औसत 1893 रन बनाए हैं और इसमें घर में उनका औसत 42 से और विदेश में 27 रन से ही कुछ ही ज्यादा का है। शुभमन गिल का भारत की ओर से इंग्लैड का पहला पूरा दौरा होगा, हालांकि इससे पहले वह दो डब्ल्यूटीसी फाइनल 2021 व 2023 में तथा 2021 के दौरे के पांचवें टेस्ट में खेले थे।

इंग्लैंड के खिलाफ उसके घर में पांच टेस्ट मैच की सीरीज भारत की 2025-27 की डल्ब्यूसीटी साइकिल की पहली टेस्ट सीरीज होगी। भारत की टीम इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट 20 जून से हेडिंग्ले, दूसरा एजबेस्टन में 2 जुलाई से, तीसरा लॉडर्स में 10 जुलाई से, चौथा टेस्ट ओल्ड ट्रेफर्ड में 23 जुलाई से और पाचवां व आखिरी टेस्ट 31 जुलाई से ओवल में खेलेगी।

भारत की इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट की सीरीज के लिए चुनी गई 18 सदस्यीय टीम:

शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान विकेटकीपर),यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल,ध्रुव जुरैल(विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा,कुलदीप यादव,जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाशदीप, प्रसिद्ध कृष्णा,साई सुदर्शन,अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर,नीतिश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, शार्दूल ठाकुर, अर्शदीप सिंह।

YuvaSahakar Desk

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x