
EPFO ने निकासी प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए बड़ा कदम उठाया है। अब खाताधारकों को न तो कैंसिल चेक की फोटो अपलोड करनी होगी और न ही बैंक पासबुक जमा करनी पड़ेगी।
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने अपने नियमों में बड़ा बदलाव करते हुए करोड़ों कर्मचारियों को राहत दी है। अब Provident Fund (PF) से पैसे निकालना पहले से ज्यादा आसान और तेज हो गया है। EPFO ने दावा निपटान (Claim Settlement) प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए नए नियम लागू किए हैं, जिससे खाताधारकों को अब चेक या बैंक पासबुक अपलोड करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
नहीं देनी होगी चेकबुक या पासबुक की कॉपी
PF निकासी के लिए पहले खाताधारकों को बैंक पासबुक या कैंसिल चेक की फोटो अपलोड करनी होती थी। इसके अलावा, बैंक खाता नियोक्ता (employer) द्वारा वेरिफाई किया जाता था। लेकिन अब EPFO ने इस प्रक्रिया को खत्म कर दिया है। नए नियमों के तहत अब खाताधारकों को ये दस्तावेज जमा करने की आवश्यकता नहीं होगी। इससे न सिर्फ समय बचेगा, बल्कि प्रक्रिया भी पहले से कहीं ज्यादा सुगम हो जाएगी।
करीब 8 करोड़ लोगों को होगा फायदा
EPFO के इस फैसले से देशभर के लगभग 8 करोड़ PF अंशधारकों को लाभ मिलने की उम्मीद है। दावा निपटान प्रक्रिया अब डिजिटल और स्वतः सत्यापित (automated) रूप में की जाएगी, जिससे निकासी में लगने वाला समय काफी कम हो जाएगा। EPFO का यह कदम डिजिटल इंडिया की दिशा में एक और मजबूत पहल मानी जा रही है।
पहले क्या थी प्रक्रिया?
पहले PF से पैसे निकालने के लिए खाताधारकों को ऑनलाइन क्लेम फॉर्म भरना होता था और उसके साथ यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) से जुड़े बैंक अकाउंट की पासबुक या चेकबुक की स्कैन्ड कॉपी अपलोड करनी होती थी। यह एक वेरिफिकेशन प्रक्रिया का हिस्सा था, जिसमें कई बार देरी और तकनीकी दिक्कतें आती थीं।
ट्रायल रन रहा सफल, अब सभी के लिए लागू
आपको बता दें कि यह नई प्रक्रिया 28 मई 2024 से ट्रायल बेसिस पर शुरू की गई थी। शुरू में कुछ KYC अपडेटेड EPF सदस्यों के लिए इसे लागू किया गया था। इस दौरान लगभग 1.7 करोड़ खाताधारकों को इसका लाभ मिला और प्रक्रिया बेहद सफल रही। इसके बाद EPFO ने इसे सभी खाताधारकों के लिए लागू करने का फैसला लिया है।
EPFO का यह बदलाव कर्मचारियों के लिए बड़ी राहत है। इससे न केवल समय की बचत होगी बल्कि पारदर्शिता और भरोसेमंद सेवा में भी इजाफा होगा। जो लोग अब तक PF निकासी प्रक्रिया को जटिल मानकर दूर थे, वे अब आसानी से ऑनलाइन पैसे निकाल सकेंगे।