Trending News

 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया धन-धान्य कृषि योजना और दलहन आत्मनिर्भरता मिशन का शुभारंभ, कृषि क्षेत्र, पशुपालन, मत्स्यपालन, एफपीओ एवं इनोवेशन में मिली 42 हजार करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास भी किया         महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 3 विकेट से हराया, एलिसा हीली की 149 रनों की शानदार पारी से ऑस्ट्रेलिया ने हासिल किया 331 रनों का लक्ष्य, भारत की तरफ़ से स्मृति मंधाना 80 और प्रतीका रावल ने बनाए थे 75 रन         मिस्र में आज ट्रंप की गाजा पीस डील पर होंगे हस्ताक्षर, बंधकों की होगी रिहाई, राष्ट्रपति ट्रंप सहित 20 से ज़्यादा देशों के नेता होंगे शामिल, भारत की तरफ से विदेश राज्यमंत्री कीर्तिबर्धन सिंह करेंगे प्रतिभाग         भारत यात्रा पर कनाडा की विदेश मंत्री अनीता आनंद, विदेश मंत्री एस. जयशंकर के साथ द्विपक्षीय वार्ता, वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल से भी मुलाकात, द्विपक्षीय रणनीतिक सहयोग के साथ-साथ व्यापार, ऊर्जा और सुरक्षा मामलों पर चर्चा         मारिया कोरिना मचाडो को मिला 2025 का नोबेल पीस प्राइज, वेनेजुएला की प्रमुख विपक्षी नेता हैं मारिया, लोकतांत्रिक अधिकारों को बढ़ावा देने के लिए नोबेल पुरस्कार         देशभर में कफ-सिरप बनाने वाली कंपनियों की जांच करेगी सरकार, राज्यों से मांगी लिस्ट, 3 सिरप कोल्ड्रिफ, रेस्पिफ्रेश-टीआर और रिलाइफ की बिक्री और प्रोडक्शन पर भी रोक, MP में अब तक 25 बच्चों की मौत       

Uttar Pradesh: मत्स्य फसल बीमा योजना के लिए आवेदन शुरू, ऐसे ले सकते हैं लाभ

'मत्स्य फसल बीमा योजना' के लिए 13 फरवरी से 25 फरवरी, 2025 तक ऑफलाइन आवेदन प्राप्त किए जा रहे है

इस योजना के तहत मछली पालन क्षेत्र के विकास के लिए ज़रूरी बुनियादी ढांचे का निर्माण किया जाता है. जिसको लेकर ऑफलाइन आवेदन करना होता है.


Published: 14:19pm, 17 Feb 2025

अगर आप मत्स्य पालक हैं तो ये खबर आपके लिए है. यूपी सरकार मत्स्य पालन करने वालों को बीमा योजना से लाभान्वित कर रही है. मत्स्य पालकों से बीमा योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन मांगे जा रहे है. इससे उन्हें दुर्घटना के साथ-साथ किसी अपूर्णनीय क्षति पर लाभ दिया जाएगा और इसके लिए अलग-अलग तहसीलों में अलग-अलग किसानों को चिन्हित किया जा रहा है.

आवेदन की अंतिम तिथि

यूपी सरकार की मत्स्य फसल बीमा योजना के तहत मछली पालन क्षेत्र के विकास के लिए ज़रूरी बुनियादी ढांचे का निर्माण किया जाता है. इस योजना का लाभ लेने के लिए ऑफलाइन आवेदन करना होता है. इस योजना के लिए आवेदन जारी हैं और 25 फरवरी तक ऑफलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है.

लखनऊ के सहायक निदेशक मत्स्य डॉ महेश चौहान ने बताया कि ‘मत्स्य फसल बीमा योजना’ के लिए 13 फरवरी से 25 फरवरी, 2025 तक ऑफलाइन आवेदन प्राप्त किए जा रहे है जो किसी भी कार्यालय दिवस पर कार्यालय मत्स्य पालक विकास अभिकरण, लखनऊ कमरा नं एफ-26 प्रथम तल विकास भवन, सर्वोदय नगर, इंदिरा नगर लखनऊ में जमा किए जा सकते है, जिससे किसानों को ज्यादा भटकना न पड़े और उन्हें फायदा हो. उन्होंने बताया कि इस योजनाओं के सम्बन्ध में अधिक जानकारी हेतु जनपदीय कार्यालय में किसी भी कार्य दिवस में जानकारी प्राप्त किया जा सकता है.

वहीं मत्स्य अधिकारी डॉ महेश चौहान ने कहा कि लगातार किसानों से पंजीकरण कराए जा रहे हैं.अलग-अलग स्थान पर कृषक मछली पालन कर रहे हैं.  जिससे उन्हें जागरूकता मिल सके. विभाग का एकमात्र उद्देश्य है कि इस बीमा योजना से किसी किसान को नुकसान ना हो, यदि किसी किसान के साथ भविष्य में कोई घटना दुर्घटना होती है, तो उसे तुरंत लाभ दिया जाए.

आवश्यक दस्तावेज

डॉ चौहान ने बताया कि इस बीमा योजना का लाभ लेना चाहते हैं, उन्हें अपने आधार कार्ड, पैन कार्ड, फोटो के साथ अपने व्यवसाय स्थल की फोटो विभाग को उपलब्ध करानी होगी. इसके साथ ही यदि वह ऑनलाइन अपना आवेदन करना चाहते हैं, तो उन्हें यूपी फिस फार्मर ऐप डाउनलोड कर अपना पंजीकरण करना होगा.

YuvaSahakar Desk

Recent Post

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x