Trending News

 मारिया कोरिना मचाडो को मिला 2025 का नोबेल पीस प्राइज, वेनेजुएला की प्रमुख विपक्षी नेता हैं मारिया, लोकतांत्रिक अधिकारों को बढ़ावा देने के लिए नोबेल पुरस्कार         तिरुपति में सहकारिता क्षेत्र की मजबूती पर राष्ट्रीय कार्यशाला, पैक्स, डेयरी और मत्स्य सहकारी समितियों के गठन और सुदृढ़ीकरण पर जोर         गाजा में लागू हुआ युद्धविराम, इजरायली कैबिनेट ने ट्रंप के पीस प्लान पर लगाई मुहर, 72 घंटे के अंदर सभी बंधकों को रिहा किया जाएगा         PM मोदी ने ट्रंप और नेतन्याहू से 'गाजा पीस प्लान' पर की बात, नेतन्याहू को बताया मजबूत नेता, कहा- किसी भी रूप में कहीं भी स्वीकार्य नहीं है आतंकवाद         ब्रिटिश प्रधानमंत्री और PM मोदी की बैठक में हुआ ट्रेड समझौता, PM मोदी बोले- दोनों देशों के बीच आसान होगा कारोबार, युवाओं को मिलेगा रोजगार, PM स्टार्मर बोले- भारत में कैंपस खोलेंगी ब्रिटेन की 9 यूनिवर्सिटी         देशभर में कफ-सिरप बनाने वाली कंपनियों की जांच करेगी सरकार, राज्यों से मांगी लिस्ट, 3 सिरप कोल्ड्रिफ, रेस्पिफ्रेश-टीआर और रिलाइफ की बिक्री और प्रोडक्शन पर भी रोक, MP में अब तक 25 बच्चों की मौत       

बारिश से दिल्ली और उत्तर भारत में छूटी कंपकपी, कड़ाके की ठंड और घने कोहरे का सितम रहेगा जारी

दिल्ली एनसीआर में कड़ाके की ठंड और कोहरे का सितम जारी है। मौसम विज्ञान विभाग की तरफ से बुधवार तक के लिए कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही बताया गया है कि पहाड़ों से आने वाली बर्फीली हवाएं ठिठुरन बढ़ाएंगी।

Published: 11:41am, 13 Jan 2025

शनिवार और रविवार को दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तर भारत के कई इलाकों में हुई बारिश ने गलन और बढ़ा दी। इससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग ने नए पश्चिमी विक्षोभ के कारण आगे भी बारिश होने की संभावना जताई है। साथ ही, पहाड़ी राज्यों में भारी बर्फबारी की चेतावनी जारी की है। इससे आगे भी कड़ाके की ठंड जारी रहने की संभावना है।

मौसम विभाग ने देश की राजधानी दिल्ली में बुधवार तक घने कोहरे और कम दृश्यता को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है। इस कारण यातायात और उड़ान सेवाएं प्रभावित होने की आशंका है। मौसम विभाग की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, रविवार को अधिकतम तापमान 17.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 2.6 डिग्री कम है, जबकि न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया, जो सामान्य से 1.6 डिग्री अधिक है।

मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, नए पश्चिमी विक्षोभ के कारण उत्तर भारत में भारी बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है। इसके साथ उत्तर पश्चिम भारत में आगामी तीन दिनों तक घना कोहरे रहने की संभावना जताई गई है। हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी बर्फबारी से यातायात प्रभावित होने की संभावना है।

मौसम के इस रुख से तीर्थयात्रियों को भी भारी परेशानियों से जूझना पड़ रहा है। धार्मिक स्थलों जैसे बद्रीनाथ और हेमकुंड साहिब में बढ़ती ठंड से यात्रियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग ने जन साधारण को आने वाले दिनों में घने कोहरे और ठंड से बचने की सलाह दी है।

YuvaSahakar Desk

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x