देश की एक प्रमुख बहु-राज्य सहकारी संस्था इफको IFFCO) की कलोल (Kalol) इकाई को एक बार पुनः विनिर्माण (Manufacturing) क्षेत्र में सर्वोच्च उत्कृष्ट प्रदर्शन (Highest Outstanding Performance) के लिए प्रतिष्ठित प्लेटिनम पुरस्कार 2024 (Platinum Award 2024) से सम्मानित किया है. इफको (IFFCO Kalol) की कलोल इकाई ने व्यावसायिक स्वास्थ्य और सुरक्षा प्रबंधन में असाधारण उत्कृष्टता का प्रदर्शन किया है, जिसके कारण उसे यह सम्मान दिया गया है.
इफको के एमडी डॉ. यूएस अवस्थी (IFFCO MD Dr. U.S. Awasthi) के ट्वीट में बताया गया है कि यह लगातार दूसरा वर्ष है जब कलोल इकाई को यह प्रतिष्ठित सम्मान मिला है.
बता दें कि व्यावसायिक स्वास्थ्य और सुरक्षा प्रबंधन एक संरचित दृष्टिकोण है, जिसका उद्देश्य कार्यस्थल पर कर्मचारियों के स्वास्थ्य और कल्याण की सुरक्षा करना है. इसमें कार्यस्थल पर चोटों, बीमारियों और दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सक्रिय उपायों को लागू करना शामिल है, साथ ही काम करने की स्थितियों में लगातार सुधार करना भी शामिल है.
भारतीय राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद (NSC) विनिर्माण, निर्माण, एमएसएमई और सेवाओं सहित विभिन्न क्षेत्रों में ओएचएस में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले संगठनों को मान्यता प्रदान करती है. प्लेटिनम पुरस्कार कार्यस्थल पर जोखिम को कम करने तथा सुरक्षा और स्वास्थ्य मानकों में निरंतर सुधार की संस्कृति को बढ़ावा देने में संगठन के अनुकरणीय प्रदर्शन को उजागर करता है.