Trending News

 देशभर में 77वें गणतंत्र दिवस की धूम, दुनिया देख रही भारत की सैन्य, सांस्कृतिक, आर्थिक और सामाजिक शक्ति की झलक, देशभक्ति के तरानों से गूंज रही हिंदुस्तान की गलियां         वर्ष 2026 के पद्म पुरस्कारों की घोषणा, 5 पद्म विभूषण, 13 पद्म भूषण और 113 पद्म श्री पुरस्कारों की घोषणा, 19 महिलाएं और 16 लोगों को मरणोपरांत पद्म सम्मान         दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र, वीएस अच्युतानंद, पी. नारायणन, एन. राजम और केटी थॉमस को पद्म विभूषण, अल्का याग्निक, शिबू सोरेन, उदय कोटक और विजय अमृतराज सहित 13 लोगों को पद्म भूषण सम्मान         दिग्गज क्रिकेटर रोहित शर्म और महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर को पद्म श्री सम्मान, हॉकी खिलाड़ी सविता पुनिया और पैरा एथलीट प्रवीण कुमार को पद्मश्री, 45 गुमनाम नायकों सहित 113 लोगों को पद्म श्री सम्मान          इफको ने बोर्ड के दो डायरेक्टर राकेश कपूर और बिरिंदर सिंह को दिया 2-2 साल का एक्सटेंशन, भ्रष्टाचार के आरोप में घिरे आईटी डायरेक्टर एके गुप्ता को नहीं मिला एक्सटेंशन         भोपाल में स्थापित होगी MP की पहली सहकारी क्षेत्र की अत्याधुनिक केन्द्रीय राज्य स्तरीय डेयरी परीक्षण प्रयोगशाला, आम उपभोक्ता भी करा सकेंगे दूध एवं दुग्ध उत्पादों की जांच        

अमित शाह ने की भारतीय बीज सहकारी समिति लिमिटेड की समीक्षा, 20 हजार और सहकारी समितियों को जोड़ने के निर्देश

सहकारी संस्था भारतीय बीज सहकारी समिति ने परिचालन शुरू करने के बाद से अब तक 41.5 करोड़ रुपये मूल्य के 41,773 क्विंटल बीज बेचे हैं। इसमें मुख्य रूप से गेहूं, मूंगफली, जई और बरसीम फसलों के बीज शामिल हैं।

Published: 16:04pm, 28 Dec 2024

केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने नई दिल्ली में भारतीय बीज सहकारी समिति लिमिटेड (BBSSL) की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में केंद्रीय सहकारिता राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर समेत अन्य अधिकारी भी शामिल हुए। अमित शाह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “सहकार से समृद्धि” विजन के तहत BBSSL की महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित किया।

अमित शाह ने कहा कि बीबीएसएसएल को बीज उत्पादन में पानी और कीटनाशकों के उपयोग को कम करने और पारंपरिक बीजों के संरक्षण पर ध्यान देना चाहिए। साथ ही, इफको और कृभको जैसी संस्थाओं को बीजों के पोषण स्तर का गहराई से मूल्यांकन करने और अपनी प्रयोगशालाओं को अत्याधुनिक बनाने का सुझाव दिया।

शाह ने सहकारी संस्थाओं को किसानों को प्रमाणित बीजों से खेती करने के लिए प्रोत्साहित करने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि BBSSL को सरकारी विश्वविद्यालयों और प्रयोगशालाओं के वैज्ञानिक संसाधनों का इस्तेमाल करना चाहिए। इसके अलावा, बीज उत्पादन और शोध के लिए 10 साल का रोडमैप तैयार करने की सलाह दी।

शाह ने बताया कि देश भर के 34 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 20,000 से अधिक विभिन्न सहकारी समितियां बीबीएसएसएल की शेयरधारक हैं । उन्होंने कहा कि बीबीएसएसएल को बीज उत्पादन, अनुसंधान और संवर्धन की दिशा में काम कर रहे सभी सरकारी विश्वविद्यालयों के वैज्ञानिकों और प्रयोगशालाओं का उपयोग करना चाहिए। केंद्रीय सहकारिता मंत्री ने बीज उत्पादन बढ़ाने से संबंधित लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए 10 वर्षीय रोडमैप तैयार करने और इसकी नियमित समीक्षा करने पर जोर दिया।

बैठक में जानकारी दी गई कि रबी 2024 के दौरान, बीबीएसएसएल छह राज्यों में 5,596 हेक्टेयर क्षेत्र में आधारभूत और प्रमाणित बीजों का उत्पादन कर रहा है। इस कार्यक्रम के तहत 8 फसलों की 49 किस्मों से 1,64,804 क्विंटल बीजों का उत्पादन होने का अनुमान है। बीबीएसएसएल ने वर्ष 2032-33 तक कुल 18,000 करोड़ रुपये का कारोबार हासिल करने का महत्वाकांक्षी लक्ष्य रखा है।अब तक BBSSL ने 41.50 करोड़ रुपये मूल्य के 41,773 क्विंटल बीज बेचे हैं। यह कदम किसानों को बेहतर बीज उपलब्ध कराने और खेती को उन्नत बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है।

YuvaSahakar Desk

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x