मलेशिया के सहकारी संस्थान IKMa ने भारतीय राष्ट्रीय सहकारी संघ का दौरा किया। 26 नवंबर 2024 को मलेशिया का ये प्रतिनिधिमंडल NCUI पहुंचा। इस प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व IKMa के महानिदेशक दातुक मोहम्मद अली बिन मंसूर कर रहे थे, जिनके साथ अजीजुल बिन अलियास और दातो हाजी ज़ज़ाली बिन हारून और अनुसंधान केंद्र के प्रमुख डॉ मोहम्मद शाहरोन अनवार बिन सईद शामिल थे।
NCUI के मुख्य कार्यकारी डॉ. सुधीर महाजन ने IKMa के प्रतिनिधियों का गर्मजोशी से स्वागत किया तथा एनसीयूआई की गतिविधियों तथा भारतीय सहकारी आंदोलन को मजबूत करने के उद्देश्य से की गई अभिनव पहलों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। NCUI की ओर से जारी प्रेस रिलीज में कहा गया गया है कि IKMa का यह दौरा अंतर्राष्ट्रीय सहयोग को बढ़ावा देने तथा सहकारी क्षेत्र में सर्वोत्तम प्रथाओं को साझा करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
NCUI के कार्यकारी निदेशक रितेश डे ने मलेशियाई डेलीगेशन के समक्ष एक विस्तृत प्रस्तुति दी, जिसमें उन्होंने भारत में सहकारी समितियों को सशक्त बनाने में NCUI की अग्रणी भूमिका पर प्रकाश डाला। प्रस्तुति में सहकारी शिक्षा, प्रशिक्षण और सहकारी सिद्धांतों को बनाए रखने के लिए संगठन के प्रयासों पर ध्यान केंद्रित किया गया।
IKMa के प्रतिनिधिमंडल ने NCUI की पहलों में गहरी रुचि दिखाई और सहकारी विकास और सशक्तिकरण में इसके योगदान की सराहना की। इसके साथ ही मलेशियाई डेलीगेशन ने सहकारी हाट और कोऑप किचन का पता लगाया, जो NCUI द्वारा कम-ज्ञात सहकारी समितियों, स्वयं सहायता समूहों और महिला उद्यमियों का समर्थन करने के लिए स्थापित अभिनव मंच हैं। उन्होंने सहकारी सिद्धांतों के माध्यम से सामुदायिक सशक्तिकरण को बढ़ावा देने में इन परियोजनाओं के ठोस प्रभाव की सराहना की।
IKMa का यह दौरा सकारात्मक रहा, जिसमें वैश्विक सहकारी लक्ष्यों को आगे बढ़ाने के लिए NCUI और IKMa के बीच संभावित सहयोग का मार्ग प्रशस्त हुआ। मलेशियाई प्रतिनिधिमंडल ने नई दिल्ली में ICA वैश्विक सहकारी सम्मेलन में भी भाग लिया, जिससे सहकारी रणनीतियों और अवसरों के बारे में उनकी समझ और समृद्ध हुई। कार्यक्रम में NCUI के कार्यकारी निदेशक आशीष द्विवेदी और वेद प्रकाश सेतिया, सहायक निदेशक इंद्रप्रीत कौर और अंतर्राष्ट्रीय संबंध टीम की सदस्य अर्चना गुप्ता और जॉन मिल्टन शामिल थे। इस सत्र का संचालन NCUI की निदेशक संध्या कपूर ने किया।