Trending News

 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया धन-धान्य कृषि योजना और दलहन आत्मनिर्भरता मिशन का शुभारंभ, कृषि क्षेत्र, पशुपालन, मत्स्यपालन, एफपीओ एवं इनोवेशन में मिली 42 हजार करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास भी किया         महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 3 विकेट से हराया, एलिसा हीली की 149 रनों की शानदार पारी से ऑस्ट्रेलिया ने हासिल किया 331 रनों का लक्ष्य, भारत की तरफ़ से स्मृति मंधाना 80 और प्रतीका रावल ने बनाए थे 75 रन         मिस्र में आज ट्रंप की गाजा पीस डील पर होंगे हस्ताक्षर, बंधकों की होगी रिहाई, राष्ट्रपति ट्रंप सहित 20 से ज़्यादा देशों के नेता होंगे शामिल, भारत की तरफ से विदेश राज्यमंत्री कीर्तिबर्धन सिंह करेंगे प्रतिभाग         भारत यात्रा पर कनाडा की विदेश मंत्री अनीता आनंद, विदेश मंत्री एस. जयशंकर के साथ द्विपक्षीय वार्ता, वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल से भी मुलाकात, द्विपक्षीय रणनीतिक सहयोग के साथ-साथ व्यापार, ऊर्जा और सुरक्षा मामलों पर चर्चा         मारिया कोरिना मचाडो को मिला 2025 का नोबेल पीस प्राइज, वेनेजुएला की प्रमुख विपक्षी नेता हैं मारिया, लोकतांत्रिक अधिकारों को बढ़ावा देने के लिए नोबेल पुरस्कार         देशभर में कफ-सिरप बनाने वाली कंपनियों की जांच करेगी सरकार, राज्यों से मांगी लिस्ट, 3 सिरप कोल्ड्रिफ, रेस्पिफ्रेश-टीआर और रिलाइफ की बिक्री और प्रोडक्शन पर भी रोक, MP में अब तक 25 बच्चों की मौत       

PM Kusum Scheme: सोलर पंप पर Rajasthan के किसानों को मिल रही भारी सब्सिडी, पात्रता और आवश्यक दस्तावेजों के बारे में जानिए

इस योजना का उद्देश्य किसानों को प्रभावी सिंचाई के लिए बेहतर संसाधन मुहैया कराना है। सोलर पंप के माध्यम से बिजली कनेक्शन नहीं होने पर भी किसान खेतों में सिंचाई कर सकेंगे।

इस योजना के तहत राजस्थान के छोटे और सीमांत किसानों को प्राथमिकता दी जाएगी।


Published: 14:43pm, 17 Feb 2025

प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान (PM Kusum Scheme) योजना केंद्र सरकार की एक पहल है। इस योजना के ज़रिए, किसानों को सौर पंप और बिजली संयंत्र लगाने के लिए सब्सिडी दी जाती है। इस योजना का मकसद कृषि में सौर ऊर्जा का इस्तेमाल बढ़ाना है। राजस्थान सरकार (Government of Rajasthan) प्रदेश के किसानों (Rajasthan Farmers) को पीएम कुसुम योजना (PM KUSUM Scheme) के तहत सोलर पंप (Subsidy on Solar Pump)  पर भारी सब्सिडी दे रही है।

PM कुसुम योजना के तहत पात्र किसान अपने खेत में तीन, पांच और 7.5 एचपी क्षमता वाला सोलर पंप लगवा सकते हैं। इस योजना का उद्देश्य किसानों को प्रभावी सिंचाई के लिए बेहतर संसाधन मुहैया कराना है। सोलर पंप के माध्यम से बिजली कनेक्शन नहीं होने पर भी किसान खेतों में सिंचाई कर सकेंगे। वहीं, डीजल के माध्यम से चलने वाले पंप सिंचाई की लागत में बढ़ोतरी का काम करती है। ऐसे में किसान इस योजना का लाभ लेकर सिंचाई की प्रक्रिया को आसान और किफायती बना सकते हैं।

पात्रता

इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदनकर्ता किसान के पास 0.4 हेक्टेयर जमीन होना जरूरी है। वहीं, अनुसूचित जनजाति श्रेणी में आने वाले किसानों के मामले में 0.2 हेक्टेयर जमीन होना जरूरी है।

कितनी मिलेगी सब्सिडी?

इस योजना के तहत अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति श्रेणी के किसानों को सरकार पंप पर 45 हजार रुपये का अनुदान अधिक दिया जाएगा। वहीं,  सोलर प्लांट लगाने की स्थापना में आने वाली लागत का 60 फीसदी हिस्सा सरकार देगी। वहीं, बाकी 40 फीसदी का भुगतान किसानों को करना होगा।

जरूरी दस्तावेज

  • आवेदनकर्ता किसान के भूमि दस्तावेज
  • जन आधार कार्ड
  • भूमि की जमाबंदी
  • बिजली का कनेक्शन नहीं होने का घोषणा पत्र

कैसे करें आवेदन?

पात्र किसान राज किसान साथी पोर्टल (rajkisan.rajasthan) पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

किसे नहीं मिलेगा लाभ

बिजली कनेक्शन धारक किसानों को इस योजना से बाहर रखा गया है। इस योजना के तहत राजस्थान के छोटे और सीमांत किसानों को प्राथमिकता दी जाएगी।

YuvaSahakar Desk

Recent Post

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x