Trending News

 भारत और EU के बीच ट्रेड डील पर हुआ ऐतिहासिक समझौता, इंडिया एनर्जी वीक 2026 को संबोधित करते पीएम मोदी ने की फ्री ट्रेड एग्रीमेंट की घोषणा, कहा- यह मदर ऑफ ऑल डील्स         वर्ष 2026 के पद्म पुरस्कारों की घोषणा, 5 पद्म विभूषण, 13 पद्म भूषण और 113 पद्म श्री पुरस्कारों की घोषणा, 19 महिलाएं और 16 लोगों को मरणोपरांत पद्म सम्मान         दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र, वीएस अच्युतानंद, पी. नारायणन, एन. राजम और केटी थॉमस को पद्म विभूषण, अल्का याग्निक, शिबू सोरेन, उदय कोटक और विजय अमृतराज सहित 13 लोगों को पद्म भूषण सम्मान         दिग्गज क्रिकेटर रोहित शर्म और महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर को पद्म श्री सम्मान, हॉकी खिलाड़ी सविता पुनिया और पैरा एथलीट प्रवीण कुमार को पद्मश्री, 45 गुमनाम नायकों सहित 113 लोगों को पद्म श्री सम्मान          इफको ने बोर्ड के दो डायरेक्टर राकेश कपूर और बिरिंदर सिंह को दिया 2-2 साल का एक्सटेंशन, भ्रष्टाचार के आरोप में घिरे आईटी डायरेक्टर एके गुप्ता को नहीं मिला एक्सटेंशन         भोपाल में स्थापित होगी MP की पहली सहकारी क्षेत्र की अत्याधुनिक केन्द्रीय राज्य स्तरीय डेयरी परीक्षण प्रयोगशाला, आम उपभोक्ता भी करा सकेंगे दूध एवं दुग्ध उत्पादों की जांच        

न्यू इंडिया सहकारी बैंक घोटाला: कोर्ट ने पूर्व चेयरमैन और उनकी पत्नी को किया भगोड़ा घोषित, संपत्ति की होगी कुर्की

पुलिस ने अदालत से भानु दंपति समेत पांच आरोपियों की कुल 167.85 करोड़ रुपये मूल्य की 21 संपत्तियों को जब्त करने की अनुमति मांगी थी, जिसे मंजूरी दे दी गई है। इन संपत्तियों में हिरेन भानु के सात फ्लैट, एक दुकान और एक बंगला शामिल है।

मुंबई की एक अदालत ने न्यू इंडिया सहकारी बैंक से जुड़े 122 करोड़ रुपये के गबन मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए बैंक के पूर्व चेयरमैन हिरेन भानु और उनकी पत्नी गौरी भानु को भगोड़ा अपराधी घोषित कर दिया है।


Published: 13:11pm, 04 Apr 2025

मुंबई की एक अदालत ने न्यू इंडिया सहकारी बैंक के पूर्व चेयरमैन हिरेन भानु और उनकी पत्नी गौरी भानु को 122 करोड़ रुपये के सनसनीखेज गबन मामले में भगोड़ा अपराधी घोषित कर दिया है। इस बड़े घोटाले ने बैंकिंग सेक्टर में हड़कंप मचा दिया है। अदालत ने मुंबई पुलिस को मामले में पांच आरोपियों की 167.85 करोड़ रुपये की 21 संपत्तियों को कुर्क करने की भी मंजूरी दे दी है। यह कार्रवाई नए आपराधिक कानून बीएनएसएस की धारा 107 के तहत शहर में अपनी तरह की पहली बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है।

देश छोड़कर फरार हुआ दंपती

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हिरेन भानु और उनकी पत्नी गौरी फरवरी में इस गबन के मामले के सामने आने से ठीक पहले देश छोड़कर फरार हो गए थे। दोनों की तलाश में पुलिस ने व्यापक जांच शुरू की, जिसके बाद अदालत में भगोड़ा घोषित करने की याचिका दायर की गई। गुरुवार को मजिस्ट्रेट अदालत ने इस याचिका को मंजूर कर लिया, जिससे इस मामले में कानूनी शिकंजा और सख्त हो गया है। कोर्ट ने न्यू इंडिया सहकारी बैंक के पूर्व चेयरमैन हिरेन भानु और उनकी पत्नी गौरी भानु को भगोड़ा अपराधी घोषित कर दिया है।

आठ लोग गिरफ्तार, जांच में तेजी

मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) इस मामले की गहराई से जांच कर रही है। अब तक बैंक के पूर्व महाप्रबंधक हितेश मेहता और पूर्व सीईओ अभिमन्यु भोन सहित आठ लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। ईओडब्ल्यू ने इस घोटाले के तार खंगालते हुए आरोपियों की संपत्तियों को चिह्नित किया और अदालत से कुर्की की अनुमति मांगी।

21 संपत्तियों पर गिरी गाज

अदालत ने हिरेन भानु की सात फ्लैट्स, एक दुकान और एक बंगले सहित कुल 21 संपत्तियों को कुर्क करने की अनुमति दी है। इसके अलावा, अन्य आरोपियों की संपत्तियों में उन्नाहलाथन अरुणाचलम की एक दुकान, कपिल डेडिया का एक फ्लैट, और व्यवसायी जावेद आजम की बिहार के मधुबनी में एक दुकान व फ्लैट तथा पटना में एक फ्लैट शामिल हैं। इन संपत्तियों की कुल कीमत 167.85 करोड़ रुपये आंकी गई है।

घोटाले ने मचाया हड़कंप

122 करोड़ रुपये के इस गबन ने सहकारी बैंकिंग क्षेत्र में विश्वास को झकझोर दिया है। पुलिस अब फरार दंपती की तलाश में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सहयोग लेने की तैयारी कर रही है। यह मामला न केवल मुंबई बल्कि पूरे देश में चर्चा का विषय बन गया है। आगे की जांच में और भी बड़े खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है।

YuvaSahakar Desk

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x