Trending News

 मारिया कोरिना मचाडो को मिला 2025 का नोबेल पीस प्राइज, वेनेजुएला की प्रमुख विपक्षी नेता हैं मारिया, लोकतांत्रिक अधिकारों को बढ़ावा देने के लिए नोबेल पुरस्कार         तिरुपति में सहकारिता क्षेत्र की मजबूती पर राष्ट्रीय कार्यशाला, पैक्स, डेयरी और मत्स्य सहकारी समितियों के गठन और सुदृढ़ीकरण पर जोर         गाजा में लागू हुआ युद्धविराम, इजरायली कैबिनेट ने ट्रंप के पीस प्लान पर लगाई मुहर, 72 घंटे के अंदर सभी बंधकों को रिहा किया जाएगा         PM मोदी ने ट्रंप और नेतन्याहू से 'गाजा पीस प्लान' पर की बात, नेतन्याहू को बताया मजबूत नेता, कहा- किसी भी रूप में कहीं भी स्वीकार्य नहीं है आतंकवाद         ब्रिटिश प्रधानमंत्री और PM मोदी की बैठक में हुआ ट्रेड समझौता, PM मोदी बोले- दोनों देशों के बीच आसान होगा कारोबार, युवाओं को मिलेगा रोजगार, PM स्टार्मर बोले- भारत में कैंपस खोलेंगी ब्रिटेन की 9 यूनिवर्सिटी         देशभर में कफ-सिरप बनाने वाली कंपनियों की जांच करेगी सरकार, राज्यों से मांगी लिस्ट, 3 सिरप कोल्ड्रिफ, रेस्पिफ्रेश-टीआर और रिलाइफ की बिक्री और प्रोडक्शन पर भी रोक, MP में अब तक 25 बच्चों की मौत       

यूपीकॉन योजना से यूपी के युवाओं को लग रहे पंख

UPICON योजना न केवल युवाओं को उनके व्यवसायिक सपनों को साकार करने में मदद कर रही है, बल्कि राज्य के छोटे व्यवसायों और उद्यमशीलता को भी बढ़ावा दे रही है

Published: 12:31pm, 08 Jan 2025

उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री युवा विकास योजना के माध्यम से राज्य के युवाओं को आत्म निर्भर बनाने और आर्थिक विकास को ऊंचाइयों देने की दिशा में अहम प्रयास किए जा रहे हैं। इस पहल के तहत उत्तर प्रदेश इंडस्ट्रियल कंसल्टेंट लिमिटेड (यूपीकॉन) महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। इस योजना अपने उद्यम शुरू करने का सपना साकार कर रहे हैं, इसके साथ ही राज्य के छोटे व्यवसायों और उद्यमशीलता को भी बढ़ावा मिल रहा है।

यूपीकॉन योजना के तहत मंडल स्तर पर 17 अनुभवी चार्टर्ड अकाउंटेंट और वित्तीय विशेषज्ञों को नियुक्त किया जा रहा है, जिसमें से 15 मंडल में ये विशेषज्ञ उद्यमितयों को उनके व्यवसाय के हर चरण में मार्गदर्शन प्रदान करेगें। ये विशेषज्ञ न केवल व्यवहार्यता अध्ययन और बाजार विश्लेषण करते हैं, बल्कि विस्तृत परियोजना रिपोर्ट भी तैयार करते हैं, जो उद्यमियों के लिए सफलता का स्पष्ट खाका प्रदान करती है।

उद्यमियों को मिल रही वित्तीय मदद और मार्गदर्शन

योजना के तहत, UPICON प्रमुख बैंकों के साथ समन्वय स्थापित कर लाभार्थियों को वित्तीय सहायता प्रदान कर रहा है। इसके तहत प्रदेश के प्रत्येक जिले में रिटायर्ड बैंकर्स की तैनाती की जा रही है, जो वित्तीय सहायता के लिए लाभार्थी और बैंक के बीच समन्यवय स्थापित कर नए उद्यमियों की सहायता करेंगे। अभी तक 50 जिलों में बैंकर्स की तैनाती कर दी गई है। छोटे व्यवसायों और स्टार्टअप्स के लिए यह योजना एक मजबूत आधारशिला की तरह काम कर रही है।

युवा उद्यमियों को उनकी परियोजनाओं के लिए वित्तीय सहायता के साथ-साथ व्यवहारिक और तकनीकी मदद भी दी जा रही है। इसके लिए इन बैंकर्स के पास 300 से अधिक प्रोजेक्ट की प्रोफाइल तैयार है, आगे इसे बढ़ाकर 1000 प्रोजेक्ट प्रोफाइल तैयार करना है। प्रदेश के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (MSME) प्रोत्साहन विभाग के प्रमुख सचिव एवं UPICON के चेयरमैन आलोक कुमार ने योजना के तहत ई-कॉमर्स, हरित प्रौद्योगिकी, और डिजिटल सेवाओं जैसे नए और उभरते क्षेत्रों में नए युग के लघु व्यवसाय के लिए प्रोजेक्ट प्रोफाइल तैयार करने पर जोर दिया है। इन नवाचार आधारित परियोजनाओं का उद्देश्य युवाओं को तेजी से बढ़ते उद्योगों में अवसरों का लाभ उठाने के लिए तैयार करना है।

ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में मिल रहा एक समान लाभ

CM YUVA योजना न केवल शहरी क्षेत्रों, बल्कि ग्रामीण इलाकों में भी युवाओं के लिए उम्मीद की किरण बनकर उभरी है। छोटे व्यवसायों को प्रोत्साहन देकर रोजगार के अवसर बढ़ाए जा रहे हैं। इससे राज्य के युवाओं में आत्मनिर्भरता की भावना को प्रबल किया जा रहा है। UPICON के प्रयासों ने उद्यमिता को एक नई दिशा दी है। यह संस्था खुद को एक उत्प्रेरक के रूप में स्थापित कर रही है, जो युवाओं को नवाचार और सशक्तिकरण के साथ उनके व्यवसाय को विकसित करने में मदद करती है। मुख्यमंत्री युवा उद्यमिता विकास योजना के माध्यम से राज्य में रोजगार के अवसरों में बढ़ोतरी हो रही है। यही नहीं इसमें डिजिटल ट्रांजेक्शन करने वालों को भी लाभ मिल रहा है। नए व युवा उद्यमी https://msme.up.gov.in पर विजिट कर इसका लाभ उठा सकते हैं।

YuvaSahakar Desk

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x