Trending News

 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया धन-धान्य कृषि योजना और दलहन आत्मनिर्भरता मिशन का शुभारंभ, कृषि क्षेत्र, पशुपालन, मत्स्यपालन, एफपीओ एवं इनोवेशन में मिली 42 हजार करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास भी किया         महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 3 विकेट से हराया, एलिसा हीली की 149 रनों की शानदार पारी से ऑस्ट्रेलिया ने हासिल किया 331 रनों का लक्ष्य, भारत की तरफ़ से स्मृति मंधाना 80 और प्रतीका रावल ने बनाए थे 75 रन         मिस्र में आज ट्रंप की गाजा पीस डील पर होंगे हस्ताक्षर, बंधकों की होगी रिहाई, राष्ट्रपति ट्रंप सहित 20 से ज़्यादा देशों के नेता होंगे शामिल, भारत की तरफ से विदेश राज्यमंत्री कीर्तिबर्धन सिंह करेंगे प्रतिभाग         भारत यात्रा पर कनाडा की विदेश मंत्री अनीता आनंद, विदेश मंत्री एस. जयशंकर के साथ द्विपक्षीय वार्ता, वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल से भी मुलाकात, द्विपक्षीय रणनीतिक सहयोग के साथ-साथ व्यापार, ऊर्जा और सुरक्षा मामलों पर चर्चा         मारिया कोरिना मचाडो को मिला 2025 का नोबेल पीस प्राइज, वेनेजुएला की प्रमुख विपक्षी नेता हैं मारिया, लोकतांत्रिक अधिकारों को बढ़ावा देने के लिए नोबेल पुरस्कार         देशभर में कफ-सिरप बनाने वाली कंपनियों की जांच करेगी सरकार, राज्यों से मांगी लिस्ट, 3 सिरप कोल्ड्रिफ, रेस्पिफ्रेश-टीआर और रिलाइफ की बिक्री और प्रोडक्शन पर भी रोक, MP में अब तक 25 बच्चों की मौत       

महाराष्ट्र के विदर्भ और मराठवाड़ा में दुग्ध क्रांति, 12 गांवों से शुरू हुई VMDDP योजना 3500 गांवों तक पहुंची

दूध का उचित मूल्य दिलाने और उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए NDDB की सहायक कंपनी मदर डेयरी फ्रूट एंड वेजिटेबल प्राइवेट लिमिटेड (MDFVPL) भी इस अभियान में सक्रिय भूमिका निभा रही है।

यह योजना महाराष्ट्र के डेयरी किसानों के लिए वरदान साबित हो रही है और भविष्य में उनकी आय को और अधिक बढ़ाने में मदद करेगी।


Published: 10:00am, 14 Mar 2025

साल 2016 में महाराष्ट्र सरकार और नेशनल डेयरी डवलपमेंट बोर्ड (एनडीडीबी) ने मिलकर विदर्भ और मराठवाड़ा के पशुपालकों की आय बढ़ाने के लिए एक पहल शुरू की थी। इस अभियान की शुरुआत 12 गांवों से हुई थी, जिसका मकसद दूध उत्पादन को बढ़ाना, पशुपालकों को समय पर दूध बिक्री का मौका देना और उन्हें सही दाम दिलाना था। उस वक्त इन 12 गांवों से रोजाना सिर्फ 175 किलोग्राम दूध खरीदा जाता था। लेकिन नौ साल बाद यह आंकड़ा 4.50 लाख किलोग्राम प्रतिदिन तक पहुंच गया है। केंद्रीय पशुपालन और डेयरी मंत्रालय ने संसद में यह जानकारी साझा की। मंत्रालय ने बताया कि शुरुआती 12 गांवों से शुरू हुआ यह अभियान अब 3,500 गांवों तक फैल चुका है।

2303 करोड़ रुपये का दूध बेचा

मंत्रालय के अनुसार, विदर्भ और मराठवाड़ा में आज 35 हजार पशुपालक इस अभियान से जुड़े हैं। अभियान की शुरुआत से 20 फरवरी 2025 तक पशुपालकों को दूध बिक्री के लिए 2303.26 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चुका है। हर रोज 4.50 लाख किलोग्राम दूध की बिक्री हो रही है। महाराष्ट्र सरकार का कहना है कि मराठवाड़ा में डेयरी को बढ़ावा देने के लिए 2023-24 और 2024-25 के दौरान “दुधारू पशुओं की आपूर्ति” योजना लागू की जा रही है। इसके साथ ही केंद्र प्रायोजित योजना के तहत पशु रोगों से बचाव के लिए टीकाकरण अभियान भी चल रहा है।

तकनीकी सहायता से डेयरी में सुधार

केंद्र सरकार के पशुपालन और डेयरी विभाग की राष्ट्रीय गोकुल मिशन (आरजीएम) योजना के तहत मराठवाड़ा में कृत्रिम गर्भाधान (एआई) परियोजना चलाई जा रही है। इसके लिए 273 एआई केंद्र स्थापित किए गए हैं, जहां पारंपरिक वीर्य से करीब 2 लाख और सेक्स सॉर्टेड सीमन से 12,024 एआई किए गए हैं। इनसे अब तक 20,979 आनुवंशिक रूप से बेहतर बछड़े पैदा हुए हैं, जो दूध उत्पादन बढ़ाने में मददगार साबित होंगे।

मजबूत ढांचा और सहायता

एनडीडीबी की सहायक कंपनी मदर डेयरी फ्रूट एंड वेजिटेबल प्राइवेट लिमिटेड (एमडीएफवीपीएल) नांदेड़ जिले के 247 गांवों में तकनीकी सहायता दे रही है। दूध संग्रह के लिए 187 दूध पूलिंग पॉइंट, 15 बल्क मिल्क कूलर और एक मिल्क चिलिंग सेंटर बनाया गया है। यह ढांचा पशुपालकों को लाभकारी मूल्य दिलाने और उत्पादन बढ़ाने में अहम भूमिका निभा रहा है। यह अभियान ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के साथ-साथ पशुपालकों की जिंदगी में बड़ा बदलाव ला रहा है।

YuvaSahakar Desk

Recent Post

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x