भारत सरकार के उपक्रम इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) और भारत की प्रमुख वित्तीय सेवा कंपनी आदित्य बिड़ला कैपिटल लिमिटेड (ABCL) ने एक रणनीतिक भागीदारी की घोषणा की है, जिसका उद्देश्य देश के कोने-कोने तक डिजिटल ऋण सुविधाओं की आसान और सुरक्षित पहुंच सुनिश्चित करना है।
यह साझेदारी आदित्य बिड़ला कैपिटल के विविध ऋण उत्पादों को आईपीपीबी के विशाल नेटवर्क और तकनीकी अवसंरचना के साथ एकीकृत करती है। इस पहल के तहत, आईपीपीबी अपने मौजूदा ग्राहकों को व्यक्तिगत ऋण, व्यवसाय ऋण और संपत्ति पर ऋण जैसे विभिन्न ऋण विकल्पों की जानकारी और आवेदन की सुविधा प्रदान करेगा।
आईपीपीबी के ग्राहक अब आदित्य बिड़ला कैपिटल के डिजिटल प्लेटफॉर्म का उपयोग करते हुए न्यूनतम दस्तावेज़ों के साथ सरल और तेज़ ऋण स्वीकृति प्रक्रिया का लाभ उठा सकेंगे। इस साझेदारी से ऋण संवितरण प्रक्रिया को एआई और डेटा एनालिटिक्स के माध्यम से और अधिक कुशल, व्यक्तिगत और ग्राहक-केंद्रित बनाया गया है।
इस अवसर पर इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री आर. विश्वेश्वरन ने कहा,
हमें आदित्य बिड़ला कैपिटल के साथ भागीदारी कर गर्व हो रहा है। यह सहयोग हमारे ग्राहकों के लिए ऋण सुविधाओं की सहज उपलब्धता सुनिश्चित करेगा। हमारी यह पहल भारत के प्रत्येक नागरिक को सुलभ और सरल बैंकिंग सेवाएं प्रदान करने के दृष्टिकोण का हिस्सा है।”
वहीं, आदित्य बिड़ला कैपिटल लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक एवं नामित सीईओ (एनबीएफसी) श्री राकेश सिंह ने अपने विचार साझा करते हुए कहा,
इस सहयोग का उद्देश्य वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देना है। आईपीपीबी की पहुंच और हमारी डिजिटल ऋण प्रक्रिया का मेल देशभर में ग्राहकों को सहज ऋण उपलब्ध कराने की दिशा में बड़ा कदम है।”
यह भागीदारी गैर-जोखिम मॉडल पर आधारित होगी, जिसमें आईपीपीबी एबीसीएल के लिए एक प्रमुख संदर्भ भागीदार की भूमिका निभाएगा, जबकि ऋण की स्वीकृति आदित्य बिड़ला कैपिटल के पूर्ण विवेकाधिकार में होगी।
यह पहल देश में डिजिटल वित्तीय सेवाओं के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है, जो आम नागरिकों को आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में आगे बढ़ाएगी।


