Trending News

 भारत और EU के बीच ट्रेड डील पर हुआ ऐतिहासिक समझौता, इंडिया एनर्जी वीक 2026 को संबोधित करते पीएम मोदी ने की फ्री ट्रेड एग्रीमेंट की घोषणा, कहा- यह मदर ऑफ ऑल डील्स         वर्ष 2026 के पद्म पुरस्कारों की घोषणा, 5 पद्म विभूषण, 13 पद्म भूषण और 113 पद्म श्री पुरस्कारों की घोषणा, 19 महिलाएं और 16 लोगों को मरणोपरांत पद्म सम्मान         दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र, वीएस अच्युतानंद, पी. नारायणन, एन. राजम और केटी थॉमस को पद्म विभूषण, अल्का याग्निक, शिबू सोरेन, उदय कोटक और विजय अमृतराज सहित 13 लोगों को पद्म भूषण सम्मान         दिग्गज क्रिकेटर रोहित शर्म और महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर को पद्म श्री सम्मान, हॉकी खिलाड़ी सविता पुनिया और पैरा एथलीट प्रवीण कुमार को पद्मश्री, 45 गुमनाम नायकों सहित 113 लोगों को पद्म श्री सम्मान          इफको ने बोर्ड के दो डायरेक्टर राकेश कपूर और बिरिंदर सिंह को दिया 2-2 साल का एक्सटेंशन, भ्रष्टाचार के आरोप में घिरे आईटी डायरेक्टर एके गुप्ता को नहीं मिला एक्सटेंशन         भोपाल में स्थापित होगी MP की पहली सहकारी क्षेत्र की अत्याधुनिक केन्द्रीय राज्य स्तरीय डेयरी परीक्षण प्रयोगशाला, आम उपभोक्ता भी करा सकेंगे दूध एवं दुग्ध उत्पादों की जांच        

उत्तराखंड में ड्रैगन फ्रूट, कीवी और बाजरे की खेती को बढ़ावा, मिलेगी 80% सब्सिडी

उत्तराखंड सरकार ने ड्रैगन फ्रूट, कीवी और बाजरे की खेती को बढ़ावा देने के लिए बीज और जैव-उर्वरकों पर 80% सब्सिडी देने की घोषणा की है। इससे राज्य के 3 लाख से अधिक किसानों को लाभ मिलने की उम्मीद है।

Published: 13:08pm, 28 Apr 2025

उत्तराखंड सरकार ने किसानों की आय बढ़ाने और खेती को विविधता देने के लिए ड्रैगन फ्रूट, कीवी और बाजरा जैसी नकदी फसलों की खेती को बढ़ावा देने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। सरकार ने मंडुआ, झंगोरा, रामदाना, कोणी और चेना जैसी फसलों के लिए बीज और जैव-उर्वरकों पर 80 प्रतिशत सब्सिडी देने का फैसला किया है। इस योजना का लाभ 3.17 लाख से अधिक किसानों तक पहुंचने की उम्मीद है।

राज्य सरकार ने 2030-31 तक 11 पर्वतीय जिलों के लिए 134.89 करोड़ रुपये की योजना को मंजूरी दी है। किसानों को पारंपरिक खेती से हटकर नकदी फसलों की ओर प्रेरित किया जाएगा। हरिद्वार, नैनीताल, बागेश्वर, पौड़ी, देहरादून और टेहरी जैसे जिलों में वैज्ञानिक और आधुनिक तकनीकों के माध्यम से ड्रैगन फ्रूट की खेती को बढ़ावा दिया जाएगा। इसके लिए वर्ष 2027-28 तक 15 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा, जिससे 450 किसानों को सीधे लाभ मिलेगा।

कीवी नीति के तहत सरकार कीवी बाग लगाने पर किसानों को 70 प्रतिशत तक सब्सिडी देगी। हालांकि इस योजना में हरिद्वार और उधम सिंह नगर जिले शामिल नहीं हैं। इस नीति के तहत कुल 894 करोड़ रुपये के निवेश से 17,500 किसानों को लाभ पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है।

साथ ही, लाइन बुवाई के लिए 4000 रुपये प्रति हेक्टेयर और सीधी बुवाई के लिए 2000 रुपये प्रति हेक्टेयर सहायता दी जाएगी। हर विकास खंड से हर साल दो किसानों या समूहों को उत्कृष्ट कार्य के लिए पुरस्कृत भी किया जाएगा। इसके अतिरिक्त बाजरा प्रोसेसिंग यूनिट और श्री अन्न फूड पार्क की स्थापना की जाएगी, जो स्थानीय किसानों के लिए नए बाजार और अवसर उपलब्ध कराएंगे।

YuvaSahakar Desk

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x