Trending News

 मारिया कोरिना मचाडो को मिला 2025 का नोबेल पीस प्राइज, वेनेजुएला की प्रमुख विपक्षी नेता हैं मारिया, लोकतांत्रिक अधिकारों को बढ़ावा देने के लिए नोबेल पुरस्कार         तिरुपति में सहकारिता क्षेत्र की मजबूती पर राष्ट्रीय कार्यशाला, पैक्स, डेयरी और मत्स्य सहकारी समितियों के गठन और सुदृढ़ीकरण पर जोर         गाजा में लागू हुआ युद्धविराम, इजरायली कैबिनेट ने ट्रंप के पीस प्लान पर लगाई मुहर, 72 घंटे के अंदर सभी बंधकों को रिहा किया जाएगा         PM मोदी ने ट्रंप और नेतन्याहू से 'गाजा पीस प्लान' पर की बात, नेतन्याहू को बताया मजबूत नेता, कहा- किसी भी रूप में कहीं भी स्वीकार्य नहीं है आतंकवाद         ब्रिटिश प्रधानमंत्री और PM मोदी की बैठक में हुआ ट्रेड समझौता, PM मोदी बोले- दोनों देशों के बीच आसान होगा कारोबार, युवाओं को मिलेगा रोजगार, PM स्टार्मर बोले- भारत में कैंपस खोलेंगी ब्रिटेन की 9 यूनिवर्सिटी         देशभर में कफ-सिरप बनाने वाली कंपनियों की जांच करेगी सरकार, राज्यों से मांगी लिस्ट, 3 सिरप कोल्ड्रिफ, रेस्पिफ्रेश-टीआर और रिलाइफ की बिक्री और प्रोडक्शन पर भी रोक, MP में अब तक 25 बच्चों की मौत       

PM Modi ने लांच किया ‘Mission Mausam”, IMD विजन-2047 का दस्तावेज भी जारी

'मिशन मौसम' के तहत देश को मौसम के लिए पहले से तैयार होने और भारत को क्लाइमेट-स्मार्ट बनाने की प्लानिंग है.

Published: 13:41pm, 14 Jan 2025

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने 14 जनवरी को भारतीय मौसम विभाग (India Meteorological Department) के 150वें स्थापना दिवस (Foundation Day) के कार्यक्रम में प्रतिभाग किया. यह कार्यक्रम राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के भारत मंडपम (Bharat Mandapam) में आयोजित किया. यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने मिशन मौसम (Mission Mausam) लॉन्च किया. यह मिशन भारत को मौसम की विभिन्न परिस्थितियों के लिए तैयार रहने और जलवायु के प्रति जागरूक बनाने के लिए डिजाइन किया गया है. इसका उद्देश्य देश को ‘मौसम के प्रति तैयार और जलवायु के प्रति स्मार्ट’ राष्ट्र बनाना है.

PM मोदी (Narendra Modi) ने भारत मंडपम (Bharat Mandapam) में मौसम विभाग (Meteorological Department) के इस कार्यक्रम में मौसम संबंधी अनुकूलता और जलवायु परिवर्तन अनुकूलन के लिए IMD विजन-2047 दस्तावेज भी जारी किया. इसमें मौसम पूर्वानुमान, मौसम प्रबंधन और जलवायु परिवर्तन शमन की योजनाएं शामिल हैं. मॉडर्न वेदर मैनेजमेंट सिस्टम को लागू करने के लिए मददगार होगा. IMD विजन-2047 (IMD Vision-2047) डॉक्युमेंट में मौसम के पूर्वानुमान का प्रोसेस, कृषि, आपदा प्रबंधन और उद्योगों के लिए समाधान और जलवायु परिवर्तन को कम करने की प्लानिंग का ब्लू प्रिंट है.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि IMD ने न केवल करोड़ों भारतीयों की सेवा की है, बल्कि भारत की वैज्ञानिक यात्रा का भी प्रतीक बना है. उन्होंने कहा कि भारत एक क्लाइमेट स्मार्ट राष्ट्र बने, इसके लिए हमने मिशन मौसम भी लांच किया है. मिशन मौसम टिकाऊ भविष्य और भविष्य की तैयारी को लेकर भारत की प्रतिबद्धता का भी प्रतीक है. PM ने कहा कि मौसम संबंधी हमारी प्रगति के चलते हमारी आपदा प्रबंधन क्षमता पहले से और भी बेहतर हुई है, इसका लाभ पूरी दुनिया को मिल रहा है. आज हमारा आकस्मिक बाढ़ मार्गदर्शन सिस्टम नेपाल, भूटान, बांग्लादेश और श्रीलंका को भी सूचनाएं दे रहा है. हमारे पड़ोस में कहीं कोई आपदा आती है, तो भारत सबसे पहले मदद के लिए उपस्थित होता है. मदद करने की वजह से भी आज भारत को लेकर पड़ोसी मुल्कों में भरोसा बढ़ा है.

क्या है मिशन मौसम ?

‘मिशन मौसम’ देश को मौसम के लिए तैयार होने और देश को क्लाइमेट-स्मार्ट बनाने की प्लानिंग है. इसमें वेदर मॉनिटरिंग टेक्नोलॉजी का उपयोग किया जाएगा, जिसमें नेक्स्ट जनरेशन रडार, सैटेलाइट और हाई-पर्फॉर्मिंग सुपर कंप्यूटर शामिल हैं. इससे भारत को क्लाइमेट चेंज के प्रभावों को कम करने और नेचुरल डिजास्टर से बेहतर तरीके से निपटने में मदद मिलेगी.

इस मिशन का लक्ष्य अत्याधुनिक मौसम निगरानी तकनीक और सिस्टम विकसित करके, उच्च-रिज़ॉल्यूशन वायुमंडलीय अवलोकन, अगली पीढ़ी के रडार और उपग्रहों एवं उच्च-प्रदर्शन कंप्यूटरों को कार्यान्वित करते हुए उच्च स्तरीय क्षमता को हासिल करना है. यह मौसम और जलवायु प्रक्रियाओं की समझ को बेहतर बनाने, वायु गुणवत्ता डेटा प्रदान करने पर भी ध्यान केंद्रित करेगा जो लंबे समय में मौसम प्रबंधन और हस्तक्षेप की रणनीति बनाने में सहायता प्रदान करेगा.

YuvaSahakar Desk

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x