Trending News

 PM मोदी को मिला ब्राजील का सर्वोच्च नागरिक सम्मान सम्मान, राष्ट्रपति लूला ने 'ग्रैंड कॉलर ऑफ़ द नेशनल ऑर्डर ऑफ़ द सदर्न क्रॉस' से किया सम्मानित, PM मोदी को मिला 26वां अन्तर्राष्ट्रीय सम्मान         अफ्रीकी देश नामीबिया पहुंचे पीएम मोदी, नामीबिया की संसद को संबोधित करेंगे भारत के प्रधानमंत्री         एक ही सहकारी बोर्ड के लिए परिवार के कई सदस्य नहीं लड़ सकेंगे चुनाव, सहकारी चुनाव प्राधिकरण का बहु-राज्य सहकारी समितियों के चुनाव के लिए बड़ा फैसला         ट्रेड यूनियन और किसान संगठनों का भारत बंद, वोटर वेरिफिकेशन के विरोध में I.N.D.I.A. का बिहार बंद, नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी भी प्रदर्शन में शामिल, वोटर वेरीफिकेशन के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट में 10 जुलाई को सुनवाई         अमरनाथ यात्रा : छह दिन में 1.11 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किए बाबा बर्फानी के दर्शन, जम्मू के से 7,579 श्रद्धालुओं का नया जत्था हुआ रवाना         मौसम: देशभर में पूरी तरह सक्रिय मानसून, दिल्ली-यूपी में आज होगी भारी बारिश, हिमाचल-उत्तराखंड में तबाही का दौर जारी, हिमाचल में फ्लैश फ्लड और भूस्खलन से 80 से ज्यादा लोगों की मौत, पश्चिम भारत में बाढ़ जैसे हालात       

डॉ. वी. नारायणन ने संभाला ISRO प्रमुख का कार्यभार, एस. सोमनाथ की ली जगह

Published: 17:15pm, 14 Jan 2025

डॉ. वी. नारायणन (V Narayanan) ने भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के अध्यक्ष का कार्यभार संभाल लिया है. उन्होंने एस. सोमनाथ (S. Somnath) की जगह ली है. ISRO ने अपने बयान में कहा कि प्रतिष्ठित वैज्ञानिक (शीर्ष ग्रेड) डॉ. वी नारायणन (ISRO Chairman) ने अंतरिक्ष विभाग के सचिव, अंतरिक्ष आयोग के अध्यक्ष और इसरो के अध्यक्ष का पदभार ग्रहण किया.

ISRO का अध्यक्ष बनने से पहले नारायणन ने इसरो के ‘लिक्विड प्रोपल्शन सिस्टम्स सेंटर’ (LPSC) के निदेशक के रूप में कार्य किया, जो प्रक्षेपण यानों और अंतरिक्ष यानों की प्रणोदन प्रणालियों के विकास के लिए जिम्मेदार एक प्रमुख केंद्र है. उन्होंने भारत के महत्वाकांक्षी मानव अंतरिक्ष उड़ान मिशन ‘गगनयान’ कार्यक्रम के लिए राष्ट्रीय स्तर के ह्यूमन रेटेड सर्टिफिकेशन बोर्ड (एचआरसीबी) के अध्यक्ष के रूप में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.

कौन हैं डॉ. वी. नारायणन ?

डॉ. वी. नारायणन देश के जाने-माने वैज्ञानिक और रॉकेट प्रौद्योगिकी के विशेषज्ञ हैं. उन्होंने आईआईटी खड़गपुर से क्रायोजेनिक इंजीनियरिंग में एम.टेक और एयरोस्पेस इंजीनियरिंग में पीएचडी की डिग्री हासिल की है. वह 1984 में ISRO से जुड़े थे और अपने लगभग 40 वर्ष के कार्यकाल में उन्होंने भारत के अंतरिक्ष मिशन में महत्वपूर्ण योगदान दिया है.

डॉ. वी. नारायणन 2018 में LPSC के निदेशक बने. उनकी उपलब्धियों में GSLV Mk III व्हीकल का C25 क्रायोजेनिक प्रोजेक्ट शामिल है, जिसमें उन्होंने प्रोजेक्ट डायरेक्टर की भूमिका निभाई. चंद्रयान-3 की सफलता में डॉ. वी. नारायणन का बड़ा योगदान रहा. उन्होंने क्रायोजेनिक प्रोपल्शन सिस्टम के विकास का नेतृत्व किया, जिसने भारत को इस तकनीक में सक्षम देशों की सूची में शामिल कर दिया. इसी प्रणाली का उपयोग चंद्रयान-2 और एलवीएम3/चंद्रयान-3 के लॉन्च में किया गया. यह प्रणाली भारत को लॉन्च व्हीकल में आत्मनिर्भरता दिलाने में महत्वपूर्ण रही है.

डॉ. वी. नारायणन ने पीएसएलवी सी57/आदित्य एल1 मिशन के लिए, उन्होंने दूसरे और चौथे चरण, नियंत्रण बिजली संयंत्रों और प्रणोदन प्रणाली को तैयार करने की देखरेख की, जिससे अंतरिक्ष यान को एल1 पर हेलो कक्षा में स्थापित करने में मदद मिली. इतना ही नहीं, इस मिशन के कारण भारत सूर्य का सफलतापूर्वक अध्ययन करने वाला चौथा देश बन गया.

ISRO प्रमुख का पदभार ग्रहण करने से पहले नारायणन ने कहा कि इसरो में उनके सहकर्मी हमेशा इस दृष्टिकोण के साथ काम करते हैं कि वे देश और उसके लोगों के कल्याण के लिए काम करें. उन्होंने कहा कि हम सभी मानते हैं कि इसरो और देश व्यक्ति से ऊपर हैं और हम हमेशा अपने देश के लिए काम करते रहेंगे.

Yuvasahkar Desk

यह लेख "Yuvasahakar Desk" द्वारा लिखा गया है

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x