Trending News

 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया धन-धान्य कृषि योजना और दलहन आत्मनिर्भरता मिशन का शुभारंभ, कृषि क्षेत्र, पशुपालन, मत्स्यपालन, एफपीओ एवं इनोवेशन में मिली 42 हजार करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास भी किया         महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 3 विकेट से हराया, एलिसा हीली की 149 रनों की शानदार पारी से ऑस्ट्रेलिया ने हासिल किया 331 रनों का लक्ष्य, भारत की तरफ़ से स्मृति मंधाना 80 और प्रतीका रावल ने बनाए थे 75 रन         मिस्र में आज ट्रंप की गाजा पीस डील पर होंगे हस्ताक्षर, बंधकों की होगी रिहाई, राष्ट्रपति ट्रंप सहित 20 से ज़्यादा देशों के नेता होंगे शामिल, भारत की तरफ से विदेश राज्यमंत्री कीर्तिबर्धन सिंह करेंगे प्रतिभाग         भारत यात्रा पर कनाडा की विदेश मंत्री अनीता आनंद, विदेश मंत्री एस. जयशंकर के साथ द्विपक्षीय वार्ता, वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल से भी मुलाकात, द्विपक्षीय रणनीतिक सहयोग के साथ-साथ व्यापार, ऊर्जा और सुरक्षा मामलों पर चर्चा         मारिया कोरिना मचाडो को मिला 2025 का नोबेल पीस प्राइज, वेनेजुएला की प्रमुख विपक्षी नेता हैं मारिया, लोकतांत्रिक अधिकारों को बढ़ावा देने के लिए नोबेल पुरस्कार         देशभर में कफ-सिरप बनाने वाली कंपनियों की जांच करेगी सरकार, राज्यों से मांगी लिस्ट, 3 सिरप कोल्ड्रिफ, रेस्पिफ्रेश-टीआर और रिलाइफ की बिक्री और प्रोडक्शन पर भी रोक, MP में अब तक 25 बच्चों की मौत       

वेव और बेल्जियम की एग्रिस्टो मिलकर बनाएंगे प्रीमियम फ्रेंच फ्राइज, बिजनौर में लगेगा प्लांट, 750 करोड़ का होगा निवेश

बेल्जियम की राजकुमारी एस्ट्रिड ने रविवार को गंज क्षेत्र के गांव महमूदपुर के पास इस नई फ्रेंच फ्राइज यूनिट का शिलान्यास किया। यह संयंत्र बेल्जियम की एग्रिस्टो मासा और वेव ग्रुप की साझेदारी से स्थापित हो रहा है।

इस परियोजना से भारत और बेल्जियम के बीच व्यापारिक संबंधों को मजबूती मिलेगी और क्षेत्र के 2500 से अधिक किसानों को लाभ होगा।


Published: 15:19pm, 03 Mar 2025

प्रसंस्कृत खाद्य पदार्थों की बढ़ती वैश्विक मांग के बीच, वेव ग्रुप और बेल्जियम की एग्रिस्टो एनवी ने उत्तर प्रदेश में अपने आलू प्रसंस्करण संयंत्र का विस्तार करने का फैसला किया है, जिसका उद्देश्य प्रीमियम ‘फ्रेंच फ्राइज’ का उत्पादन करना है। इस विस्तार में दोनों कंपनियां लगभग 750 करोड़ रुपये का निवेश करेंगी। बेल्जियम की राजकुमारी एस्ट्रिड ने रविवार को गांज क्षेत्र के महमूदपुर गांव के पास नई फ्रेंच फ्राइज इकाई की आधारशिला रखी। यह इकाई बेल्जियम की एग्रिस्टो मासा कंपनी और वेब ग्रुप के सहयोग से स्थापित की जा रही है। बेल्जियम और भारत के बीच व्यापार साझेदारी से क्षेत्र के 2,500 से अधिक किसानों को लाभ होगा, जो कंपनी के लिए अनुबंध के तहत आलू की खेती करेंगे, जिससे उनकी आय में वृद्धि होगी।

वेव ग्रुप की मासा ग्लोबल फूड प्राइवेट लिमिटेड और बेल्जियम की एग्रिस्टो की सहायक कंपनी आईएमएसटीओ एनवी ने 2019 में बिजनौर में डिहाइड्रेटेड पोटैटो फ्लेक्स का उत्पादन करने के लिए एक आलू प्रसंस्करण संयंत्र स्थापित करने के लिए 50:50 का संयुक्त उद्यम बनाया था। संयुक्त उद्यम कंपनी का नाम एग्रिस्टो मासा प्राइवेट लिमिटेड है। संयंत्र ने 2022 में 7,500 टन की वार्षिक क्षमता के साथ परिचालन शुरू किया।

वेव ग्रुप के चेयरमैन मनप्रीत सिंह चड्ढा ने कहा कि भारतीय खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र में विकास की अपार संभावनाएं हैं। उन्होंने किसानों की आय बढ़ाने के लिए फसल की पैदावार और प्रसंस्करण क्षमता में वृद्धि की आवश्यकता पर भी बल दिया।

चड्ढा ने कहा, “हम बिजनौर में निर्यात गुणवत्ता वाले ‘फ्रेंच फ्राइज’ के लिए एक नई उत्पादन लाइन स्थापित कर रहे हैं।” उन्होंने कहा कि इस विस्तार पर कुल निवेश लगभग 750 करोड़ रुपये होगा, जो इक्विटी और ऋण के माध्यम से वित्त पोषित किया जाएगा।

संयुक्त उद्यम ने मौजूदा संयंत्र की स्थापना पर लगभग 300 करोड़ रुपये का निवेश किया है, जिससे कुल निवेश प्रतिबद्धता 1,000 करोड़ रुपये से अधिक हो गई है। चड्ढा ने कहा कि 80,000 टन की वार्षिक क्षमता वाली नई उत्पादन लाइन अगले दो वर्षों में चालू हो जाएगी और घरेलू और वैश्विक दोनों बाजारों की जरूरतों को पूरा करेगी। संयुक्त उद्यम केवल व्यापार-से-व्यापार खंड में है।

चड्ढा ने कहा, “हमारा उद्देश्य किसानों को सशक्त बनाना और गन्ने के अलावा उनकी नकदी फसलों में विविधता लाना है। हमने नई तकनीकों की मदद से इन किसानों को आलू का उत्पादन दोगुना करने में मदद की है। पिछले तीन-चार वर्षों में उनकी आय में 50 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।”

उत्पादन सुविधा के विस्तार के लिए भूमिपूजन समारोह में बेल्जियम साम्राज्य की राजकुमारी एस्ट्रिड, उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना और उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव मनोज सिंह शामिल हुए।

YuvaSahakar Desk

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x