अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 (International Year of Cooperatives 2025) के मौके पर केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री (Ministry of Cooperation) मुरलीधर मोहोल (Murlidhar Mohol) ने मुबई में महाराष्ट्र राज्य सहकारी (MSC) बैंक की नई पहलों का उद्घाटन किया। इस दौरान मोहोल ने MPC बैंक का नया लोगो लॉन्च किया। साथ ही सहकार गैलरी का उद्घाटन भी किया, जो महाराष्ट्र (Maharashtra) के सहकारी आंदोलन के इतिहास और योगदान का प्रदर्शन करती है। इस मौके पर थीम झंडा और आधिकारिक थीम गीत भी लॉन्च किया गया। इस मौके पर मोहोल ने सहकारिता जगत में हो रहे सकारात्मक परिवर्तनों पर चर्चा की।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुरलीधर मोहोल (Union Minister Murlidhar Mohol) ने कहा कि केंद्रीय सहकारिता मंत्रालय (Ministry of Cooperation) ने जन उद्धार के लिए कई राष्ट्रीय पहलें शुरू की है। इनमें प्राथमिक कृषि ऋण समिति (PACS) को सशक्त बनाना, अनाज भंडारण और राष्ट्रीय सहकारी जैविक लिमिटेड (NCOL), नेशनल कोऑपरेटिव एक्सपोर्ट्स लिमिटेड (NCEL) और भारतीय बीज सहकारी समिति लिमिटेड (BBSSL) जैसे राष्ट्रीय स्तर के सहकारी संगठनों की स्थापना मुख्य है।
इस कार्यक्रम में आगामी योजनाओं पर भी चर्चा की गई। इन योजनाओं में सहकारी विश्वविद्यालय (University of Cooperative) की स्थापना, राष्ट्रीय सहकारी नीति (National Cooperative Policy) का विकास और अंतर-मंत्रालय समिति का गठन शामिल हैं। साथ ही मोहोल ने PACS के सशक्तिकरण और उनके कंप्यूटराइजेशन के प्रयासों को भी रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि इन प्रयासों से राज्य सहकारी बैंक को मजबूती मिलेगी।
इस कार्यक्रम में महाराष्ट्र के सहकारिता मंत्री बालासाहेब पाटिल, सहकार भारती के अध्यक्ष उदय जोशी सहित कई अन्य गणमान्य लोगों ने शिरकत की। इसके अतिरिक्त समारोह में महाराष्ट्र के जिला सहकारी बैंकों के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक, शहरी सहकारी बैंकों और क्रेडिट सोसायटी के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।