Trending News

 भारत और EU के बीच ट्रेड डील पर हुआ ऐतिहासिक समझौता, इंडिया एनर्जी वीक 2026 को संबोधित करते पीएम मोदी ने की फ्री ट्रेड एग्रीमेंट की घोषणा, कहा- यह मदर ऑफ ऑल डील्स         वर्ष 2026 के पद्म पुरस्कारों की घोषणा, 5 पद्म विभूषण, 13 पद्म भूषण और 113 पद्म श्री पुरस्कारों की घोषणा, 19 महिलाएं और 16 लोगों को मरणोपरांत पद्म सम्मान         दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र, वीएस अच्युतानंद, पी. नारायणन, एन. राजम और केटी थॉमस को पद्म विभूषण, अल्का याग्निक, शिबू सोरेन, उदय कोटक और विजय अमृतराज सहित 13 लोगों को पद्म भूषण सम्मान         दिग्गज क्रिकेटर रोहित शर्म और महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर को पद्म श्री सम्मान, हॉकी खिलाड़ी सविता पुनिया और पैरा एथलीट प्रवीण कुमार को पद्मश्री, 45 गुमनाम नायकों सहित 113 लोगों को पद्म श्री सम्मान          इफको ने बोर्ड के दो डायरेक्टर राकेश कपूर और बिरिंदर सिंह को दिया 2-2 साल का एक्सटेंशन, भ्रष्टाचार के आरोप में घिरे आईटी डायरेक्टर एके गुप्ता को नहीं मिला एक्सटेंशन         भोपाल में स्थापित होगी MP की पहली सहकारी क्षेत्र की अत्याधुनिक केन्द्रीय राज्य स्तरीय डेयरी परीक्षण प्रयोगशाला, आम उपभोक्ता भी करा सकेंगे दूध एवं दुग्ध उत्पादों की जांच        

Maharashtra: अंतर्राष्ट्रीय सहकारी सोसायटी सम्मेलन में शामिल होंगे CM फडणवीस, MAFCOCS ने दिया आमंत्रण

महाराष्ट्र की सहकारी ऋण समितियां वित्तीय समावेशन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं, जो जमीनी स्तर पर काम करने वाले 2 लाख से अधिक दैनिक संग्रह एजेंटों को रोजगार देती हैं

कोयाटे ने पुष्टि की कि मुख्यमंत्री फडणवीस ने निमंत्रण स्वीकार कर लिया है और सहकारी ऋण आंदोलन के लिए मजबूत समर्थन व्यक्त किया है


Published: 11:00am, 31 Jan 2025

आगामी 8 और 9 फरवरी को महाराष्ट्र के शिरडी में अंतर्राष्ट्रीय सहकारी ऋण सोसायटी सम्मेलन की तैयारियां शुरू हो गई हैं. महाराष्ट्र राज्य सहकारी ऋण सोसायटी महासंघ इस सम्मलेन का आयोजन कर रहा है. MAFCOCS के अध्यक्ष काका कोयाटे स्वयं इस सम्मलेन को सफल बनाने में जुटे हुए हैं.

काका कोयाटे ने बुधवार को महाराष्ट्र के देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की और उन्हें अंतर्राष्ट्रीय सहकारी सोसायटी सम्मेलन में शामिल होने का आमंत्रण दिया. इससे पहले काका कोयाटे ने गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह से भी बातचीत की थी और उन्हें भी शिरडी में होने वाले सम्मलेन में प्रतिभाग करने के लिए आमंत्रित किया था

CM फडणवीस से मुलाक़ात के बाद काका कोयाटे ने कहा कि मुख्यमंत्री ने आमंत्रण को स्वीकार कर लिया और वह सहकारी ऋण आंदोलन को समर्थन देने के लिए सम्मलेन में शामिल होंगे. इस सम्मेलन से सहकारी ऋण समितियों को मजबूत करने और वित्तीय पारिस्थितिकी तंत्र में उनके योगदान को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की उम्मीद है.

अंतर्राष्ट्रीय सहकारी ऋण समिति सम्मेलन का महत्व 2025 को “अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष” के रूप में वैश्विक मान्यता दिए जाने से और अधिक बढ़ गया है, जिसे संयुक्त राष्ट्र (UNO) और अंतर्राष्ट्रीय सहकारी गठबंधन (ICA) दोनों ने ही मान्यता दी है. इस वैश्विक पहल के अनुरूप, महाराष्ट्र भर में 16,000 से अधिक सहकारी ऋण समितियों का प्रतिनिधित्व करने वाली MAFCOCS, शिरडी में सम्मेलन के आयोजन में अग्रणी भूमिका निभा रही है.

इस कार्यक्रम में 16 देशों  छह भारतीय राज्यों और नीति निर्माताओं, सहकारी नेताओं, वित्तीय विशेषज्ञों और सहकारी ऋण आंदोलन के जमीनी स्तर के प्रतिनिधियों सहित 10,000 से अधिक हितधारकों के भाग लेने की उम्मीद है. महाराष्ट्र के राजस्व मंत्री राधाकृष्ण विखे पाटिल ने भी इस आयोजन के मुख्य संरक्षक के रूप में काम करने पर सहमति जताई है.

काका कोयाटे ने कहा कि राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय हितधारकों की उत्साहपूर्ण भागीदारी के साथ, शिरडी में होने वाला अंतर्राष्ट्रीय सहकारी ऋण समिति सम्मेलन वैश्विक सहकारी आंदोलन में एक ऐतिहासिक घटना बनेगा. उन्होंने कहा MAFCOCS प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सहकार से समृद्धि के मिशन के उद्देश्य के साथ अपने कार्य में लगा हुआ है.

YuvaSahakar Desk

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x