मौसम का तेवर लगातार बिगड़ रहा है, जिससे देश का उत्तरी व पश्चिमी क्षेत्र कड़ाके ठंड और घने कोहरे से ढका हुआ है। पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम के और खराब होने का अंदेशा है। घना कोहरा और बर्फीली हवाओं का प्रकोप जारी है। आने वाले दिनों में भी शीत लहर चलने की संभावना बनी हुई है जिससे लोगों की कंपकंपी छूटेगी। भारतीय मौसम विभाग ने अगले कई दिनों तक घना कोहरा छाए रहने की संभावना जताई है।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ से सोमवार को देश का उत्तरी हिस्सा (जम्मू और कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़) भी प्रभावित होगा। पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में हल्की से मध्यम बर्फवारी व मैदानी इलाकों में हल्की बारिश का आसार है। मौसम विभाग के मुताबिक अधिकतम तापमान 18 डिग्री व नयूनतम 11 डिग्री रहने की संभावना है, जिससे दिन में भी ठंड का एहसास होता रहेगा।
रविवार की सुबह दिल्ली के पालम में सुबह 4 बजें से अगले तीन घंटो के मध्य दृश्यता का स्तर लगभग शून्य रहा। जिसके कारण वाहन चालकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। मौसम विभाग ने दिल्ली में न्यूनतम तापमान 9.4 डिग्री दर्ज किया, जो कि सामान्य से 3 डिग्री ज्यादा है। घने कोहरे के चलते 130 विमानों ने देरी से उड़ान भरी।
घने कोहरे की वजह से ट्रेनों की आवाजाही भी प्रभावित हुई है, जिससे पांच दर्जन से अधिक ट्रेनें अपने गंतव्य पर देरी से पहुंची।
मौसम के मिजाज से दिल्ली की वायु गुणवत्ता में हल्का सुधार भी देखने को मिला। इसके चलते ग्रेप 3 की सभी पाबंदियों को हटाया गया। ग्रेप 3 के कारण निजी निर्माण व ध्वस्तीकरण के कार्यों पर रोक लगाई गयी थी, जो कि अब हटा दी जाएगी। ग्रेप समिति की बैठक ने वायु गुणवत्ता सूचकांक 350 से नीचे आ जाने की वजह से सभी पाबंदियां हटा ली गई हैं।