Trending News

 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया धन-धान्य कृषि योजना और दलहन आत्मनिर्भरता मिशन का शुभारंभ, कृषि क्षेत्र, पशुपालन, मत्स्यपालन, एफपीओ एवं इनोवेशन में मिली 42 हजार करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास भी किया         महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 3 विकेट से हराया, एलिसा हीली की 149 रनों की शानदार पारी से ऑस्ट्रेलिया ने हासिल किया 331 रनों का लक्ष्य, भारत की तरफ़ से स्मृति मंधाना 80 और प्रतीका रावल ने बनाए थे 75 रन         मिस्र में आज ट्रंप की गाजा पीस डील पर होंगे हस्ताक्षर, बंधकों की होगी रिहाई, राष्ट्रपति ट्रंप सहित 20 से ज़्यादा देशों के नेता होंगे शामिल, भारत की तरफ से विदेश राज्यमंत्री कीर्तिबर्धन सिंह करेंगे प्रतिभाग         भारत यात्रा पर कनाडा की विदेश मंत्री अनीता आनंद, विदेश मंत्री एस. जयशंकर के साथ द्विपक्षीय वार्ता, वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल से भी मुलाकात, द्विपक्षीय रणनीतिक सहयोग के साथ-साथ व्यापार, ऊर्जा और सुरक्षा मामलों पर चर्चा         मारिया कोरिना मचाडो को मिला 2025 का नोबेल पीस प्राइज, वेनेजुएला की प्रमुख विपक्षी नेता हैं मारिया, लोकतांत्रिक अधिकारों को बढ़ावा देने के लिए नोबेल पुरस्कार         देशभर में कफ-सिरप बनाने वाली कंपनियों की जांच करेगी सरकार, राज्यों से मांगी लिस्ट, 3 सिरप कोल्ड्रिफ, रेस्पिफ्रेश-टीआर और रिलाइफ की बिक्री और प्रोडक्शन पर भी रोक, MP में अब तक 25 बच्चों की मौत       

डॉ. जे.एम. व्यास बने त्रिभुवन सहकारी विश्वविद्यालय के वाइस चान्सलर

डॉ. व्यास ने नेशनल फॉरेंसिक साइंसेज यूनिवर्सिटी (NFSU) के संस्थापक कुलपति के रूप में अपनी पहचान बनाई। 1993 से 2009 तक उन्होंने गुजरात फॉरेंसिक साइंस निदेशालय के निदेशक और 2009 से 2020 तक गुजरात फॉरेंसिक साइंसेज यूनिवर्सिटी के महानिदेशक के रूप में कार्य किया। NFSU के गठन के बाद उन्होंने इसके वाइस चान्सलर की जिम्मेदारी संभाली।

यह विश्वविद्यालय IRMA के नाम पर स्थापित एक राष्ट्रीय महत्व का संस्थान है, जो सहकारी क्षेत्र को नई दिशा देने की दृष्टि से स्थापित हुआ है।


Published: 12:17pm, 17 Apr 2025

भारत के प्रसिद्ध फॉरेंसिक वैज्ञानिक और पद्म श्री से सम्मानित डॉ. जयंतकुमार मगनलाल व्यास को त्रिभुवन सहकारी विश्वविद्यालय का कार्यवाहक कुलपति नियुक्त किया गया है। यह विश्वविद्यालय IRMA के नाम पर स्थापित एक राष्ट्रीय महत्व का संस्थान है, जो सहकारी क्षेत्र को नई दिशा देने की दृष्टि से स्थापित हुआ है।

डॉ. व्यास इससे पहले नेशनल फॉरेंसिक साइंसेज यूनिवर्सिटी (NFSU) के संस्थापक कुलपति रह चुके हैं। यह विश्वविद्यालय गृह मंत्रालय के अधीन है और फॉरेंसिक विज्ञान के क्षेत्र में भारत का एकमात्र समर्पित संस्थान है। डॉ. व्यास ने 1993 से 2009 तक गुजरात फॉरेंसिक साइंस निदेशालय के निदेशक के रूप में कार्य किया। इसके बाद वे 2009 में स्थापित गुजरात फॉरेंसिक साइंसेज़ यूनिवर्सिटी के महानिदेशक बने, और फिर 2020 में इसके NFSU में रूपांतरण के बाद वाइस चांसलर पद की जिम्मेदारी संभाली।

उनके तीन दशक से अधिक के करियर में उन्हें राष्ट्रपति पदक (1997), सर्वश्रेष्ठ फॉरेंसिक निदेशक प्रमाणपत्र (2004), और एमिटी व AIIMS से लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड (2008) जैसे प्रतिष्ठित सम्मान मिल चुके हैं। 2022 में भारत सरकार ने उन्हें पद्म श्री से नवाजा।

भले ही सहकारी क्षेत्र में उनका अनुभव सीमित है, लेकिन उनके प्रबंधन कौशल, रणनीतिक सोच और नेतृत्व क्षमता को देखते हुए उम्मीद की जा रही है कि वे त्रिभुवन विश्वविद्यालय को भी नई ऊंचाइयों तक ले जाएंगे।

YuvaSahakar Desk

Recent Post

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x