Trending News

 मारिया कोरिना मचाडो को मिला 2025 का नोबेल पीस प्राइज, वेनेजुएला की प्रमुख विपक्षी नेता हैं मारिया, लोकतांत्रिक अधिकारों को बढ़ावा देने के लिए नोबेल पुरस्कार         तिरुपति में सहकारिता क्षेत्र की मजबूती पर राष्ट्रीय कार्यशाला, पैक्स, डेयरी और मत्स्य सहकारी समितियों के गठन और सुदृढ़ीकरण पर जोर         गाजा में लागू हुआ युद्धविराम, इजरायली कैबिनेट ने ट्रंप के पीस प्लान पर लगाई मुहर, 72 घंटे के अंदर सभी बंधकों को रिहा किया जाएगा         PM मोदी ने ट्रंप और नेतन्याहू से 'गाजा पीस प्लान' पर की बात, नेतन्याहू को बताया मजबूत नेता, कहा- किसी भी रूप में कहीं भी स्वीकार्य नहीं है आतंकवाद         ब्रिटिश प्रधानमंत्री और PM मोदी की बैठक में हुआ ट्रेड समझौता, PM मोदी बोले- दोनों देशों के बीच आसान होगा कारोबार, युवाओं को मिलेगा रोजगार, PM स्टार्मर बोले- भारत में कैंपस खोलेंगी ब्रिटेन की 9 यूनिवर्सिटी         देशभर में कफ-सिरप बनाने वाली कंपनियों की जांच करेगी सरकार, राज्यों से मांगी लिस्ट, 3 सिरप कोल्ड्रिफ, रेस्पिफ्रेश-टीआर और रिलाइफ की बिक्री और प्रोडक्शन पर भी रोक, MP में अब तक 25 बच्चों की मौत       

भारत को दुनिया का फ़ूड बास्केट बनाना हमारी सरकार का लक्ष्य- शिवराज सिंह चौहान

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सरकार कृषि क्षेत्र को मजबूत करने और किसानों की आय बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि हमें ऐसी नीतियां बनानी चाहिए जो आयात पर निर्भरता कम करें और किसानों को अधिक लाभ प्रदान करें.

Published: 14:06pm, 27 Dec 2024

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार का लक्ष्य देश को दुनिया का फ़ूड बास्केट बनाना है. उन्होंने कहा कि भारत सरकार भारत को विश्व की फूड बास्केट बनाने की दिशा में कोई कमी नहीं छोड़ रही है. पुणे के गोखले राजनीति एवं अर्थशास्त्र संस्थान के प्लेटिनम जुबली सम्मेलन को संबोधित करते हुए चौहान ने कहा कि देश की जीडीपी में कृषि क्षेत्र का योगदान 18 प्रतिशत रहा है. खासकर कोविड के समय सारी दुनिया को यह पता चल चुका है कि भारत का कृषि क्षेत्र अन्य देशों से मजबूत है. इस क्षेत्र को और मजबूत बनाने के लिए केंद्र सरकार प्रयासरत है.

शिवराज सिंह चौहान चौहान ने कहा कि कृषि क्षेत्र से जुड़े शोध सिर्फ लैब तक सीमित नहीं रहने चाहिए, बल्कि किसानों तक पहुंचने चाहिए. उन्होंने कहा कि किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए कृषि वैज्ञानिक और किसान मिलकर काम करें. सरकार इस दिशा में कई योजनाओं पर काम कर रही है ताकि किसानों को आधुनिक तकनीक और नए समाधान उपलब्ध कराए जा सकें.

इसके साथ ही कृषि मंत्री ने प्राकृतिक खेती को समय की मांग बताया और कीटनाशकों के अनियंत्रित प्रयोग को रोकने की अपील की. उन्होंने कहा कि प्राकृतिक खेती न केवल पर्यावरण के लिए लाभकारी है बल्कि उत्पादन में भी वेल्यू एडिशन करती है. उन्होंने यह भी बताया कि किसानों की भंडारण क्षमता बढ़ाने के लिए सरकार लगातार कार्य कर रही है.

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि केंद्र सरकार ने किसानों की सहायता के लिए डीडी किसान चैनल पर एक विशेष कार्यक्रम आधुनिक कृषि चौपाल शुरू किया. यह एक ऐसा मंच है जिसमें किसान, शोधकर्ता और वैज्ञानिक बैठकर कृषि क्षेत्र की समस्याओं व नये अवसरों पर अपनी विचारों का आदान प्रदान करेंगे.

कृषि मंत्री ने कहा कि कृषि क्षेत्र से जुड़ी जानकारियां केवल अंग्रेजी तक सीमित न रहें, बल्कि भारत की विभिन्न भाषाओं में भी प्रकाशित हों. इससे लैब टू लैंड की दूरी को कम करने में मदद मिलेगी. चौहान ने कहा कि किसानों के उत्पादों को दूर-दराज के बाजारों तक पहुंचाने के लिए राज्य और केंद्र सरकार मिलकर नई योजना पर काम कर रही हैं. इससे किसानों को अपने उत्पादों का सही मूल्य मिलेगा और उनकी आय में वृद्धि होगी.

YuvaSahakar Desk

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x