Trending News

 जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में 2 आतंकी ढेर, 12 घंटे तक चली मुठभेड़, LoC पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम         भारत में 3 कफ सिरप कोल्ड्रिफ, रेस्पिफ्रेश टीआर और रिलाइफ के खिलाफ WHO की चेतावनी, कहा- इनसे जान को खतरा, MP में कोल्ड्रिफ से 25 बच्चों की मौत हुई         भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था कर रही है ग्‍लोबल इकनॉमी की अगुवाई, IMF चीफ क्रिस्टालिना जॉर्जीवा बोलीं- मैं भारत को लेकर उत्साहित, बदल रहे वैश्विक विकास के पैटर्न, दुनिया का ग्रोथ इंजन बन रहा भारत         भारत में अब तक का सबसे बड़ा निवेश करेगा Google, आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में 10 अरब डॉलर में तैयार होगा एशिया का सबसे बड़ा AI डेटा सेंटर         गाजा में लागू हुआ संघर्ष विराम, मिस्र की राजधानी में शांति समझौते पर हुए हस्ताक्षर, हमास ने छोड़े इजरायल के 20 जीवित और 28 मृत बंधक, जीवित बंधकों में एक भी महिला नहीं, शांति सम्मेलन में 20 से अधिक देशों और अंतरराष्ट्रीय संगठनों ने लिया भाग        

NEET-UG 2025 परीक्षा होगी लीक-प्रूफ, जिला समितियां और AI से होगी कड़ी निगरानी

राज्य सरकारों को निर्देश दिए गए हैं कि वे परीक्षा केंद्रों पर तैनात पुलिस बल को पूरी तरह सतर्क और सक्रिय रखें। इसके साथ ही हर परीक्षा केंद्र पर एक 'वर्चुअल ऑब्जर्वर' नियुक्त किया जाएगा, जो कैमरों के माध्यम से परीक्षा की पूरी अवधि तक निगरानी करेगा।

NTA पहले कुछ कंप्यूटर आधारित परीक्षाओं में AI की निगरानी का उपयोग कर चुका है, लेकिन NEET-UG 2025 में पहली बार इसे व्यापक स्तर पर पेन-पेपर परीक्षा में लागू किया जा रहा है।


Published: 14:04pm, 21 Apr 2025

4 मई 2025 को होने वाली NEET-UG 2025 परीक्षा में इस बार AI के जरिए कड़ी निगरानी की जाएगी। लगभग 23 लाख छात्र इस परीक्षा में शामिल होंगे। पिछले साल 2024 में NEET परीक्षा में पेपर लीक की घटना के बाद सरकार की कड़ी आलोचना हुई थी। इसके जवाब में केंद्र सरकार ने परीक्षा को लीक-प्रूफ बनाने के लिए AI-आधारित निगरानी प्रणाली लागू करने का फैसला किया है।

केंद्र सरकार ने ‘Secure Test Administration Apparatus’ के तहत देशभर में सख्त इंतजाम किए हैं। इसके अंतर्गत हर जिले में जिला-स्तरीय निगरानी समितियों का गठन किया गया है, जो परीक्षा केंद्रों पर किसी भी गड़बड़ी को रोकने के लिए जिम्मेदार होंगी। ये समितियां केंद्रों के संचालन और निगरानी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी।

परीक्षा केंद्रों की सुरक्षा को और मजबूत करने के लिए राज्य सरकारों को निर्देश दिए गए हैं कि वे केंद्रों पर तैनात पुलिस बल को पूरी तरह सक्रिय रखें। इसके साथ ही, प्रत्येक केंद्र पर ‘वर्चुअल ऑब्जर्वर’ नियुक्त किए जाएंगे, जो कैमरों के माध्यम से पूरे समय निगरानी करेंगे।

सबसे खास बात यह है कि पहली बार पेन-एंड-पेपर आधारित NEET-UG परीक्षा में AI-आधारित निगरानी का उपयोग होगा। AI कैमरे हर छात्र की गतिविधियों पर नजर रखेंगे और असामान्य व्यवहार जैसे बार-बार इधर-उधर देखना, कुछ छुपाना या संदिग्ध इशारे करना तुरंत पकड़ लेंगे। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) पहले कंप्यूटर-आधारित परीक्षाओं में AI निगरानी का उपयोग कर चुकी है, लेकिन अब इसे पेपर-आधारित परीक्षा में लागू कर रही है। यह कदम परीक्षा की पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करने की दिशा में एक बड़ा कदम है।

YuvaSahakar Desk

Recent Post

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x