Trending News

 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया धन-धान्य कृषि योजना और दलहन आत्मनिर्भरता मिशन का शुभारंभ, कृषि क्षेत्र, पशुपालन, मत्स्यपालन, एफपीओ एवं इनोवेशन में मिली 42 हजार करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास भी किया         महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 3 विकेट से हराया, एलिसा हीली की 149 रनों की शानदार पारी से ऑस्ट्रेलिया ने हासिल किया 331 रनों का लक्ष्य, भारत की तरफ़ से स्मृति मंधाना 80 और प्रतीका रावल ने बनाए थे 75 रन         मिस्र में आज ट्रंप की गाजा पीस डील पर होंगे हस्ताक्षर, बंधकों की होगी रिहाई, राष्ट्रपति ट्रंप सहित 20 से ज़्यादा देशों के नेता होंगे शामिल, भारत की तरफ से विदेश राज्यमंत्री कीर्तिबर्धन सिंह करेंगे प्रतिभाग         भारत यात्रा पर कनाडा की विदेश मंत्री अनीता आनंद, विदेश मंत्री एस. जयशंकर के साथ द्विपक्षीय वार्ता, वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल से भी मुलाकात, द्विपक्षीय रणनीतिक सहयोग के साथ-साथ व्यापार, ऊर्जा और सुरक्षा मामलों पर चर्चा         मारिया कोरिना मचाडो को मिला 2025 का नोबेल पीस प्राइज, वेनेजुएला की प्रमुख विपक्षी नेता हैं मारिया, लोकतांत्रिक अधिकारों को बढ़ावा देने के लिए नोबेल पुरस्कार         देशभर में कफ-सिरप बनाने वाली कंपनियों की जांच करेगी सरकार, राज्यों से मांगी लिस्ट, 3 सिरप कोल्ड्रिफ, रेस्पिफ्रेश-टीआर और रिलाइफ की बिक्री और प्रोडक्शन पर भी रोक, MP में अब तक 25 बच्चों की मौत       

ग्रामीण महिला उद्यमियों के सशक्तिकरण के लिए Flipkart, PWIF और NRLM की विशेष कार्यशाला

कन्नौज में आयोजित यह कार्यशाला डिजिटल समावेशन और ई-कॉमर्स के जरिए ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने की उनकी पहल का हिस्सा है।


Published: 15:52pm, 03 Mar 2025

भारत के प्रमुख ई-कॉमर्स प्लेटफार्म Flipkart, नॉन प्रॉफिट आर्गेनाइजेशन (Policy Watch India Foundation) और राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (NRLM) के सहयोग से उत्तर प्रदेश के कन्नौज में ग्रामीण महिला उद्यमियों को सशक्त बनाने के लिए एक विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं, कारीगरों और स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) को ई-कॉमर्स से जोड़कर उनकी व्यापारिक क्षमताओं को बढ़ाना, व्यापक बाजार तक पहुंच सुनिश्चित करना और उन्हें आर्थिक रूप से मजबूत बनाना था।

इस अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार के समाज कल्याण, अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने भारत को विकसित देश बनाने का संकल्प लिया है, जिसे गांवों और ग्रामीण अर्थव्यवस्था के विकास से ही पूरा किया जा सकता है। उन्होंने “लखपति दीदी” योजना का उल्लेख करते हुए कहा कि बड़ी संख्या में महिलाएं इस योजना के तहत आत्मनिर्भर बन रही हैं।

असीम अरुण ने फ्लिपकार्ट की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रम ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और लखपति दीदी बनाने के लक्ष्य को पूरा करने में मददगार साबित होंगे। उन्होंने फ्लिपकार्ट से आग्रह किया कि ऐसे आयोजन भविष्य में भी जारी रहने चाहिए ताकि अधिक से अधिक महिलाएं डिजिटल व्यापार से जुड़कर आर्थिक रूप से सशक्त बन सकें।

फ्लिपकार्ट समूह के मुख्य कॉर्पोरेट मामलों के अधिकारी श्री रजनीश कुमार ने इस पहल की जानकारी देते हुए कहा कि फ्लिपकार्ट स्थानीय कारीगरों, स्वयं सहायता समूहों और छोटे उद्यमियों को डिजिटल युग में व्यापार करने का प्रशिक्षण दे रहा है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में महिला उद्यमियों की बड़ी संख्या है, लेकिन उनके उत्पादों की पहुंच अभी वैश्विक स्तर तक नहीं हो पा रही है। इसी को ध्यान में रखते हुए इस तरह की कार्यशालाओं का आयोजन किया जा रहा है, जिससे उन्हें ई-कॉमर्स के माध्यम से बड़े बाजारों में अपने उत्पादों को बेचने का अवसर मिल सके।

कार्यशाला में बड़ी संख्या में महिलाओं ने फ्लिपकार्ट की टीम से प्रशिक्षण लिया और खुशी जाहिर की कि उन्हें तकनीकी जानकारी मिली, जो उनके व्यापार को बढ़ाने में मददगार होगी। इस मौके पर भाजपा के जिला अध्यक्ष वीर सिंह भदौरिया सहित कई प्रमुख हस्तियां मौजूद थीं। यह पहल ग्रामीण महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

YuvaSahakar Desk

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x