- केंद्र सरकार के सहकार से समृद्धि संकल्प के माध्यम से सहकार को दिया जाएगा बढ़ावा
- राजस्थान में भी मजबूत होगीं सहकारिता की जड़ें
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के सहकार से समृद्धि संकल्प को पूरा करने के लिए सहकारिता मंत्रालय पूरी तरह तत्पर है। इस संदर्भ में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह के नेतृत्व में देश में पहली बार सहकारिता मंत्रालय का गठन किया गया। संयुक्त राष्ट्र द्वारा वर्ष 2025 को अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष घोषित किया गया है, इस दौरान सहकारी गतिविधियों और सहकार को बढ़ावा देने पर जोर दिया जाएगा।
राज्यों में सहकारिता की जड़े मजबूत करने के क्रम में द राजस्थान स्टेट कोऑपरेटिव यूनियन (एससीयू) द्वारा मनाए गए 67वें स्थापना दिवस पर राजस्थान में सहकारी संगठनो को मजबूत बनाने का संकल्प लिया गया। एनसीयूआई के कार्यकारी निदेशक रितेश डे ने राज्य में सहकारी पारिस्थितिकी तंत्र को मजबूत करने पर जोर दिया, इस संदर्भ में तैयार की गई रणनीति को साझा किया।
स्थापना दिवस पर 100 से अधिक प्रतिभागी, अधिकारी, सहकारी प्रतिनिधि और सहकार नेताओं की उपस्थिति में श्री रितेश ने निर्धारित समयावधि में राज्य में सहकारिता के विकास के लिए राज्य स्तरीय समिति के गठन की बात कही। इसके साथ ही उन्होंने जिला स्तरीय सहकारी संगठनों (डीसीयू) में संस्थागत सुधारों के तहत जरूरी मानव संसाधनों की कमी को दूर कर सुचारू कार्य करने की बात पर जोर दिया।
कार्यकारी निदेशक श्री रितेश ने सहकारिता शिक्षा में वित्त की कमी को दूर करने की भी बात कही, इसके लिए उन्होंने कहा कि राज्य की सभी लाभ कमाने वाले सहकारी समितियों को राज्य में सहकारी शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए एक फंड में आर्थिक सहायता देनी चाहिए, जिससे राज्य और जिला स्तरीय सहकरी संगठनों के जरिए शिक्षा और प्रशिक्षण युवाओं को सहकारिता के प्रति प्रेरित किया जा सके। श्री रितेश ने राजस्थान में जूनियर कोऑपरेटिव ट्रेनिंग सेंटर तथा इसके दस सब डिविजन भी शुरू करने की बात कही।
संयुक्त राष्ट्र द्वारा अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के लिए निर्धारित उद्देश्यों का जिक्र करते हुए एनसीयूआई के कार्यकारी निदेशक ने सामाजिक और आर्थिक विकास में सहकारी समितियों के योगदान, सार्वजनिक जागरूकता बढ़ाने के लिए एनसीयूआई हाट की तर्ज पर ‘कॉप हाट’ स्टॉल स्थापित करने का प्रस्ताव रखा। इसके लिए उन्होंने राजस्थान टूरिज्म कारपोरेशन के सभी 30 होटल, एअरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड के अलावा नेहरू सहकार भवन के कूप मार्ट की तर्ज पर स्टॉल आवंटन की बात कही। सहकारी गतिविधियों में युवाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए राज्य व जिला स्तर पर प्रतिस्पर्धी प्रतियोगिताओं के आयोजन की बात पर भी उन्होंने जोर दिया। राजस्थान में सहकारी संगठनों को मजबूत करने के लिए कार्यकारी निदेशक ने एनसीयूआई के भरभूर सहयोग का आश्वासन दिया।