Trending News

 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया धन-धान्य कृषि योजना और दलहन आत्मनिर्भरता मिशन का शुभारंभ, कृषि क्षेत्र, पशुपालन, मत्स्यपालन, एफपीओ एवं इनोवेशन में मिली 42 हजार करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास भी किया         महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 3 विकेट से हराया, एलिसा हीली की 149 रनों की शानदार पारी से ऑस्ट्रेलिया ने हासिल किया 331 रनों का लक्ष्य, भारत की तरफ़ से स्मृति मंधाना 80 और प्रतीका रावल ने बनाए थे 75 रन         मिस्र में आज ट्रंप की गाजा पीस डील पर होंगे हस्ताक्षर, बंधकों की होगी रिहाई, राष्ट्रपति ट्रंप सहित 20 से ज़्यादा देशों के नेता होंगे शामिल, भारत की तरफ से विदेश राज्यमंत्री कीर्तिबर्धन सिंह करेंगे प्रतिभाग         मारिया कोरिना मचाडो को मिला 2025 का नोबेल पीस प्राइज, वेनेजुएला की प्रमुख विपक्षी नेता हैं मारिया, लोकतांत्रिक अधिकारों को बढ़ावा देने के लिए नोबेल पुरस्कार         देशभर में कफ-सिरप बनाने वाली कंपनियों की जांच करेगी सरकार, राज्यों से मांगी लिस्ट, 3 सिरप कोल्ड्रिफ, रेस्पिफ्रेश-टीआर और रिलाइफ की बिक्री और प्रोडक्शन पर भी रोक, MP में अब तक 25 बच्चों की मौत       

TJSB सहकारी बैंक का सिटीजन को-ऑप बैंक में होगा विलय

इस विलय के बाद टीजेएसबी बैंक की कुल शाखाओं की संख्या 143 से बढ़कर 149 हो गई है, जबकि गोवा में इसकी शाखाएँ 12 से बढ़कर 18 हो गई हैं।

Published: 14:49pm, 11 Feb 2025

भारतीय रिज़र्व बैंक ने दि सिटीजन को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड, वास्को-दा-गामा, गोवा का TJSB सहकारी बैंक में विलय होना तय हो गया है। भारतीय रिजर्व बैंक ने इस विलय को मंजूरी दे दी है।

TJSB सहकारी बैंक के अध्यक्ष शरद गंगाल ने कहा कि यह सिटीजन को-ऑपरेटिव बैंक के ग्राहकों के लिए वित्तीय स्थिरता और उन्नत बैंकिंग सेवाओं को सुनिश्चित करेगा। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि सभी आधुनिक बैंकिंग सेवाएँ निर्बाध रूप से जारी रहेंगी और ग्राहकों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होगी।

गंगाल ने बताया कि सिटिजन सहकारी बैंक के साथ हुए इस विलय से गोवा में हमारी उपस्थिति मजबूत होगी और ग्राहकों को अधिक प्रभावी सेवाएँ प्रदान करने में सहायता मिलेगी। टीजेएसबी पिछले 53 वर्षों से आत्मनियंत्रण और वित्तीय अनुशासन के माध्यम से निरंतर विकास कर रहा है और 23,000 करोड़ रुपये का व्यापारिक टर्नओवर हासिल कर चुका है। यह विलय हमारी विकास और विस्तार की रणनीति के अनुरूप है।

विलय के तहत, 10 फरवरी 2025 से सिटीजन कोऑपरेटिव बैंक की सभी शाखाएँ टीजेएसबी सहकारी बैंक लिमिटेड की शाखाओं के रूप में कार्य करना शुरू कर चुकी हैं। इस विलय के बाद टीजेएसबी बैंक की कुल शाखाओं की संख्या 143 से बढ़कर 149 हो गई है, जबकि गोवा में इसकी शाखाएँ 12 से बढ़कर 18 हो गई हैं।

इसके अलावा, सिटीजन कोऑपरेटिव बैंक के सभी कर्मचारियों को नए प्रबंधन के तहत बरकरार रखा जाएगा, जिससे उनके रोजगार और संचालन में निरंतरता बनी रहेगी। इस योजना को बैंकिंग विनियमन अधिनियम, 1949 की धारा 56 के साथ पठित धारा 44ए की उप-धारा (4) के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए मंजूरी दी गई है।

YuvaSahakar Desk

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x