Trending News

 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया धन-धान्य कृषि योजना और दलहन आत्मनिर्भरता मिशन का शुभारंभ, कृषि क्षेत्र, पशुपालन, मत्स्यपालन, एफपीओ एवं इनोवेशन में मिली 42 हजार करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास भी किया         महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 3 विकेट से हराया, एलिसा हीली की 149 रनों की शानदार पारी से ऑस्ट्रेलिया ने हासिल किया 331 रनों का लक्ष्य, भारत की तरफ़ से स्मृति मंधाना 80 और प्रतीका रावल ने बनाए थे 75 रन         मिस्र में आज ट्रंप की गाजा पीस डील पर होंगे हस्ताक्षर, बंधकों की होगी रिहाई, राष्ट्रपति ट्रंप सहित 20 से ज़्यादा देशों के नेता होंगे शामिल, भारत की तरफ से विदेश राज्यमंत्री कीर्तिबर्धन सिंह करेंगे प्रतिभाग         भारत यात्रा पर कनाडा की विदेश मंत्री अनीता आनंद, विदेश मंत्री एस. जयशंकर के साथ द्विपक्षीय वार्ता, वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल से भी मुलाकात, द्विपक्षीय रणनीतिक सहयोग के साथ-साथ व्यापार, ऊर्जा और सुरक्षा मामलों पर चर्चा         मारिया कोरिना मचाडो को मिला 2025 का नोबेल पीस प्राइज, वेनेजुएला की प्रमुख विपक्षी नेता हैं मारिया, लोकतांत्रिक अधिकारों को बढ़ावा देने के लिए नोबेल पुरस्कार         देशभर में कफ-सिरप बनाने वाली कंपनियों की जांच करेगी सरकार, राज्यों से मांगी लिस्ट, 3 सिरप कोल्ड्रिफ, रेस्पिफ्रेश-टीआर और रिलाइफ की बिक्री और प्रोडक्शन पर भी रोक, MP में अब तक 25 बच्चों की मौत       

गुजरात और आंध्र में नए प्लांट लगाएगी मदर डेयरी, किसानों को मिलेगा फायदा

गुजरात के वडोदरा के पास इटोला में बनने वाले पहले प्लांट पर 100 करोड़ रुपये का शुरुआती निवेश किया गया है, जबकि इसकी कुल लागत 400 करोड़ रुपये से अधिक होगी।

मदर डेयरी के प्रबंध निदेशक मनीष बंदलिश ने बताया कि बोर्ड ने इस परियोजना को हरी झंडी दे दी है और निर्माण कार्य जल्द शुरू होकर अगले दो वर्षों में पूरा हो जाएगा।


Published: 12:15pm, 02 Apr 2025

देश की जानी-मानी डेयरी उत्पादक कंपनी मदर डेयरी ने फल और सब्जी प्रोसेसिंग के क्षेत्र में अपनी उपस्थिति को और मजबूत करने के लिए बड़ा कदम उठाया है। कंपनी ने गुजरात और आंध्र प्रदेश में दो नए फल और सब्जी प्रोसेसिंग प्लांट स्थापित करने के लिए 100 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं। इसके साथ ही, कंपनी ने 600 करोड़ रुपये के निवेश की महत्वाकांक्षी योजना भी बनाई है।

गुजरात में इटोला प्लांट पर बड़ा निवेश

मदर डेयरी ने गुजरात के वडोदरा के निकट इटोला में एक नए प्लांट की स्थापना के लिए 100 करोड़ रुपये का निवेश किया है। इस प्लांट के निर्माण पर कुल 400 करोड़ रुपये से अधिक खर्च होंगे और इसे अगले दो वर्षों में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। कंपनी के प्रबंध निदेशक मनीष बंदलिश ने बताया कि इस परियोजना को बोर्ड की मंजूरी पहले ही मिल चुकी है और जल्द ही इस पर काम शुरू हो जाएगा।

आंध्र प्रदेश में नया प्लांट

गुजरात के बाद मदर डेयरी आंध्र प्रदेश के कुप्पम में भी एक नया प्रोसेसिंग प्लांट स्थापित करेगी। इस प्लांट में कंपनी का निवेश 150 से 200 करोड़ रुपये के बीच होगा। हालांकि, इस परियोजना के लिए सरकार से जमीन मिलनी अभी बाकी है, जिसके बाद निवेश पर काम शुरू किया जाएगा। कंपनी इस परियोजना की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR) तैयार कर रही है।

वर्तमान में कहां-कहां हैं प्लांट?

मदर डेयरी के सफल ब्रांड के अंतर्गत पहले से ही रांची (झारखंड), बेंगलुरु (कर्नाटक) और मंगोलपुरी (दिल्ली) में तीन फल और सब्जी प्रोसेसिंग प्लांट मौजूद हैं। ये प्लांट हर साल करीब दो लाख टन उपज का प्रोसेसिंग करते हैं।

नागपुर में डेयरी प्लांट पर भी निवेश

इसके अलावा, मदर डेयरी नागपुर में दूध और डेयरी प्रोडक्ट्स के प्रोसेसिंग के लिए 500 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश से एक नया प्लांट बना रही है। यह प्लांट 2026 तक चालू होने की उम्मीद है, जिससे कंपनी की उत्पादन क्षमता में और वृद्धि होगी।

वित्तीय प्रदर्शन और भविष्य की योजनाएं

नेशनल डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड की सहायक कंपनी मदर डेयरी डेयरी विकास के लिए भी 100 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना बना रही है। वित्तीय वर्ष 2024-25 में कंपनी का कारोबार 17,500 करोड़ रुपये से अधिक होने का अनुमान है, जो पिछले साल के 15,000 करोड़ रुपये से 15-16% ज्यादा होगा।

मदर डेयरी का यह निवेश भारत के कृषि और डेयरी उद्योग में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे किसानों को बेहतर बाजार मिलेगा और उपभोक्ताओं को उच्च गुणवत्ता वाले उत्पाद प्राप्त होंगे।

YuvaSahakar Desk

Recent Post

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x