Trending News

 मारिया कोरिना मचाडो को मिला 2025 का नोबेल पीस प्राइज, वेनेजुएला की प्रमुख विपक्षी नेता हैं मारिया, लोकतांत्रिक अधिकारों को बढ़ावा देने के लिए नोबेल पुरस्कार         तिरुपति में सहकारिता क्षेत्र की मजबूती पर राष्ट्रीय कार्यशाला, पैक्स, डेयरी और मत्स्य सहकारी समितियों के गठन और सुदृढ़ीकरण पर जोर         गाजा में लागू हुआ युद्धविराम, इजरायली कैबिनेट ने ट्रंप के पीस प्लान पर लगाई मुहर, 72 घंटे के अंदर सभी बंधकों को रिहा किया जाएगा         PM मोदी ने ट्रंप और नेतन्याहू से 'गाजा पीस प्लान' पर की बात, नेतन्याहू को बताया मजबूत नेता, कहा- किसी भी रूप में कहीं भी स्वीकार्य नहीं है आतंकवाद         ब्रिटिश प्रधानमंत्री और PM मोदी की बैठक में हुआ ट्रेड समझौता, PM मोदी बोले- दोनों देशों के बीच आसान होगा कारोबार, युवाओं को मिलेगा रोजगार, PM स्टार्मर बोले- भारत में कैंपस खोलेंगी ब्रिटेन की 9 यूनिवर्सिटी         देशभर में कफ-सिरप बनाने वाली कंपनियों की जांच करेगी सरकार, राज्यों से मांगी लिस्ट, 3 सिरप कोल्ड्रिफ, रेस्पिफ्रेश-टीआर और रिलाइफ की बिक्री और प्रोडक्शन पर भी रोक, MP में अब तक 25 बच्चों की मौत       

Weather Report: घने कोहरे में लिपटा Delhi-NCR, शून्य दृश्यता से दर्जनों फ्लाइट एवं ट्रेन लेट, जनवरी में पहली बार पारा 5 डिग्री से नीचे पहुंचा

तापमान में गिरावट के साथ-साथ घने कोहरे की वजह से सुबह के समय दृश्यता शून्य हो गई जिस कारण यातायात प्रभावित हुआ। दृश्यता शून्य होने के कारण दिल्ली हवाई अड्डे पर 100 विमानों पर इसका असर पड़ा।

Published: 11:45am, 10 Jan 2025

शुक्रवार सुबह दिल्ली-एनसीआर वाले जब सो कर जगे तो घने कोहरे की वजह से बाहर कुछ दिखाई नहीं दे रहा था। सर्दी के इस मौसम में पहली बार इतना घना कोहरा देखने को मिला। शून्य दृश्यता की वजह से दर्जनों फ्लाइट एवं ट्रेन लेट चल रही है। मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर में सर्दी का प्रकोप अपने चरम पर जा पहुंचा है। जनवरी में पहली बार न्यूनतम पारा 5 डिग्री से नीचे जा पहुंचा है।

मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, गुरुवार को दिल्ली के मानक वेधशाला सफदरजंग में न्यूनतम तापमान 4.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था, जो सामान्य से 2.1 डिग्री कम रहा। इससे पहले मौसम विभाग ने 16 दिसंबर को न्यूनतम तापमान 4.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया था। शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 6 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है। मौसम विभाग ने अगले दो दिन तक मध्यम कोहरा छाए रहने की संभावना जताई है। साथ ही, यूपी, हिमाचल, पंजाब सहित कई राज्यों में बारिश का अलर्ट भी जारी किया है।

तापमान में गिरावट के साथ-साथ घने कोहरे की वजह से सुबह के समय दृश्यता शून्य हो गई जिस कारण यातायात प्रभावित हुआ। दृश्यता शून्य होने के कारण दिल्ली हवाई अड्डे पर 100 विमानों पर इसका असर पड़ा। साथ ही दिल्ली आने और यहां से जाने वाली दर्जनों ट्रेनें देरी से चल रही हैं।

पिछले दो-तीन दिन से दिल्ली-एनसीआर में अच्छी धूप खिली थी जिससे लोगों को ठंड से थोड़ी राहत मिली थी लेकिन शुक्रवार को फिर से ठंड का प्रकोप बढ़ गया। मौसम विभाग ने ठंड, कोहरे और गलन भरी हवाओं से बचने के लिए विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी है।

YuvaSahakar Desk

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x