Trending News

 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया धन-धान्य कृषि योजना और दलहन आत्मनिर्भरता मिशन का शुभारंभ, कृषि क्षेत्र, पशुपालन, मत्स्यपालन, एफपीओ एवं इनोवेशन में मिली 42 हजार करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास भी किया         महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 3 विकेट से हराया, एलिसा हीली की 149 रनों की शानदार पारी से ऑस्ट्रेलिया ने हासिल किया 331 रनों का लक्ष्य, भारत की तरफ़ से स्मृति मंधाना 80 और प्रतीका रावल ने बनाए थे 75 रन         मिस्र में आज ट्रंप की गाजा पीस डील पर होंगे हस्ताक्षर, बंधकों की होगी रिहाई, राष्ट्रपति ट्रंप सहित 20 से ज़्यादा देशों के नेता होंगे शामिल, भारत की तरफ से विदेश राज्यमंत्री कीर्तिबर्धन सिंह करेंगे प्रतिभाग         भारत यात्रा पर कनाडा की विदेश मंत्री अनीता आनंद, विदेश मंत्री एस. जयशंकर के साथ द्विपक्षीय वार्ता, वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल से भी मुलाकात, द्विपक्षीय रणनीतिक सहयोग के साथ-साथ व्यापार, ऊर्जा और सुरक्षा मामलों पर चर्चा         मारिया कोरिना मचाडो को मिला 2025 का नोबेल पीस प्राइज, वेनेजुएला की प्रमुख विपक्षी नेता हैं मारिया, लोकतांत्रिक अधिकारों को बढ़ावा देने के लिए नोबेल पुरस्कार         देशभर में कफ-सिरप बनाने वाली कंपनियों की जांच करेगी सरकार, राज्यों से मांगी लिस्ट, 3 सिरप कोल्ड्रिफ, रेस्पिफ्रेश-टीआर और रिलाइफ की बिक्री और प्रोडक्शन पर भी रोक, MP में अब तक 25 बच्चों की मौत       

ग्राहक न्याय चैटबॉट: उपभोक्ताओं के अधिकारों की सुरक्षा, AI से कंज्यूमर्स को मिलेगा त्वरित न्याय

AI आधारित चैटबॉट्स का विस्तार भविष्य में और भी अधिक क्षेत्रों में होगा। उपभोक्ता मंत्रालय ने AI और डेटा एनालिटिक्स के इस्तेमाल से न्याय प्रक्रिया को और अधिक प्रभावी बनाने की योजना बनाई है।

हाल ही में गपशप प्लेटफॉर्म ने उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय के साथ मिलकर 'जागृति एआई चैटबॉट' लॉन्च किया है।


Published: 14:51pm, 27 Mar 2025

यह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का दौर है। जहां एक ओर AI लोगों की जिंदगी को आसान बना रहा है, वहीं विशेषज्ञ भविष्य में इससे जुड़ी चुनौतियों और खतरों को लेकर आगाह भी कर रहे हैं। भारत में एआई का तेजी से प्रसार हो रहा है और इसका उपयोग अब केवल तकनीकी जगत तक सीमित नहीं है, बल्कि यह आम उपभोक्ताओं की समस्याओं को हल करने और न्याय दिलाने में भी मदद कर रहा है। कस्टमर सर्विस से लेकर पब्लिक पॉलिसी तक, एआई चैटबॉट पारंपरिक क्षेत्रों को स्मार्ट और प्रभावी बना रहे हैं।

‘ग्राहक न्याय’ चैटबॉट: आईआईटी और एनएलएसआईयू की साझेदारी

AI के बढ़ते प्रभाव के बीच  भारत के दो प्रतिष्ठित संस्थान, आईआईटी बॉम्बे और एनएलएसआईयू बेंगलुरु, उपभोक्ताओं की समस्याओं को हल करने के लिए एआई पर काम कर रहे हैं। इन दोनों ने मेटा के लार्ज लैंग्वेज मॉडल ‘लामा 3.1’ की मदद से एक नया चैटबॉट ‘ग्राहक न्याय’ विकसित किया है। यह जेनरेटिव एआई पर आधारित चैटबॉट न केवल शिकायत दर्ज करने में मदद करता है, बल्कि उपभोक्ताओं के लिए कानूनी दस्तावेज, नोटिस और आवेदन तैयार करने में भी सहायता प्रदान करता है। यह तकनीक उपभोक्ताओं को सशक्त बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है।

कब और कैसे शुरू हुआ यह प्रोजेक्ट?

उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय ने साल 2023 में पहली बार एआई का इस्तेमाल शुरू किया था, ताकि उपभोक्ताओं की शिकायतों को सुना जाए और उनका समाधान किया जा सके। इसके नतीजे चौंकाने वाले रहे हैं। डिजिटल शिकायतों की संख्या में भारी बढ़ोतरी हुई है और समाधान की प्रक्रिया भी तेज हुई है। यह प्रोजेक्ट अब देशभर में अपनी पहुंच बढ़ा रहा है।

किसने बनाया ‘ग्राहक न्याय’?

इस चैटबॉट को आईआईटी बॉम्बे के कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग विभाग के प्रोफेसर डॉ. पुष्पक भट्टाचार्य और उनकी टीम ने तैयार किया है। वहीं, एनएलएसआईयू बेंगलुरु के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. राहुल हेमराजानी और उनकी टीम ने इसे कानूनी पहलुओं से जोड़ा और प्रशिक्षित किया। इस प्रोजेक्ट में उपभोक्ता मामलों का मंत्रालय नॉलेज पार्टनर के तौर पर शामिल रहा। यह सहयोग तकनीक और कानून के क्षेत्र में एक अनूठा प्रयोग है।

एआई से क्या बदला?

एआई के आने से उपभोक्ताओं की समस्याओं में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। आंकड़े इसकी गवाही देते हैं:

  1. दिसंबर 2015 में देश में 12,553 शिकायतें दर्ज होती थीं, जो अब बढ़कर 1,55,138 हो गई हैं।
  2. साल 2023 में शिकायतों के समाधान में औसतन 66.26 दिन लगते थे, जो 2024 में घटकर 48 दिन रह गए हैं।
  3. जिन कंपनियों के खिलाफ ज्यादा शिकायतें होती हैं, उन्हें ‘कन्वर्जेंस पार्टनर’ बनाया जाता है। 2017 में ऐसी कंपनियों की संख्या 263 थी, जो अब बढ़कर 1,038 हो गई है। एआई की मदद से ये कंपनियां उपभोक्ताओं की समस्याओं को प्राथमिकता दे रही हैं।

सरकारी पोर्टल तक पहुंच से वंचित 53% लोग

एक सर्वे के मुताबिक, देश में 53% से ज्यादा लोग सरकारी पोर्टल का उपयोग नहीं कर पाते। ऐसे में एआई चैटबॉट उनकी राह आसान कर रहा है। हाल ही में गपशप प्लेटफॉर्म ने उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय के साथ मिलकर ‘जागृति एआई चैटबॉट’ लॉन्च किया है। इसके अलावा, कानून के क्षेत्र में ‘न्याय गुरु’ देश का पहला एआई आधारित लीगल चैटबॉट है, जो लोगों को ऑनलाइन कानूनी सलाह देता है और उनके अधिकारों को समझने में मदद करता है।

‘ग्राहक न्याय’ का उपयोग कैसे करें?

‘ग्राहक न्याय’ चैटबॉट का इस्तेमाल करना बेहद आसान है। इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करें:

  1. उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  2. होमपेज पर चैटबॉट का आइकन दिखेगा, उस पर क्लिक करें।
  3. एआई चैटबॉट के निर्देशों का पालन करते हुए अपनी शिकायत दर्ज करें और जरूरी विवरण भरें।
  4. चैटबॉट आपकी शिकायत के आधार पर कानूनी दस्तावेज, नोटिस या आवेदन तैयार करने में मदद करेगा।
  5. शिकायत की स्थिति और समाधान जानने के लिए पोर्टल पर लॉगिन करें।

उपभोक्ताओं के लिए नई उम्मीद

‘ग्राहक न्याय’ का मकसद उपभोक्ताओं को सशक्त बनाना और उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान प्रदान करना है। यह एआई आधारित तकनीक न केवल शिकायतों को दर्ज करने की प्रक्रिया को आसान बनाती है, बल्कि कानूनी सहायता भी मुहैया कराती है। भारत में एआई का यह बढ़ता उपयोग तकनीकी क्रांति का एक नया अध्याय लिख रहा है, जो भविष्य में और बड़े बदलाव ला सकता है।

AI का यह कदम उपभोक्ताओं के अधिकारों की सुरक्षा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित हो सकता है। ‘ग्राहक न्याय’ चैटबॉट के माध्यम से अब न्याय तक पहुंचना और भी आसान और प्रभावी हो जाएगा।

YuvaSahakar Desk

Recent Post

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x