प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 18 जनवरी को स्वामित्व योजना (Svamitva Scheme) के तहत 65 लाख से अधिक संपत्ति कार्ड (Property Cards) का वितरण करेंगे. इस योजना का लाभ 10 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों के 230 जिलों के 50,000 से अधिक गांवों के संपत्ति मालिकों (Property Owners) को होगा. PM मोदी (Prime Minister Narendra Modi) वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संपत्ति कार्ड का वितरण करेंगे.
स्वामित्व योजना ( PM Modi Svamitva Scheme) का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों की आर्थिक प्रगति को बढ़ावा देना है. इस योजना के तहत, आधुनिक ड्रोन तकनीक का उपयोग करते हुए ग्रामीण परिवारों को उनकी संपत्तियों के मालिकाना हक का एक संपति कार्ड प्रदान किया जाएगा. इससे संपत्तियों का मुद्रीकरण, बैंक ऋण की सुविधा और संपत्ति से जुड़े विवादों को कम करने में सहायता मिलेगी.
अब तक, 3.17 लाख से अधिक गांवों में ड्रोन सर्वेक्षण पूरा हो चुका है, जिसमें लक्षित क्षेत्रों का 92% हिस्सा कवर किया गया है. लगभग 2.25 करोड़ संपत्ति कार्ड तैयार किए गए हैं, जिनमें से 1.53 लाख गांवों के लिए कार्ड जारी किए जा चुके हैं.
स्वामित्व योजना ने पुडुचेरी, अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह, त्रिपुरा, गोवा, उत्तराखंड और हरियाणा में पूर्ण लक्ष्य प्राप्त कर लिया है. मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ के साथ-साथ कई केन्द्र-शासित प्रदेशों में भी ड्रोन सर्वेक्षण पूरा हो चुका है. पीएम का यह कदम ग्रामीण क्षेत्रों में संपत्ति अधिकारों को सुदृढ़ करने और आर्थिक विकास को तेज करने के लिए एक महत्वपूर्ण प्रयास माना जा रहा है.