Trending News

 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया धन-धान्य कृषि योजना और दलहन आत्मनिर्भरता मिशन का शुभारंभ, कृषि क्षेत्र, पशुपालन, मत्स्यपालन, एफपीओ एवं इनोवेशन में मिली 42 हजार करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास भी किया         महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 3 विकेट से हराया, एलिसा हीली की 149 रनों की शानदार पारी से ऑस्ट्रेलिया ने हासिल किया 331 रनों का लक्ष्य, भारत की तरफ़ से स्मृति मंधाना 80 और प्रतीका रावल ने बनाए थे 75 रन         मिस्र में आज ट्रंप की गाजा पीस डील पर होंगे हस्ताक्षर, बंधकों की होगी रिहाई, राष्ट्रपति ट्रंप सहित 20 से ज़्यादा देशों के नेता होंगे शामिल, भारत की तरफ से विदेश राज्यमंत्री कीर्तिबर्धन सिंह करेंगे प्रतिभाग         भारत यात्रा पर कनाडा की विदेश मंत्री अनीता आनंद, विदेश मंत्री एस. जयशंकर के साथ द्विपक्षीय वार्ता, वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल से भी मुलाकात, द्विपक्षीय रणनीतिक सहयोग के साथ-साथ व्यापार, ऊर्जा और सुरक्षा मामलों पर चर्चा         मारिया कोरिना मचाडो को मिला 2025 का नोबेल पीस प्राइज, वेनेजुएला की प्रमुख विपक्षी नेता हैं मारिया, लोकतांत्रिक अधिकारों को बढ़ावा देने के लिए नोबेल पुरस्कार         देशभर में कफ-सिरप बनाने वाली कंपनियों की जांच करेगी सरकार, राज्यों से मांगी लिस्ट, 3 सिरप कोल्ड्रिफ, रेस्पिफ्रेश-टीआर और रिलाइफ की बिक्री और प्रोडक्शन पर भी रोक, MP में अब तक 25 बच्चों की मौत       

न्यू इंडिया सहकारी बैंक घोटाला: कोर्ट ने पूर्व चेयरमैन और उनकी पत्नी को किया भगोड़ा घोषित, संपत्ति की होगी कुर्की

पुलिस ने अदालत से भानु दंपति समेत पांच आरोपियों की कुल 167.85 करोड़ रुपये मूल्य की 21 संपत्तियों को जब्त करने की अनुमति मांगी थी, जिसे मंजूरी दे दी गई है। इन संपत्तियों में हिरेन भानु के सात फ्लैट, एक दुकान और एक बंगला शामिल है।

मुंबई की एक अदालत ने न्यू इंडिया सहकारी बैंक से जुड़े 122 करोड़ रुपये के गबन मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए बैंक के पूर्व चेयरमैन हिरेन भानु और उनकी पत्नी गौरी भानु को भगोड़ा अपराधी घोषित कर दिया है।


Published: 13:11pm, 04 Apr 2025

मुंबई की एक अदालत ने न्यू इंडिया सहकारी बैंक के पूर्व चेयरमैन हिरेन भानु और उनकी पत्नी गौरी भानु को 122 करोड़ रुपये के सनसनीखेज गबन मामले में भगोड़ा अपराधी घोषित कर दिया है। इस बड़े घोटाले ने बैंकिंग सेक्टर में हड़कंप मचा दिया है। अदालत ने मुंबई पुलिस को मामले में पांच आरोपियों की 167.85 करोड़ रुपये की 21 संपत्तियों को कुर्क करने की भी मंजूरी दे दी है। यह कार्रवाई नए आपराधिक कानून बीएनएसएस की धारा 107 के तहत शहर में अपनी तरह की पहली बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है।

देश छोड़कर फरार हुआ दंपती

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हिरेन भानु और उनकी पत्नी गौरी फरवरी में इस गबन के मामले के सामने आने से ठीक पहले देश छोड़कर फरार हो गए थे। दोनों की तलाश में पुलिस ने व्यापक जांच शुरू की, जिसके बाद अदालत में भगोड़ा घोषित करने की याचिका दायर की गई। गुरुवार को मजिस्ट्रेट अदालत ने इस याचिका को मंजूर कर लिया, जिससे इस मामले में कानूनी शिकंजा और सख्त हो गया है। कोर्ट ने न्यू इंडिया सहकारी बैंक के पूर्व चेयरमैन हिरेन भानु और उनकी पत्नी गौरी भानु को भगोड़ा अपराधी घोषित कर दिया है।

आठ लोग गिरफ्तार, जांच में तेजी

मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) इस मामले की गहराई से जांच कर रही है। अब तक बैंक के पूर्व महाप्रबंधक हितेश मेहता और पूर्व सीईओ अभिमन्यु भोन सहित आठ लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। ईओडब्ल्यू ने इस घोटाले के तार खंगालते हुए आरोपियों की संपत्तियों को चिह्नित किया और अदालत से कुर्की की अनुमति मांगी।

21 संपत्तियों पर गिरी गाज

अदालत ने हिरेन भानु की सात फ्लैट्स, एक दुकान और एक बंगले सहित कुल 21 संपत्तियों को कुर्क करने की अनुमति दी है। इसके अलावा, अन्य आरोपियों की संपत्तियों में उन्नाहलाथन अरुणाचलम की एक दुकान, कपिल डेडिया का एक फ्लैट, और व्यवसायी जावेद आजम की बिहार के मधुबनी में एक दुकान व फ्लैट तथा पटना में एक फ्लैट शामिल हैं। इन संपत्तियों की कुल कीमत 167.85 करोड़ रुपये आंकी गई है।

घोटाले ने मचाया हड़कंप

122 करोड़ रुपये के इस गबन ने सहकारी बैंकिंग क्षेत्र में विश्वास को झकझोर दिया है। पुलिस अब फरार दंपती की तलाश में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सहयोग लेने की तैयारी कर रही है। यह मामला न केवल मुंबई बल्कि पूरे देश में चर्चा का विषय बन गया है। आगे की जांच में और भी बड़े खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है।

YuvaSahakar Desk

Recent Post

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x