Trending News

 मारिया कोरिना मचाडो को मिला 2025 का नोबेल पीस प्राइज, वेनेजुएला की प्रमुख विपक्षी नेता हैं मारिया, लोकतांत्रिक अधिकारों को बढ़ावा देने के लिए नोबेल पुरस्कार         तिरुपति में सहकारिता क्षेत्र की मजबूती पर राष्ट्रीय कार्यशाला, पैक्स, डेयरी और मत्स्य सहकारी समितियों के गठन और सुदृढ़ीकरण पर जोर         गाजा में लागू हुआ युद्धविराम, इजरायली कैबिनेट ने ट्रंप के पीस प्लान पर लगाई मुहर, 72 घंटे के अंदर सभी बंधकों को रिहा किया जाएगा         PM मोदी ने ट्रंप और नेतन्याहू से 'गाजा पीस प्लान' पर की बात, नेतन्याहू को बताया मजबूत नेता, कहा- किसी भी रूप में कहीं भी स्वीकार्य नहीं है आतंकवाद         ब्रिटिश प्रधानमंत्री और PM मोदी की बैठक में हुआ ट्रेड समझौता, PM मोदी बोले- दोनों देशों के बीच आसान होगा कारोबार, युवाओं को मिलेगा रोजगार, PM स्टार्मर बोले- भारत में कैंपस खोलेंगी ब्रिटेन की 9 यूनिवर्सिटी         देशभर में कफ-सिरप बनाने वाली कंपनियों की जांच करेगी सरकार, राज्यों से मांगी लिस्ट, 3 सिरप कोल्ड्रिफ, रेस्पिफ्रेश-टीआर और रिलाइफ की बिक्री और प्रोडक्शन पर भी रोक, MP में अब तक 25 बच्चों की मौत       

बगैर नीलामी के चावल खरीद की छूट, सामुदायिक रसोई और एथनॉल उत्पादन के लिए चावल की खरीद का समान मूल्य घोषित

केंद्र सरकार ने राज्यों और इथेनॉल उत्पादकों के लिए खुले बाजार बिक्री योजना के तहत एफसीआई चावल का आरक्षित मूल्य 550 रुपये प्रति क्विंटल घटाकर 2,250 रुपये कर दिया.

Published: 16:14pm, 21 Jan 2025

खुले घरेलू बाजार (OMSS) में सरकार ने चावल (Rice) बेचने की नई नीति की घोषणा की है। इसके तहत राज्य सरकारों को अपनी जरूरतों के लिए बिना नीलामी में हिस्सा लिए चावल की खरीद करने की छूट दे दी गई है। इसके लिए 2250 रुपए प्रति क्विंटल का भाव भी निर्धारित कर दिया गया है। राज्य सरकारें, राज्यों के निगमों और सामुदायिक रसोई के लिए चावल की खरीद कर सकते हैं। यह योजना देश के सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों पर लागू रहेगी।

इसी तरह देश में एथनॉल (Ethanol) उत्पादन को प्रोत्साहित करने के लिए भी चावल की बिक्री का प्रावधान कर दिया गया है। एथनॉल डिस्टलरी को चावल की बिक्री 2250 रुपए प्रति क्विंटल की दर से किया जाएगा। इस भाव पर देश के किसी भी हिस्से की एथनॉल उत्पादक मिलें चावल का स्टॉक उठा सकती हैं।

केंद्र सरकार ने यह फैसला राज्य की योजनाओं को पूरा करने,  खाद्य सुरक्षा को बढ़ावा देने और राष्ट्रीय ऊर्जा रणनीति को पूरा करन के लिए किया है। इससे देश में जहां खाद्य सुरक्षा महफूज होगी वहीं एथनॉल उत्पादन को प्रोत्साहन मिलेगा। केंद्रीय उपभोक्ता मंत्रालय ने सभी राज्यों और हितधारकों से आग्रह किया है कि वे नागरिक कल्याण सुनिश्चित करने के लिए इस संशोधित नीति का आगे बढ़कर फायदा उठा सकती हैं।

YuvaSahakar Desk

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x