Trending News

 भारत और EU के बीच ट्रेड डील पर हुआ ऐतिहासिक समझौता, इंडिया एनर्जी वीक 2026 को संबोधित करते पीएम मोदी ने की फ्री ट्रेड एग्रीमेंट की घोषणा, कहा- यह मदर ऑफ ऑल डील्स         वर्ष 2026 के पद्म पुरस्कारों की घोषणा, 5 पद्म विभूषण, 13 पद्म भूषण और 113 पद्म श्री पुरस्कारों की घोषणा, 19 महिलाएं और 16 लोगों को मरणोपरांत पद्म सम्मान         दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र, वीएस अच्युतानंद, पी. नारायणन, एन. राजम और केटी थॉमस को पद्म विभूषण, अल्का याग्निक, शिबू सोरेन, उदय कोटक और विजय अमृतराज सहित 13 लोगों को पद्म भूषण सम्मान         दिग्गज क्रिकेटर रोहित शर्म और महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर को पद्म श्री सम्मान, हॉकी खिलाड़ी सविता पुनिया और पैरा एथलीट प्रवीण कुमार को पद्मश्री, 45 गुमनाम नायकों सहित 113 लोगों को पद्म श्री सम्मान          इफको ने बोर्ड के दो डायरेक्टर राकेश कपूर और बिरिंदर सिंह को दिया 2-2 साल का एक्सटेंशन, भ्रष्टाचार के आरोप में घिरे आईटी डायरेक्टर एके गुप्ता को नहीं मिला एक्सटेंशन         भोपाल में स्थापित होगी MP की पहली सहकारी क्षेत्र की अत्याधुनिक केन्द्रीय राज्य स्तरीय डेयरी परीक्षण प्रयोगशाला, आम उपभोक्ता भी करा सकेंगे दूध एवं दुग्ध उत्पादों की जांच        

गंगा गाय महिला डेयरी योजना: उत्तराखंड में महिलाएं बन रही हैं आत्मनिर्भर

‘गंगा गाय महिला डेयरी योजना’ न केवल महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बना रही है, बल्कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी मजबूत कर रही है।

योजना के तहत लाभार्थी को किसी प्रकार की प्रारंभिक पूंजी की आवश्यकता नहीं होती, क्योंकि सब्सिडी और बैंक ऋण से 100% लागत कवर होती है।


Published: 11:00am, 22 Apr 2025

महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने, दूध उत्पादन बढ़ाने और पलायन रोकने के उद्देश्य से उत्तराखंड सरकार की ‘गंगा गाय महिला डेयरी योजना’ महिलाओं के लिए वरदान साबित हो रही है। इस योजना के तहत पशुपालन को बढ़ावा देने के लिए 75% तक की सब्सिडी दी जा रही है, जिससे हजारों महिलाएं आर्थिक रूप से सशक्त हो रही हैं। यह योजना पशुपालकों की आय बढ़ाने और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।

योजना का उद्देश्य और लाभ

डेयरी विकास विभाग के निदेशक संजय खेतवाल के अनुसार, गंगा गाय महिला डेयरी योजना का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को पशुपालन के माध्यम से आत्मनिर्भर बनाना है। इस योजना के तहत दुधारू पशुओं की खरीद के लिए सरकार और बैंक मिलकर वित्तीय सहायता प्रदान करते हैं। योजना के तहत पशुपालक 2 से 5 दुधारू पशु (गाय या भैंस) खरीद सकते हैं। अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) की महिला लाभार्थियों को 75% सब्सिडी दी जाती है, जबकि सामान्य वर्ग की महिलाओं को 50% सब्सिडी का लाभ मिलता है।

ऋण और सब्सिडी की राशि

योजना के तहत दो पशुओं की खरीद के लिए ₹1,60,000, तीन पशुओं के लिए ₹2,46,500 और पांच पशुओं के लिए ₹4,84,000 का ऋण बैंक के माध्यम से उपलब्ध कराया जाता है। SC/ST महिलाओं के लिए 75% सब्सिडी सरकार वहन करती है, यानी उन्हें केवल 25% राशि ऋण के रूप में चुकानी पड़ती है। सामान्य वर्ग के लिए 50% सब्सिडी और 50% ऋण की व्यवस्था है। खास बात यह है कि लाभार्थियों को अपनी जेब से कोई खर्च नहीं करना पड़ता। इसके अलावा, पशु शेड और चारा खरीदने के लिए भी सहायता दी जाती है।

वित्तीय वर्ष 2024-25 में प्रगति

वित्तीय वर्ष 2024-25 में अब तक 450 लाभार्थी इस योजना का लाभ उठा चुके हैं। योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी का दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति का सदस्य होना जरूरी है। अगर कोई सदस्य नहीं है, तो उन्हें पहले समिति की सदस्यता दिलाई जाती है। पशुओं की खरीद राज्य के बाहर से करना अनिवार्य है, और समिति पशुओं का चयन व स्वास्थ्य जांच सुनिश्चित करती है।

आवेदन की प्रक्रिया

आवेदन के लिए पशुपालक का उत्तराखंड का नागरिक होना और 18 वर्ष से अधिक उम्र होना जरूरी है। आवश्यक दस्तावेजों में आधार कार्ड, पैन कार्ड, जाति प्रमाण-पत्र, बैंक खाता विवरण, समिति की सदस्यता संख्या और संपत्ति/भूमि प्रमाण-पत्र शामिल हैं। आवेदन स्थानीय दुग्ध सहकारी समिति, डेयरी विकास विभाग के कार्यालय या जिला सहकारी बैंक से प्राप्त किए जा सकते हैं। स्वीकृति के बाद ऋण राशि लाभार्थी के खाते में जमा की जाती है, और समिति पशुओं की खरीद व डिलीवरी सुनिश्चित करती है।

दूध बिक्री और ऋण चुकौती

योजना के तहत पशुओं के दूध को दुग्ध सहकारी समिति को बेचना अनिवार्य है। इससे प्राप्त आय से ऋण की किस्तें धीरे-धीरे चुकाई जाती हैं, और शेष राशि लाभार्थी की कमाई होती है। यह योजना न केवल महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाती है, बल्कि ग्रामीण पलायन को रोकने और दूध उत्पादन बढ़ाने में भी योगदान दे रही है।

YuvaSahakar Desk

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x