Trending News

 इजरायल और सीरिया के बीच हुआ युद्धविराम, अमेरिकी राजदूत टॉम बराक ने किया ऐलान, ड्रूज इलाके में थमेगी जंग, इजरायल बोला- सीरिया के ड्रूज अल्पसंख्यकों की रक्षा करना हमारा लक्ष्य         मौसम: राजस्थान में बारिश से 4 दिन में 23 लोगों की मौत, दिल्ली-NCR , यूपी, बिहार, हरियाणा-पंजाब समेत हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में आंधी-तूफान के साथ तेज बारिश का अलर्ट, बंगाल, असम, सिक्किम, अरुणाचल और मेघालय में भयंकर बारिश की संभावनाएं         यमुना एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसा, पिता और दो पुत्रों सहित 6 लोगों की मौत, इको गाड़ी में अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर         अगले हफ्ते ब्रिटेन की यात्रा पर जाएंगे PM मोदी, भारत-ब्रिटेन मुक्त व्यापार समझौते पर कर सकते हैं हस्ताक्षर, मालदीव की भी यात्रा करेंगे PM मोदी         बिहार को PM मोदी की सौगात, 7200 करोड़ रुपए से अधिक की विकास परियोजनाओं का किया उद्घाटन और शिलान्यास, 4 अमृत भारत ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी. 40 हजार लोगों को PM आवास योजना की पहली क़िस्त की जारी, 12 हजार लोगों का कराया गया गृह प्रवेश       

मलेशिया के IKMa के प्रतिनिधिमंडल ने किया NCUI का दौरा

IKMa का यह दौरा सकारात्मक रहा, जिसमें वैश्विक सहकारी लक्ष्यों को आगे बढ़ाने के लिए NCUI  और IKMa के बीच संभावित सहयोग का मार्ग प्रशस्त हुआ

Published: 07:48am, 29 Nov 2024

मलेशिया के सहकारी संस्थान IKMa ने भारतीय राष्ट्रीय सहकारी संघ का दौरा किया। 26 नवंबर 2024 को मलेशिया का ये प्रतिनिधिमंडल NCUI पहुंचा। इस प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व IKMa के महानिदेशक दातुक मोहम्मद अली बिन मंसूर कर रहे थे, जिनके साथ अजीजुल बिन अलियास और दातो हाजी ज़ज़ाली बिन हारून और अनुसंधान केंद्र के प्रमुख डॉ मोहम्मद शाहरोन अनवार बिन सईद शामिल थे।

NCUI के मुख्य कार्यकारी डॉ. सुधीर महाजन ने IKMa के प्रतिनिधियों का गर्मजोशी से स्वागत किया तथा एनसीयूआई की गतिविधियों तथा भारतीय सहकारी आंदोलन को मजबूत करने के उद्देश्य से की गई अभिनव पहलों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। NCUI की ओर से जारी प्रेस रिलीज में कहा गया गया है कि IKMa का यह दौरा अंतर्राष्ट्रीय सहयोग को बढ़ावा देने तथा सहकारी क्षेत्र में सर्वोत्तम प्रथाओं को साझा करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

NCUI के कार्यकारी निदेशक रितेश डे ने मलेशियाई डेलीगेशन के समक्ष एक विस्तृत प्रस्तुति दी, जिसमें उन्होंने भारत में सहकारी समितियों को सशक्त बनाने में NCUI की अग्रणी भूमिका पर प्रकाश डाला। प्रस्तुति में सहकारी शिक्षा, प्रशिक्षण और सहकारी सिद्धांतों को बनाए रखने के लिए संगठन के प्रयासों पर ध्यान केंद्रित किया गया।

IKMa के प्रतिनिधिमंडल ने NCUI की पहलों में गहरी रुचि दिखाई और सहकारी विकास और सशक्तिकरण में इसके योगदान की सराहना की। इसके साथ ही मलेशियाई डेलीगेशन ने सहकारी हाट और कोऑप किचन का पता लगाया, जो NCUI द्वारा कम-ज्ञात सहकारी समितियों, स्वयं सहायता समूहों और महिला उद्यमियों का समर्थन करने के लिए स्थापित अभिनव मंच हैं। उन्होंने सहकारी सिद्धांतों के माध्यम से सामुदायिक सशक्तिकरण को बढ़ावा देने में इन परियोजनाओं के ठोस प्रभाव की सराहना की।

IKMa का यह दौरा सकारात्मक रहा, जिसमें वैश्विक सहकारी लक्ष्यों को आगे बढ़ाने के लिए NCUI  और IKMa के बीच संभावित सहयोग का मार्ग प्रशस्त हुआ। मलेशियाई प्रतिनिधिमंडल ने नई दिल्ली में ICA वैश्विक सहकारी सम्मेलन में भी भाग लिया, जिससे सहकारी रणनीतियों और अवसरों के बारे में उनकी समझ और समृद्ध हुई। कार्यक्रम में NCUI के कार्यकारी निदेशक आशीष द्विवेदी और वेद प्रकाश सेतिया, सहायक निदेशक इंद्रप्रीत कौर और अंतर्राष्ट्रीय संबंध टीम की सदस्य अर्चना गुप्ता और जॉन मिल्टन शामिल थे। इस सत्र का संचालन NCUI की निदेशक संध्या कपूर ने किया।

YuvaSahakar Desk

Recent Post

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x