Trending News

 संसद के बजट सत्र का हुआ शुभारंभ, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने लोकसभा और राज्यसभा के संयुक्त सत्र को किया संबोधित, कहा- भारत के तेज विकास और विरासत के उत्सव के रूप में स्वर्णिम रहा बीता वर्ष         महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार का निधन, बारामती में लैंडिंग के समय प्लेन क्रैश में गई जान, प्लेन में सवार अजित पवार सहित सभी 6 लोगों की मौत         भारत और EU के बीच साइन हुआ दुनिया का सबसे बड़ा FTA, दुनिया की 20% GDP, 17% वैश्विक व्यापार और 25% से अधिक आबादी को कवर करेगी ये ट्रेड डील, दुनिया ने इस समझौते को बताया Mother Of All Deals         वर्ष 2026 के पद्म पुरस्कारों की घोषणा, 5 पद्म विभूषण, 13 पद्म भूषण और 113 पद्म श्री पुरस्कारों की घोषणा, 19 महिलाएं और 16 लोगों को मरणोपरांत पद्म सम्मान       

UP के किसानों को सस्ती दरों पर मिलेगा लोन, सहकारी संस्थाओं में IBPS से होगी भर्ती

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 'मुख्यमंत्री कृषक समृद्धि योजना' की रूपरेखा तैयार करने के निर्देश दिए हैं। बैठक में उन्होंने सहकारिता को आत्मनिर्भर किसान का आधार बताते हुए सहकारी बैंकों की ऋण वितरण क्षमता, भंडारण व्यवस्था, तकनीकी सशक्तिकरण और डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन पर बल दिया।

Published: 12:40pm, 20 May 2025

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सहकारिता को आत्मनिर्भर किसान का आधार बताते हुए कहा कि ‘मुख्यमंत्री कृषक समृद्धि योजना’ इस दिशा में एक मील का पत्थर सिद्ध होगी। उन्होंने योजना की विस्तृत कार्ययोजना शीघ्र तैयार करने के निर्देश सहकारिता विभाग को दिए हैं।

मुख्यमंत्री ने सोमवार को सहकारिता विभाग की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की। बैठक में उन्होंने कहा कि सहकारिता आधारित यह योजना किसानों को कर्ज के बोझ से मुक्ति दिलाने, कृषि उत्पादकता बढ़ाने और ऋण की आसान उपलब्धता सुनिश्चित करने की दिशा में एक प्रभावी पहल होगी। उन्होंने सहकारी बैंकों की ऋण वितरण क्षमता बढ़ाने, शाखाओं के आधुनिकीकरण तथा नाबार्ड की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए ठोस कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने बताया कि वर्ष 2017 में सहकारी बैंकों का ऋण वितरण ₹9,190 करोड़ था, जो वर्ष 2025 में बढ़कर ₹23,061 करोड़ तक पहुंच गया है। इसी अवधि में जिला सहकारी बैंकों का कुल व्यवसाय ₹41,234 करोड़ तथा शुद्ध लाभ ₹162 करोड़ दर्ज किया गया है। यह राज्य सरकार की किसानोन्मुखी नीति की सफलता का प्रमाण है।

भंडारण व्यवस्था को सशक्त बनाने की दिशा में भी सरकार द्वारा महत्वपूर्ण पहल की जा रही है। मुख्यमंत्री ने एआईएफ और राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत हो रहे गोदाम निर्माण कार्य की प्रगति की सराहना की। उन्होंने 100 नए गोदामों के निर्माण तथा 16 जनपदों में 500 से 1000 मीट्रिक टन क्षमता वाले 24 गोदामों की तैयारी की समीक्षा की। साथ ही निजी निवेश को प्रोत्साहित करने हेतु उपयुक्त नीति तैयार करने के निर्देश भी दिए।

राज्य की 5,000 से अधिक एम-पैक्स समितियों का कंप्यूटरीकरण तेज गति से किया जा रहा है। प्रथम चरण में 1,539, द्वितीय में 1,523 तथा तृतीय चरण में 2,624 समितियों को डिजिटल प्लेटफॉर्म से जोड़ा गया है। इन समितियों को पीडीएस, जनऔषधि केंद्र, सीएससी और एमएसपी केंद्रों से जोड़ा जा रहा है जिससे किसानों को बहुआयामी सेवाएं एक ही स्थान पर उपलब्ध हों।

मुख्यमंत्री ने सहकारी संस्थाओं में रिक्त पदों की भर्ती आईबीपीएस के माध्यम से शीघ्र कराने, तकनीकी सशक्तिकरण और साइबर सुरक्षा को मजबूत करने पर भी बल दिया। उत्तर प्रदेश कोऑपरेटिव बैंक एवं 50 जिला सहकारी बैंकों को नाबार्ड के सीबीएस क्लाउड से जोड़ा जा रहा है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्पष्ट किया कि ‘सहकार से समृद्धि’ की दिशा में उत्तर प्रदेश तेज गति से अग्रसर है। सहकारी नीति में निरंतर सुधार करते हुए प्रदेश को सहकारिता के क्षेत्र में राष्ट्रीय मॉडल के रूप में स्थापित किया जाएगा।

YuvaSahakar Desk

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x