Trending News

 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया धन-धान्य कृषि योजना और दलहन आत्मनिर्भरता मिशन का शुभारंभ, कृषि क्षेत्र, पशुपालन, मत्स्यपालन, एफपीओ एवं इनोवेशन में मिली 42 हजार करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास भी किया         महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 3 विकेट से हराया, एलिसा हीली की 149 रनों की शानदार पारी से ऑस्ट्रेलिया ने हासिल किया 331 रनों का लक्ष्य, भारत की तरफ़ से स्मृति मंधाना 80 और प्रतीका रावल ने बनाए थे 75 रन         मिस्र में आज ट्रंप की गाजा पीस डील पर होंगे हस्ताक्षर, बंधकों की होगी रिहाई, राष्ट्रपति ट्रंप सहित 20 से ज़्यादा देशों के नेता होंगे शामिल, भारत की तरफ से विदेश राज्यमंत्री कीर्तिबर्धन सिंह करेंगे प्रतिभाग         भारत यात्रा पर कनाडा की विदेश मंत्री अनीता आनंद, विदेश मंत्री एस. जयशंकर के साथ द्विपक्षीय वार्ता, वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल से भी मुलाकात, द्विपक्षीय रणनीतिक सहयोग के साथ-साथ व्यापार, ऊर्जा और सुरक्षा मामलों पर चर्चा         मारिया कोरिना मचाडो को मिला 2025 का नोबेल पीस प्राइज, वेनेजुएला की प्रमुख विपक्षी नेता हैं मारिया, लोकतांत्रिक अधिकारों को बढ़ावा देने के लिए नोबेल पुरस्कार         देशभर में कफ-सिरप बनाने वाली कंपनियों की जांच करेगी सरकार, राज्यों से मांगी लिस्ट, 3 सिरप कोल्ड्रिफ, रेस्पिफ्रेश-टीआर और रिलाइफ की बिक्री और प्रोडक्शन पर भी रोक, MP में अब तक 25 बच्चों की मौत       

7% ब्याज छूट का मौका, केंद्रीय सहकारी बैंक की किसानों के लिए खास स्कीम

जो किसान इस समय-सीमा तक ऋण नहीं चुकाएंगे, वे ब्याज अनुदान से वंचित रह जाएंगे। ऐसे में डिफॉल्टर घोषित होने पर उन्हें ऋण वितरण की तारीख से पूरा ब्याज देना होगा और भविष्य में नए ऋण की पात्रता भी खो सकते हैं।

किसान 31 मार्च 2025 तक अपना ऋण जमा कर देंगे, उन्हें न केवल 7% ब्याज में छूट मिलेगी, बल्कि उन्हें डिफॉल्टर भी नहीं माना जाएगा।


Published: 11:55am, 26 Mar 2025

राजस्थान सरकार द्वारा किसानों के हित में चलाई जा रही योजनाओं के तहत केन्द्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड, जालोर ने ऋणी किसानों को राहत देने की घोषणा की है। बैंक के अनुसार, खरीफ सीजन 2024 में लिए गए अल्पकालीन फसली ऋण की अंतिम देय तिथि 31 मार्च 2025 निर्धारित की गई है। इस अवधि के भीतर ऋण चुकाने वाले किसानों को राज्य और केंद्र सरकार द्वारा देय कुल 7% ब्याज अनुदान का लाभ मिलेगा।

समय पर भुगतान करने पर विशेष लाभ

केन्द्रीय सहकारी बैंक जालोर के प्रबंध निदेशक नारायणसिंह चारण ने बताया कि यदि कोई किसान निर्धारित समय-सीमा के भीतर ऋण चुका देता है, तो उसे 7% ब्याज अनुदान का लाभ मिलेगा। साथ ही, समय पर भुगतान करने वाले किसानों को डिफॉल्टर नहीं माना जाएगा, जिससे वे आगामी खरीफ 2025 में नए ऋण के पात्र बने रहेंगे।

समय पर ऋण न चुकाने पर नुकसान

चारण ने स्पष्ट किया कि जो किसान 31 मार्च 2025 तक अपना ऋण नहीं चुकाएंगे, वे इस ब्याज अनुदान योजना का लाभ नहीं ले सकेंगे। डिफॉल्टर होने की स्थिति में किसानों को ऋण की पूरी ब्याज राशि चुकानी होगी। साथ ही, वे भविष्य में नए ऋण के लिए अयोग्य हो सकते हैं। इसलिए, किसानों के लिए यह आवश्यक है कि वे समय पर ऋण भुगतान कर इस योजना का अधिकतम लाभ उठाएं।

YuvaSahakar Desk

Recent Post

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x