Trending News

 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया धन-धान्य कृषि योजना और दलहन आत्मनिर्भरता मिशन का शुभारंभ, कृषि क्षेत्र, पशुपालन, मत्स्यपालन, एफपीओ एवं इनोवेशन में मिली 42 हजार करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास भी किया         महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 3 विकेट से हराया, एलिसा हीली की 149 रनों की शानदार पारी से ऑस्ट्रेलिया ने हासिल किया 331 रनों का लक्ष्य, भारत की तरफ़ से स्मृति मंधाना 80 और प्रतीका रावल ने बनाए थे 75 रन         मिस्र में आज ट्रंप की गाजा पीस डील पर होंगे हस्ताक्षर, बंधकों की होगी रिहाई, राष्ट्रपति ट्रंप सहित 20 से ज़्यादा देशों के नेता होंगे शामिल, भारत की तरफ से विदेश राज्यमंत्री कीर्तिबर्धन सिंह करेंगे प्रतिभाग         मारिया कोरिना मचाडो को मिला 2025 का नोबेल पीस प्राइज, वेनेजुएला की प्रमुख विपक्षी नेता हैं मारिया, लोकतांत्रिक अधिकारों को बढ़ावा देने के लिए नोबेल पुरस्कार         देशभर में कफ-सिरप बनाने वाली कंपनियों की जांच करेगी सरकार, राज्यों से मांगी लिस्ट, 3 सिरप कोल्ड्रिफ, रेस्पिफ्रेश-टीआर और रिलाइफ की बिक्री और प्रोडक्शन पर भी रोक, MP में अब तक 25 बच्चों की मौत       

सहकारी बैंकों का बड़ा कदम, डिफॉल्टर किसानों से ऋण वसूली की जाएगी

मंत्री सारंग ने कहा कि सहकारी बैंकों को अपनी साख के लिए काम करना होगा। पारदर्शिता लानी होगी। सुनिश्चित करना होगा कि बैंक में डिपॉजिट पूरी तरह से सुरक्षित है।

सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग ने शनिवार को समन्वय भवन में जिला सहकारी बैंकों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों की बैठक में इसके निर्देश दिए।


Published: 16:25pm, 03 Feb 2025

भोपाल: अब सहकारी बैंक घाटे से उबरने के लिए नई रणनीति के साथ काम करेंगे। इन बैंकों के कर्मचारियों को ग्राहकों के साथ बेहतर संवाद और सद्व्यवहार के लिए विशेष ट्रेनिंग दी जाएगी। इसके साथ ही, डिफॉल्टर किसानों से लोन राशि वसूलने के लिए जनप्रतिनिधियों की मदद ली जाएगी।

सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग ने शनिवार को समन्वय भवन में जिला सहकारी बैंकों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों (CEOs) की बैठक में इन निर्देशों का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि बकाया राशि की वसूली के लिए कलेक्टर और राजस्व अधिकारियों की मदद ली जाएगी, ताकि किसानों से लोन चुकाने के लिए प्रेरित किया जा सके।

मंत्री सारंग ने कर्मचारियों के आचरण और व्यवहार की ऑनलाइन ट्रेनिंग की योजना बनाई, ताकि बैंक में पारदर्शिता सुनिश्चित की जा सके और ग्राहकों के साथ बेहतर संबंध बनाए जा सकें। उन्होंने बैंकों में प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देने की बात भी की और हर साल के अंत में उत्कृष्ट कर्मचारियों को सम्मानित करने की घोषणा की।

मंत्री ने यह भी कहा कि सहकारी बैंकों को अपनी साख मजबूत करने के लिए काम करना होगा और सुनिश्चित करना होगा कि ग्राहकों के डिपॉजिट पूरी तरह से सुरक्षित हैं। इसके अलावा, डिपॉजिट, टर्म लोन, और सुरक्षित लोन जैसे मामलों पर भी ध्यान केंद्रित किया जाएगा।

YuvaSahakar Desk

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x