Trending News

 देशभर में 77वें गणतंत्र दिवस की धूम, दुनिया देख रही भारत की सैन्य, सांस्कृतिक, आर्थिक और सामाजिक शक्ति की झलक, देशभक्ति के तरानों से गूंज रही हिंदुस्तान की गलियां         वर्ष 2026 के पद्म पुरस्कारों की घोषणा, 5 पद्म विभूषण, 13 पद्म भूषण और 113 पद्म श्री पुरस्कारों की घोषणा, 19 महिलाएं और 16 लोगों को मरणोपरांत पद्म सम्मान         दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र, वीएस अच्युतानंद, पी. नारायणन, एन. राजम और केटी थॉमस को पद्म विभूषण, अल्का याग्निक, शिबू सोरेन, उदय कोटक और विजय अमृतराज सहित 13 लोगों को पद्म भूषण सम्मान         दिग्गज क्रिकेटर रोहित शर्म और महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर को पद्म श्री सम्मान, हॉकी खिलाड़ी सविता पुनिया और पैरा एथलीट प्रवीण कुमार को पद्मश्री, 45 गुमनाम नायकों सहित 113 लोगों को पद्म श्री सम्मान          इफको ने बोर्ड के दो डायरेक्टर राकेश कपूर और बिरिंदर सिंह को दिया 2-2 साल का एक्सटेंशन, भ्रष्टाचार के आरोप में घिरे आईटी डायरेक्टर एके गुप्ता को नहीं मिला एक्सटेंशन         भोपाल में स्थापित होगी MP की पहली सहकारी क्षेत्र की अत्याधुनिक केन्द्रीय राज्य स्तरीय डेयरी परीक्षण प्रयोगशाला, आम उपभोक्ता भी करा सकेंगे दूध एवं दुग्ध उत्पादों की जांच        

भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (IARI) के निदेशक बने डॉ. सीएच श्रीनिवास राव

डॉ. राव की नियुक्ति ऐसे समय में हुई है जब भारतीय कृषि जलवायु परिवर्तन, मृदा उर्वरता में गिरावट और सतत कृषि संवर्धन जैसी चुनौतियों का सामना कर रही है.

Published: 10:30am, 31 Dec 2024

केंद्र सरकार ने प्रसिद्ध वैज्ञानिक डॉ. सीएच श्रीनिवास राव को भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (IARI) को नया निदेशक नियुक्त किया है. डॉ. श्रीनिवास ने अपना पदभार भी ग्रहण कर लिया है. इसी के साथ IARI को पूर्णकालिक निदेशक भी मिल गया है. डॉ. राव को मृदा विज्ञान, प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन और सतत कृषि पद्धतियों में व्यापक अनुभव है.

IARI का निदेशक नियुक्त किए जाने से पहले डॉ. राव हैदराबाद स्थित आईसीएआर-राष्ट्रीय कृषि अनुसंधान प्रबंधन अकादमी (NAARM) और केंद्रीय शुष्क भूमि कृषि अनुसंधान संस्थान (CRIDA) के निदेशक रह चुके हैं. इन संस्थानों में उन्होंने उन्नत अनुसंधान, क्षमता निर्माण और कृषि विकास के लिए नीतियों के निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान दिया है. कृषि विज्ञान के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए उन्हें कई प्रतिष्ठित पुरस्कार और सम्मान प्राप्त हुए हैं.

केंद्र सरकार ने डॉ. राव को IARI का निदेशक तब नियुक्त किया है जब भारतीय कृषि जलवायु परिवर्तन, मृदा उर्वरता में गिरावट और सतत कृषि संवर्धन जैसी चुनौतियों का सामना कर रही है. IARI के नए निदेशक के रूप में डॉ. राव से अनुसंधान को सशक्त बनाने, फसल सुधार में नवाचार को बढ़ावा देने और कृषि उत्पादकता में सुधार कर देश के खाद्य और पोषण सुरक्षा को सुनिश्चित करने की उम्मीद है.

YuvaSahakar Desk

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x