Trending News

 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया धन-धान्य कृषि योजना और दलहन आत्मनिर्भरता मिशन का शुभारंभ, कृषि क्षेत्र, पशुपालन, मत्स्यपालन, एफपीओ एवं इनोवेशन में मिली 42 हजार करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास भी किया         महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 3 विकेट से हराया, एलिसा हीली की 149 रनों की शानदार पारी से ऑस्ट्रेलिया ने हासिल किया 331 रनों का लक्ष्य, भारत की तरफ़ से स्मृति मंधाना 80 और प्रतीका रावल ने बनाए थे 75 रन         मिस्र में आज ट्रंप की गाजा पीस डील पर होंगे हस्ताक्षर, बंधकों की होगी रिहाई, राष्ट्रपति ट्रंप सहित 20 से ज़्यादा देशों के नेता होंगे शामिल, भारत की तरफ से विदेश राज्यमंत्री कीर्तिबर्धन सिंह करेंगे प्रतिभाग         भारत यात्रा पर कनाडा की विदेश मंत्री अनीता आनंद, विदेश मंत्री एस. जयशंकर के साथ द्विपक्षीय वार्ता, वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल से भी मुलाकात, द्विपक्षीय रणनीतिक सहयोग के साथ-साथ व्यापार, ऊर्जा और सुरक्षा मामलों पर चर्चा         मारिया कोरिना मचाडो को मिला 2025 का नोबेल पीस प्राइज, वेनेजुएला की प्रमुख विपक्षी नेता हैं मारिया, लोकतांत्रिक अधिकारों को बढ़ावा देने के लिए नोबेल पुरस्कार         देशभर में कफ-सिरप बनाने वाली कंपनियों की जांच करेगी सरकार, राज्यों से मांगी लिस्ट, 3 सिरप कोल्ड्रिफ, रेस्पिफ्रेश-टीआर और रिलाइफ की बिक्री और प्रोडक्शन पर भी रोक, MP में अब तक 25 बच्चों की मौत       

Delhi-NCR की डेयरियों की सुधरेगी सेहत, NDDB ने तैयार किया खाका

दिल्ली-एनसीआर में दूध की खपत बहुत अधिक है। चाय-कॉफी, दही-पनीर से लेकर मिठाई बनाने तक में दूध का उपयोग किया जाता है। इस क्षेत्र में छोटे-छोटे डेयरी किसानों और बड़े ब्रांडों के संयुक्त प्रयास से दूध की मांग पूरी की जाती है।

समय-समय पर दूध की गुणवत्ता और सुरक्षा को लेकर तमाम तरह के सवाल खड़े होते रहते हैं। NDBB ने इन्ही चिंताओं को दूर करने का खाका तैयार कर लिया है।


Published: 15:15pm, 21 Feb 2025

दिल्ली-NCR (Delhi NCR) में डेयरी (Dairy) और दूध के उप्तादों (Milk Products) की सेहत उधारने वाली है। नेशनल डेयरी डवलपमेंट बोर्ड (NDBB) ने इसकी कार्ययोजना तैयार कर ली है। इसके बाद दिल्ली-NCR के लोगों को अच्छी गुणवत्ता के दुग्ध उत्पाद (Milk Product) मिल सकेंगे। इस संबंध में दिल्ली (Delhi) में एक बड़ी मीटिंग आयोजित की गई थी, जिसमें एनडीडीबी (NDBB), केंद्रीय डेयरी और पशुपालन मंत्रालय (Ministry of Fisheries, Animal Husbandry and Dairying), एनसीआरपीबी (NCRPB), कोऑपरेटिव (Cooperative), एफपीओ (FPO) और प्राइवेट डेयरियों के अधिकारी और संचालक मौजूद थे।

बता दें कि दिल्ली-एनसीआर (Delhi NCR) में दूध (Milk) की खपत बहुत अधिक है। चाय-कॉफी, दही-पनीर से लेकर मिठाई बनाने तक में दूध का उपयोग किया जाता है। इस क्षेत्र में छोटे-छोटे डेयरी किसानों और बड़े ब्रांडों के संयुक्त प्रयास से दूध की मांग पूरी की जाती है। दिल्ली-एनसीआर में हर रोज लगभग 85 से 90 लाख लीटर दूध की आवश्यकता होती है, जिसे अमूल, मदर डेयरी और हरियाणा की वीटा डेयरी जैसे प्रमुख ब्रांड पूरा करते हैं।

लेकिन समय-समय पर दूध की गुणवत्ता और सुरक्षा को लेकर तमाम तरह के सवाल खड़े होते रहते हैं। NDBB ने इन्ही चिंताओं को दूर करने का खाका तैयार कर लिया है। एनडीडीबी के अध्यक्ष डॉ. मीनेश शाह ने कहा कि प्रोसेसिंग इंफ्रास्ट्रक्चर का विस्तार करने, दूध की गुणवत्ता तय करने, और बेहतर पशु प्रजनन, चारे और स्वास्थ्य की मदद से पशु उत्पादकता में सुधार लाने की आवश्यकता है।

डॉ. मीनेश शाह ने एनसीआर के लिए अपशिष्ट प्रबंधन (गोबर) के महत्व पर भी जोर दिया। उन्होंने सर्कुलर डेयरी मॉडल की क्षमता पर जोर दिया, जिसमें गोबर का एक मूल्यवान संसाधन के रूप में उपयोग किया जाता है। इसके तहत बायोगैस, खाद मूल्य श्रृंखला का निर्माण होता है, जो किसानों की आय बढ़ाने, विकास को प्रोत्साहित करने और पर्यावरणीय चुनौतियों का समाधान करने में मददगार है। उन्होंने कहा कि इस मीटिंग में हुई चर्चा एनसीआर के डेयरी क्षेत्र के लिए कार्यात्मक योजना की मजबूत नींव रखेगी।

केंद्रीय पशुपालन और डेयरी मंत्रालय में एडिशन सेक्रेटरी वर्षा जोशी ने डेयरी को आर्थिक विकास का एक प्रमुख वाहक बताया। उन्होंने कहा कि दिल्ली-एनसीआर की कार्यात्मक योजना आधुनिक तकनीकों के माध्यम से किसानों की आय में वृद्धि करेगी और उपभोक्ताओं को सुरक्षित और उच्च गुणवत्ता वाले दूध और दुग्ध उत्पादों की सप्लाई तय करेगी।

YuvaSahakar Desk

Recent Post

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x