Trending News

 मारिया कोरिना मचाडो को मिला 2025 का नोबेल पीस प्राइज, वेनेजुएला की प्रमुख विपक्षी नेता हैं मारिया, लोकतांत्रिक अधिकारों को बढ़ावा देने के लिए नोबेल पुरस्कार         तिरुपति में सहकारिता क्षेत्र की मजबूती पर राष्ट्रीय कार्यशाला, पैक्स, डेयरी और मत्स्य सहकारी समितियों के गठन और सुदृढ़ीकरण पर जोर         गाजा में लागू हुआ युद्धविराम, इजरायली कैबिनेट ने ट्रंप के पीस प्लान पर लगाई मुहर, 72 घंटे के अंदर सभी बंधकों को रिहा किया जाएगा         PM मोदी ने ट्रंप और नेतन्याहू से 'गाजा पीस प्लान' पर की बात, नेतन्याहू को बताया मजबूत नेता, कहा- किसी भी रूप में कहीं भी स्वीकार्य नहीं है आतंकवाद         ब्रिटिश प्रधानमंत्री और PM मोदी की बैठक में हुआ ट्रेड समझौता, PM मोदी बोले- दोनों देशों के बीच आसान होगा कारोबार, युवाओं को मिलेगा रोजगार, PM स्टार्मर बोले- भारत में कैंपस खोलेंगी ब्रिटेन की 9 यूनिवर्सिटी         देशभर में कफ-सिरप बनाने वाली कंपनियों की जांच करेगी सरकार, राज्यों से मांगी लिस्ट, 3 सिरप कोल्ड्रिफ, रेस्पिफ्रेश-टीआर और रिलाइफ की बिक्री और प्रोडक्शन पर भी रोक, MP में अब तक 25 बच्चों की मौत       

PM मोदी ने किया सोनमर्ग टनल का उद्घाटन, कश्मीर और लद्दाख के बीच बेहतर होगी कनेक्टिविटी

Z-Morh टनल के उद्घाटन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी


Published: 17:51pm, 13 Jan 2025

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने सोमवार को कश्मीर के सोनमर्ग में जेड मोड़ सोनमर्ग सुरंग (Z Morh Tunnel) का उद्घाटन किया और इसे राष्ट्र को समर्पित किया। इस दौरान केंद्रीय सड़क, परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari), जम्मू-कश्मीर (Jammu & Kashmir) के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा (Manoj Sinha) और जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) भी मौजूद थे। इस सुरंग (Sonmarg Tunnel) से इस क्षेत्र के आम लोगों और भारतीय सेना (Indian Army) को बड़े स्तर पर फायदा होगा। कश्मीर और लद्दाख (Ladakh) के बीच कनेक्टिविटी बेहतर हो जाएगी। साथ ही लेह (Leh) और कारगिल (Kargil) के लोगों की भी जिंदगी आसान होगी। हिमपात से रास्ते बंद होने की जो परेशानी होती थी, वह अब कम होगी।

इस मौके पर पीएम मोदी (Narendra Modi) ने कहा कि आज मुझे देश को सोनमर्ग सुरंग (Z-Morh Tunnel) सौंपने का मौका मिला है। जम्मू-कश्मीर और लद्दाख की एक और मांग पूरी हुई है। आने वाले समय में यहां रोड और रेल प्रोजेक्ट पूरे होने वाले हैं। कश्मीर वादी अब रेल से भी जुड़ने वाली है। यह जो रेल कश्मीर तक आने लगी है, अस्पताल बन रहे हैं, कॉलेज बन रहे हैं, यही तो नया जम्मू-कश्मीर है। इस सुरंग से सोनमर्ग समेत इस पूरे क्षेत्र में पर्यटन को नए पंख लगने वाले हैं।

कहां स्थित है जेड मोड़ सुरंग?

जेड मोड़ सुरंग परियोजना मध्य कश्मीर के गांदरबल जिले में गगनगीर और सोनमर्ग के बीच बनाई गई है। यह समुद्र तल से 8,650 फुट की ऊंचाई पर स्थित है। सुरंग को दोनों दिशाओं के यातायात के लिए तैयार किया गया है। यह भूस्खलन और हिमस्खलन वाले रास्तों से अलग लेह के रास्ते श्रीनगर और सोनमर्ग के बीच सभी मौसम में कनेक्टिविटी को बढ़ावा देगी।

क्या है फायदा?

जेड मोड़ सुरंग के निर्माण पर 2,717 करोड़ रुपये की लागत आई है। इसकी मदद से श्रीनगर और लद्दाख के बीच साल भर निर्बाध यातायात सुनिश्चित होगा। हिमस्खलन संभावित क्षेत्रों को दरकिनार करते हुए जेड मोड़ सुरंग यात्रियों के लिए एक सुरक्षित मार्ग उपलब्ध कराएगी। इस टनल की मदद से यात्रा के समय में काफी कमी आएगी।

इसकी मदद से जम्मू-कश्मीर में शीतकालीन और धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। इससे क्षेत्र की अर्थव्यवस्था को बढ़ावा तो मिलेगा ही, साथ ही स्थानीय निवासियों के लिए रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे। पहले बर्फबारी के सीजन में इस क्षेत्र में सड़कें बंद हो जाती थीं और केवल 6 महीने तक ही पर्यटन हो पाता था। हालांकि, सुरंग बनने से अब सालभर पर्यटक आयेंगे। इसके साथ ही जरूरी सैन्य साजों-सामान की भी बिना रुकावट आपूर्ति हो पाएगी।

जोजिला सुरंग जिसका निर्माण साल 2028 तक पूरा करने का लक्ष्य है, उसके साथ जेड मोड़ सुरंग कश्मीर घाटी और लद्दाख के बीच की दूरी को 49 किलोमीटर से घटाकर 43 किलोमीटर कर देगी। इस सुरंग में वाहन 30 किलोमीटर प्रतिघंटा की जगह 70 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से दौड़ सकेंगे। इस सुरंग से प्रति घंटे 1,000 वाहन गुजर सकते हैं।

YuvaSahakar Desk

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x